'कुंडली तैयार हो रही है, सरकार आने पर होगा हिसाब'- जीतू पटवारी की अफसरों को चेतावनी
Advertisement

'कुंडली तैयार हो रही है, सरकार आने पर होगा हिसाब'- जीतू पटवारी की अफसरों को चेतावनी

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी Congress MLA Jitu Patwari ने प्रदेश के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि कांग्रेस सभी भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट तैयार कर रही है, जल्द ही इस लिस्ट को जारी भी किया जाएगा. जबकि कांग्रेस Congress की सरकार बनने पर सबका हिसाब होगा. 

'कुंडली तैयार हो रही है, सरकार आने पर होगा हिसाब'- जीतू पटवारी की अफसरों को चेतावनी

आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश में भी नेशनल हेराल्ड National Herald मामले को लेकर सियासत हो रही है, बीजेपी BJP और कांग्रेस Congress के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच आज कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी Jeetu Patwari ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस सभी अफसरों की कुंडली तैयार कर रही है. 

कांग्रेस की सरकार बनने पर होगा हिसाब 
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि ''कांग्रेस पार्टी प्रदेश के अफसरों की कुंडली तैयार कर रही है, पार्टी सभी भ्रष्ट अधिकारियों की सूची बना रही है और जल्द ही इस सूची को पब्लिश भी किया जाएगा. पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर पूरा हिसाब किया जाएगा. सभी अफसरों से हिसाब लिया जाएगा.''

जीतू पटवारी ने कहा कि ''जब भोपाल में एक क्लर्क के यहां पर 85 लाख रुपए मिल सकता है, तो फिर मंत्री के यहां क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का धर्म हमेशा लोकतंत्र को बचाना रहा है.''

बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अधिकारियों को चेतावनी दें चुके हैं. उन्होंने भी कांग्रेस की सरकार बनने पर हिसाब किए जाने की बात कही है. जबकि अब जीतू पटवारी ने भी अधिकारियों के चेतावनी दी है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर तल्खी देखी जा रही है, दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे को लेकर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. 

बीजेपी का पलटवार 
वहीं जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी की तरफ से पलटवार भी किया गया है. मंत्री विश्वास सारंग ने उनके बयान पर कहा कि ''कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है, कांग्रेस नेता एसी कैमरे में बैठकर दबाव की राजनीति कर रही है. कांग्रेस का बयान फ्रस्ट्रेशन भरा है.''

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: किसानों को मिलेगा बाढ़-अतिवृष्टि के नुकसान का मुआवजा, CM शिवराज का ऐलान 

Trending news