MP Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1454916

MP Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 24 नवंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 24 November 2022

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 24 November 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.

1.हाल ही में जबलपुर वेटरनरी विभाग के फील्ड डॉ.विष्णु गुप्ता को किस वेटनेरियन का अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: बेस्ट फील्ड वेटनेरियन का अवार्ड 

2.हाल ही में किसने मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ को विशेष कार्य और उपलब्धियों पर विशेष श्रेणी में उत्कृष्ट पुरस्कार दिया है?
उत्तर:राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड हैदराबाद

3.किस जिले के जामगोदरानी में देश का पहला व्‍यावसायिक पवन ऊर्जा संयंत्र (Country's first commercial wind power plant) स्थित है?
उत्तर:देवास

4.सीहोर जिले में ऑल सेंट्स चर्च स्थित है, इसका निर्माण कब ब्रिटिश पोलिटिकल एजेंट द्वारा बनाया गया था?
उत्तर:1838

5.सागर जिले से 1857 की क्रांति (Revolution of 1857) का नेतृत्‍व किसने किया था?
उत्तर:शेख रमजान

6.अनूपपूर में देश के पहले य जनजातीय विश्‍वविद्यालय, 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय' (I.G.N.T.U) की स्थापना कब की गयी थी?
उत्तर:2008

7.महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना के चित्रकूट में स्थापित है, इसकी स्थापना वर्ष 1991 में किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर:नाना जी देशमुख

8.हम दिल दे चुके सनम जैसी हिंदी फिल्मों में काम करने वाले किस अभिनेता का बुधवार को निधन हो गया?
उत्तर:विक्रम गोखले

9.अरीज़ पिरोजशॉ खंबाटा का हाल ही में निधन हो गया, वह किस प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड के संस्थापक हैं?
उत्तर:रसना

10.अवैध शिकार विरोधी कुत्तों के दस्ते K9 के पहले कुत्ते ज़ोरबा का निधन कहां पर हुआ है?
उत्तर:गुवाहाटी

Trending news