MP Daily Current Affairs 30 July 2022: यहां पढ़ें 30 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1280281

MP Daily Current Affairs 30 July 2022: यहां पढ़ें 30 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 30 जुलाई 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 30 July 2022

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 30 July 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

MP Daily Current Affairs 29 July 2022: यहां पढ़ें 29 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

1.मध्य प्रदेश के किस व्यक्ति को साहित्य अकादमी के बाल साहित्य पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर: कौसर सिद्दीकी

2.मध्य प्रदेश का पहला एयर वेन्टीलेटेड फ्लावर डोम किस जिले में बनाया जाएगा?
उत्तर: भोपाल 

3.हाल ही में मध्यप्रदेश के किस विभाग द्वारा राज्य स्तरीय नैक सेल "हरित वसुंधरा अभियान" शुरू किया गया है? 
उत्तर: उच्च शिक्षा 

4.मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री कौन हैं? 
उत्तर: मोहन यादव      

5.मध्य प्रदेश का कौन सा जिला वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड्स की मेजबानी करेगा?
उत्तर: भोपाल 

6.ओरछा के किस गांव को UNWTO अवार्ड में सर्वश्रेठ पर्यटन गांव श्रेणी के लिए नामित किया गया है ?
उत्तर: लडपुरा खास गांव 

MP Daily Current Affairs 28 July 2022: यहां पढ़ें 28 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

7.अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर: 30 जुलाई

8.हाल ही में भारतीय नौसेना को पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत मिला है, उसका नाम क्या है?
उत्तर: INS विक्रांत

9.हाल ही में किस देश में 300 साल बाद 'लूलो रोज' नाम का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा मिला है?
उत्तर: अंगोला

10.किसे डिस्टिंग्विश्ड इंडोलॉजिस्ट फॉर 2021 पुरस्कार मिला है?
उत्तर: जेफरी आर्मस्ट्रांग

Trending news