Madhya Pradesh today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 4 अगस्त 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
MP Daily Current Affairs 4 August 2022: आज के कंपटीशन वाले जमाने में सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. गवर्नमेंट जॉब्स उसी को मिलती है जो दिन रात पढ़ाई करता है.आजकल बहुत ज्यादा पढ़ाई करना जरूरी हो गया है क्योंकि अब जो एग्जाम का लेवल है वो पहले से बहुत ज्यादा टफ हो गया है और अब एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू है.आप डेली के करंट अफेयर्स तो बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते.इसलिए हम आपको डेली लेटेस्ट करंट अफेयर्स बताते हैं.जिससे आपका सरकारी नौकरी पाने का जो सपना है वह पूरा हो सके.
1.हाल ही में रतलाम जिले की दिव्या पाटीदार ने कौन सा खिताब जीता?
उत्तर: यूनिवर्स सेंट्रल एशिया 2021
2.मंगुभाई सी.पटेल किस तारीख से मध्य प्रदेश के राज्यपाल हैं?
उत्तर: 8 जुलाई 2021
3.हाल ही में कहां मिसेज मध्य प्रदेश प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया था?
उत्तर: भोपाल
4.मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना के तहत 2022-23 के लिए कितने लाभार्थियों को लाभांवित करने का सरकार का लक्ष्य है?
उत्तर: 2 लाख
5.मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना के तहत 2023-24 के लिए कितने लाभार्थियों को लाभांवित करने का सरकार का लक्ष्य है?
उत्तर: 2 लाख
6.पीएमओ में निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: आईएफएस अधिकारी श्वेता सिंह
7.पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कौन बनीं हैं
उत्तर: मनीषा रोपेटा
MP Daily Current Affairs 3 August 2022: ये हैं 3 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
8.हाल ही में NBA के पहले अश्वेत सुपरस्टार और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता का 88 वर्ष की आयु में निधन हुआ है?
उत्तर: बिल रसेल
9.चेन्नई के मामल्लापुरम में 44 वां शतरंज ओलंपियाड किसने जीता है?
उत्तर : तानिया सचदेव
10.हाल ही में 'ओएनजीसी पैरा गेम्स 2022' का उद्घाटन किसने किया है?
उत्तर: हरदीप सिंह पुरी