भोपाल में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा में धर्मांतरण का आरोप, बजरंग दल ने किया हंगामा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2539343

भोपाल में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा में धर्मांतरण का आरोप, बजरंग दल ने किया हंगामा

mp news-भोपाल में एक घर में चल रही प्रार्थना सभा के दौरान जमकर हंगामा हो गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मातंरण का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था. 

भोपाल में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा में धर्मांतरण का आरोप, बजरंग दल ने किया हंगामा

madhya pradesh news-भोपाल में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाया और हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाया गया. 

मामला बाग सेवनिया थाना क्षेत्र का है, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोगों को धर्मांतरित किया जा रहा था, जहां 40 से 50 लोग मौजूद थे.

युवक पर धर्मांतरण का आरोप
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंची, इस दौरान जिस युवक पर आरोप लगा उसे पकड़ने पर महिलाओं ने विरोध किया. महिलाओं ने विरोध करते हुए पुलिस से बहस की. और एक पुलिसकर्मी का हाथ पकड़कर रोक दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक दर्जन से ज्यादा लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था. युवक के पास धर्मांतरण के लिए प्रेरित किए जाने वाले दस्तावेज भी मिले हैं.

मदद के नाम पर देते है झांसा
बजरंग दल के मुन्ना लाल साहू ने बताया कि शिवांकर और उसके साथी भाऊ नाम के एक व्यक्ति के परिवार को परेशान कर रहे थे. उन्होंने पहले उसके बच्चे के इलाज कराने में मदद की, इसके बाद पढ़ाने और नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया. बाद में उन्हें खर्च की रकम भी देने लगे. अब उसपर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा था, मामले की शिकायत की गई है. 

6 महीने से कर रहे प्रचार 
बजरंग दल प्रमुख ने बताया कि शिवांकर नाम के युवक के घर में पिछले 6 महीने से ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए प्रार्थना के बहाने बुलाया जा रहा था. यहां लोगों को प्रार्थना के नाम धर्मांतरण का पाठ पढ़ाया जा रहा था. लोगों को धार्मिक किताबें और अन्य सामग्री दी जाती थी, साथ ही पैसे भी दिए जाते थे. 

प्रभु को किया है ग्रहण 
वहीं थाने पहुंची एक महिला ने कहा कि हमारे बच्चे बिगड़े थे तब पुलिस वाले पकड़कर उन्हें थाने ले जाते थे. हमने थाने में 10-10 हजार रुपए देकर अपने बच्चों को छुड़वाया है, तब बजरंग दल के लोगों ने हमारी मदद नहीं की. हमने पूरे होशो-हवास में प्रभु को ग्रहण किया है, हम पीछे नहीं हटेंगे.

पुलिस का क्या कहना है
इस पूरे मामले में बागसेवनिया थाने के टीआई अमित सोनी ने कहा कि धर्मांतरण की शिकायत मिली है. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है,  फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Trending news