MP: कोर्ट पहुंचीं पूर्व CM अर्जुन सिंह की पत्नी, बेटे पर लगाए ये आरोप...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh411064

MP: कोर्ट पहुंचीं पूर्व CM अर्जुन सिंह की पत्नी, बेटे पर लगाए ये आरोप...

मेरे बेटे अजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी के उन्हीं उसूलों को ताक में रखकर मुझे मेरे घर से बेदखल कर दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज सिंह

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की 84 वर्षीय पत्नी सरोज सिंह ने अपने बेटों अजय सिंह और अभिमन्यु सिंह पर घरेलू हिंसा करने, घर से बेदखल करने और भरण-पोषण नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बेटों के खिलाफ घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की अर्जी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को दी है. मध्यप्रदेश में नरसिंहाराव सरकार में मंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय अर्जुन सिंह के परिवार में आपसी खींचतान की खबर तो पहले से ही आती रही हैं. ऐसे में सरोज सिंह द्वारा अपने बेटों पर लगाए इल्जामों से साफ है कि अर्जुन सिंह के परिवार में आपसी विवाद आज भी कायम है. 

  1. पूर्व CM अर्जुन सिंह की पत्नी हैं सरोज सिंह
  2. विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं अजय सिंह
  3. पूर्व CM अर्जुन सिंह के छोटे बेटे हैं अजय सिंह

अजय  सिंह विधानसभा में विपक्ष के नेता
बता दें अर्जुन सिंह और सरोज सिंह के बेटे अजय सिंह विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. 80 साल की सरोज कुमारी मंगलवार दोपहर 12 बजे एनआरआई उद्योगपति सैम वर्मा और बेटी वीणा सिंह के साथ कोर्ट पहुंचीं. सरोज सिंह अपने दोनों बेटे से अलग नोएडा में रह रही हैं. उन्होंने अपनी अर्जी में कहा, 'मेरे बेटों अजय सिंह (राहुल भैया) और अभिमन्यु सिंह ने घरेलू हिंसा कर मुझे मेरे ही घर से बेदखल कर दिया है. उन्होंने मेरा भरण-पोषण करने से भी इनकार कर दिया है. इस वजह से मुझे मजबूरी में अदालत की शरण लेनी पड़ी है.'

अजय सिंह पर कांग्रेस के उसूलों के खिलाफ जाने का आरोप
सरोज कुमारी में अर्जी में लिखा, 'मेरे पति स्वर्गीय अर्जुन सिंह ने जीवनभर कांग्रेस पार्टी में रहकर उसके उन उसूलों पर काम किया. जिनसे महिला संरक्षण और असहाय व्यक्तियों को सहयोग मिलने के लिए भी काम किया, लेकिन मेरे बेटे अजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी के उन्हीं उसूलों को ताक में रखकर मुझे मेरे घर से बेदखल कर दिया. मुझे इस अवस्था और इस उम्र में अपना घर छोड़कर अलग-अलग जगहों पर रहना पड़ रहा है. यह कृत्य कांग्रेस पार्टी के उसूलों के खिलाफ है. यह प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी का नेता और सर्वसंपन्न होने के बावजूद मेरे बेटे के चरित्र को परिभाषित करता है.'

कोर्ट घर में जाने में मदद करे
अर्जुन सिंह की पत्नी ने अपनी अर्जी में कहा ''मैं चाहती हूं कि अदालत मुझे मेरे निवास में रहने में मदद करे और अजय सिंह उर्फ राहुल भैया को वहां से अलग करने का आदेश दे. मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और मुझे विश्वास है कि मुझे जल्द ही न्याय मिलेगा''

छोटे बेटे अजय सिंह चुरहट से विधायक
बता दें मध्यप्रदेश के पूर्व CM रहे स्वर्गीय अर्जुन सिंह और सरोज सिहं के दो बेटे और एक बेटी हैं. जिनमें उनके छोटे बेटे अजय सिंह चुरहट से विधायक हैं और मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष हैं. वहीं अर्जुन सिंह की बेटी वीणा सिंह भी सीधी की राजनीति में अहम स्थान रखती हैं. अर्जुन सिंह की बेटी वीणा सिंह सीधी से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. वहीं अर्जुन सिंह के बड़े बेटे राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं और बेंगलुरु में बिजनेसमैन हैं. यही नहीं अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह भी बॉलीवुड में एक्टर हैं. इसके बाद भी सरोज सिंह को दर-दर भटकना पड़ रहा है.

Trending news