Dindori Road Accident: मध्यप्रदेश डिंडौरी में बड़ा भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है.
Trending Photos
Dindori Road Accident: मध्यप्रदेश डिंडौरी में बड़ा भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा बड़झर गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ है. जिसमें 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जातते हुए, आर्थिक सहायता राशि की घोषणा कर दी है.
सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि घटना में…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 29, 2024
सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर सीएम मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता राशि की घोषणा भी की है. सीएम यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को दिया गया है.
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें
Dindori : MP के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, हादले में 14 लोगों की मौत#MadhyaPradeshNews #Dindori #RoadAccident #Vehicle #Overturned #ZeeMPCG
For More Updates : https://t.co/8I9o9Q0P7t pic.twitter.com/eOJBZ9vskh
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) February 29, 2024
जानकारी के मुताबिक बड़झर गांव में पिकअप वाहन पलटने से ये पूरा हादसा हुआ है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे. दुर्घटना का शिकार लोग आमादेवी गांव के निवासी बताए गए हैं. वहीं 21 घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख
#डिंडोरी में पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मृत्यु की दुखद सूचना मिली! हादसे में 21 घायल भी हुए हैं!
मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रभु से प्रार्थना करता हूं. स्थानीय प्रशासन से भी आग्रह है कि राहत/उपचार के लिए हर संभव प्रयास करे.…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 29, 2024
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
इस भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 6 पुरुष और 8 महिलाएं हैं. मृतकों में मदन सिंह आर्मो, पीतम बरकड़े, पुन्नू पिता रामलाल, भद्दी बाई, सेम बाई पति रमेश, लाल सिंह, मुलिया, तितरी बाई, सावित्री, सरजू, रामी बाई, बसंती, रामवती, कृपाल की मौके पर मौत हुई है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव…
— PMO India (@PMOIndia) February 29, 2024
इस खबर पर अपडेट जारी है