MP Politics: सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को देश का सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री बताया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इस बार डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें सीएम मोहन यादव से लेकर पार्टी के सभी सीनियर नेता जुटे नजर आ रहे हैं. सदस्यता अभियान के लिए आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन एक्शन में नजर आए. उन्होंने एक तरफ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तो दूसरी तरफ पीएम मोदी को सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री बताते हुए विपक्ष पर तंज भी कसा. सीएम ने कहा बीजेपी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में जुट जाए और सबको यह जरूर बताए हैं कि देश में राम मंदिर हमने बनवाया है, जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाई है. पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है, क्योंकि बीजेपी देश के लिए काम कर रही है.
पीएम मोदी सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री हैं
सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमने बूथ जीता चुनाव जीता है, क्योंकि पीएम मोदी सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री हैं. क्योंकि वह हर कठिनाई को हल करना जानते हैं. जिस धारा-370 की वजह से लोगों को घर, मकान, दुकान छोड़ने पड़े, 40 हजार लोग मारे गए. उस धारा-370 को जम्मू-कश्मीर से पीएम मोदी ने उखाड़ फैंका. लेकिन कांग्रेस ने उससे हाथ मिलाया है जिसने कहा है कि हमारी सरकार आई तो धारा 370 लागू करेंगे. जो पहले कहते थे कि धारा-370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी, वह देख ले धारा को हटाया गया, लेकिन एक चींटी भी नहीं मरी. पीएम मोदी देश के गरीबों के लिए काम कर रहे हैं . राशन, गैस, पक्का मकान इस सभी पर पीएम मोदी का फोकस है, क्योंकि वह देश में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्पष्टता के साथ काम करते हैं, लेकिन कोई टेड़ा चले तो सीधा करना आता है. यह काम भी पीएम मोदी ने किया है.
राष्ट्रवादी होना ही बीजेपी की विचारधारा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रवादी होना ही बीजेपी की विचारधारा है. राष्ट्रवाद के लिए हमारे नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मंत्री पद छोड़ा था. कांग्रेस ने ही धारा-370 लागू की थी, जिसे हटाने का प्रण हमारे नेता ने लिया था. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जेल जाना मंजूर किया लेकिन राष्ट्रवाद की विचारधारा से समझोता नहीं किया. क्योंकि बीजेपी जो कहती है वह करके दिखाती है. बीजेपी के लिए निष्ठा सबसे महत्वपूर्ण है. क्योंकि लोकतंत्र की भावना में विश्वास सबसे महत्वपूर्ण है. आज देश में 1500 राजनीतिक दल हैं, लेकिन भाजपा का सदस्यता अभियान सबसे पारदर्शी रहता है.
ये भी पढ़ेंः मोहन सरकार का एक और बड़ा फैसला, ब्यूरोक्रेसी पर लगाम, ताकतवर होंगे मंत्री
कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा हमारी पार्टी और विरोधी दल में यह अंतर है कि हमारे यहां तीन पीढ़ी आ गयी और उनके यहां 80 साल के नेता बने हैं. हमारे यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष बदलते रहते हैं, चाहे जेपी नड्डा हो, नितिन गडकरी हो. क्योंकि बीजेपी में काम को हस्तांतरित करने की परंपरा है, पांच लोगों ने मिलकर जनसंघ की स्थापना की थी और आज करोड़ों का परिवार है. लेकिन कांग्रेस में तो अध्यक्ष की चर्चा शुरू होते ही हाय रे, हाय रे शुरू हो जाता है. इसलिए कांग्रेस ने जैसा किया है वैसा भरेगी. हम तो यह भी कहते हैं कि जिन्होंने वोट नहीं दिया अब उन्हें भी सदस्य बनाना है. क्योंकि हमारे यहां जोड़ने की परंपरा है.
बीजेपी मध्य प्रदेश में इस बार सदस्यता अभियान को लेकर सबसे ज्यादा सक्रिए नजर आ रही है. पार्टी ने विधायक, सांसदों और मंत्रियों को भी सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. ऐसे में सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा खुद इस अभियान की कमान संभालते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में दिग्गजों से मिले CM मोहन, MP में निगम मंडल नियुक्तियों की सुगबुगाहट, नेताओं की धड़कनें तेज
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!