MP Politics: इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर भड़की निशा बांगरे, चुनाव को लेकर सरकार पर लगाए बड़े आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1883010

MP Politics: इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर भड़की निशा बांगरे, चुनाव को लेकर सरकार पर लगाए बड़े आरोप

Madhya Pradesh: बैतूल की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ हमला बोला है. अपने इस्तीफा स्वीकार नहीं होने को लेकर उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए हैं.

MP Politics: इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर भड़की निशा बांगरे, चुनाव को लेकर सरकार पर लगाए बड़े आरोप

MP News: अपने पद से इस्तीफा देकर सुर्खियों में छाईं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार उनका बयान आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election 2023)  को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही मध्य प्रदेश सरकार पर आरोप भी लगाए हैं.  उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है इसलिए उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर रही है.

फिर सरकार को घेरा 
बैतूल से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- सरकार मेरा इस्तीफा मंजूर नहीं कर चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है. जानबूझकर मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है. भाजपा ने जज, शिक्षक और डॉक्टर को एक दिन में इस्तीफा दिलाकर प्रत्याशी घोषित कर दिया लेकिन मुझे मेरे संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखने की कोशिश की जा रही है. 

ये भी पढ़ें-  विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैनात किया राहुल गांधी का सबसे भरोसेमंद सिपाही, दी बड़ी जिम्मेदारी

आमरण अनशन की चेतावनी
निशा बांगरे ने आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है. अपने बयान में आगे उन्होंने कहा- आगामी विधानसभा चुनाव में दुनिया की कोई ताकत मुझे चुनाव लड़ने से रोक नहीं सकती. इसके अलावा उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर शासकीय कार्यों से मुक्त करने की मांग की है. साथ ही कहा-  मेरा इस्तीफा अस्वीकार करके चुनाव लड़ने से रोका जाता है, तो अपने अधिकारों से वंचित रहकर जीवित रहने से बेहतर मैं आमरण अनशन कर अपने प्राण त्यागना पसंद करूंगी.

ये भी पढ़ें-  निशा बांगरे की राजनीति में लगा अल्प विराम! सरकार ने रिजेक्ट किया इस्तीफा

कौन हैं निशा बांगरे
SDM निशा बांगरे मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके बाद गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की. नौकरी छोड़कर उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी की साल 2016 में DSP के पद पर उनका चयन हो गया. 2017 में वे DC (डिप्टी कलेक्टर) के लिए चयनित हो गईं. उनके पति एक MNC में हैं और उन्हें एक बेटा भी है. 

क्यों दिया इस्तीफा 
बैतूल से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कुछ महीनों पहले धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने सरकार पर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था. हालांकिं, GAD (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट) ने उनके इस्तीफे को अमान्य घोषित करते हुए इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.

इनपुट- भोपाल से आकाश द्विवेदी, ZEE मीडिया

Trending news