पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज, इस खास लोकार्पण कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश आने का दिया न्यौता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1087982

पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज, इस खास लोकार्पण कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश आने का दिया न्यौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम को विभिन्न विषयों की जानकारी दी. 

पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से प्रदेश के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. बता दें कि सीएम शिवराज 30 सितम्बर 2021 को हुई मुलाकात में पीएम द्वारा मुख्यमंत्री को दिये गये निर्देशों के पालन, प्रतिवेदन की जानकारी भी दी है. इसके अलावा उन्होंने पीएम से मध्य प्रदेश आने का अनुरोध भी किया है. 

सीएम शिवराज ने पीएम को दिया आमंत्रण 
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''आज मैंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए मध्यप्रदेश की जनता की ओर से ह्रदय से धन्यवाद दिया है. मैंने प्रधानमंत्री जी से इस परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया है, जबकि उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर परिसर के विस्तार, इंदौर में "वेस्ट टू वेल्थ" अंतर्गत गीले कचरे से सीएनजी बनाने के प्लांट व महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित किए जाने बावत हमारे सेल्फ हेल्प ग्रुप के 7 पोषण आहार प्लांटों के लोकार्पण का निवेदन भी मैंने प्रधानमंत्री जी से किया है.'' 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''केन और बेतवा को नदी जोड़ो परियोजना में केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है. इन दोनों नदियों को जोड़कर जो बांध बनेंगे, उससे लगभग 10 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी और 50 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा. इससे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में आने वाला बुंदेलखण्ड लाभान्वित होगा. केन और बेतवा नदी जुड़ने से करीब 10 लाख लोगों को फायदा होगा, इन नदियों पर बांध बनाए जाएंगे. इसलिए यह बहुत ही महत्वकांक्षी योजना हैं, इसके अलावा मध्य प्रदेश में जो-जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं उसकी जानकारी भी आज पीएम मोदी को दी है. 

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा 
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की है, जिसमें आयुष्मान भारत योजना को लेकर सीएम ने विभिन्न राज्यों से प्राप्त सुझाव की प्राथमिक रिपोर्ट प्रधानमंत्री को दी है. जबकि ओंकारेश्वर में बन रहे स्टेच्यू ऑफ वननेस पर भी दोनों नेताओं में चर्चा हुई. सीएम ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट की जानकारी भी दी है. यह केंद्र और राज्य सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. बताया जा रहा है कि पहले चरण का काम काम पूरा होने के बाद पीएम मोदी खुद इसका लोकार्पण करने उज्जैन आएंगे. 

बजट में केन बेतवा लिंक परियोजना को राशि हो चुकी है स्वीकृत 
दरअसल, बजट में बजट में केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए 44,605 ​​करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. केन-बेतवा लिंक का कार्यान्वयन किसानों और स्थानीय आबादी को सिंचाई, खेती और आजीविका की सुविधा प्रदान करने वाली 9 लाख हेक्टेयर से अधिक किसानों की भूमि की सिंचाई के लिए किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः शिवराज के मंत्री ने सब्जी विक्रेताओं को मंगोड़ी बनाकर खिलाई, कांग्रेस बोली-यही इनकी नीति

WATCH LIVE TV

Trending news