MP: 223 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13,593 पहुंचा, 10395 हुए ठीक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh704074

MP: 223 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13,593 पहुंचा, 10395 हुए ठीक

मध्य प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2626 है. अब तक राज्य में कुल 10395 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

भोपाल एम्स.

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 223 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ​ही मध्य प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13,593 पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना की वजह से 8 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 572 पहुंच गया है.

उज्जैन: शांति पैलेस होटल केस में बड़ी कार्रवाई, पूर्व SDM और कांग्रेस नेता सहित 12 पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2626 है. अब तक राज्य में कुल 10395 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 80 प्रतिशत पहुंच गया है. राज्य में अब 1106 कोरोना कंटेनमेंट जोन हैं. मंगलवार को मध्य प्रदेश में 196 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से अपने घरों को लौटे.

मध्य प्रदेश उपचुनाव: चंबल का रण जीतने के लिए हर मोर्चे पर मुस्तैदी से काम करने में जुटी भाजपा

बीते 24 घंटों में इंदौर में 45, भोपाल में 25, मुरैना में 59, उज्जैन में 3, जबलपुर में 5, बुरहानपुर में 6, ग्वालियर में 14, सागर में 9, खंडवा में 5, भिंड में 12, देवास में 1, धार में 6, रतलाम में 1, मंदसौर में 2, रायसेन में 1, राजगढ़ में 8, श्योपुर में 4, रीवा में 1, बैलूत में 1, टिकमगढ़ में 4, दमोह में 2, शिवपुरी में 1, सतना में 1, बालाघाट में 1, कटनी में 4, निवाड़ी में 1, अलीराजपुर में 1. 

WATCH LIVE TV

Trending news