Ganesh Jayanti 2023: विनायक चतुर्थी पर पंचक और भद्रा का साया, जानिए गणपति पूजन का शुभ मुहुर्त
Advertisement

Ganesh Jayanti 2023: विनायक चतुर्थी पर पंचक और भद्रा का साया, जानिए गणपति पूजन का शुभ मुहुर्त

ganesh jayanti 2023 shubh muhurat: माघ माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली गणेश चतुर्थी के दिन साल का पहला राज पंचक योग शुरू हो रहा है. वहीं इस दिन भद्रा की साया भी रहेगी.

Ganesh Jayanti 2023: विनायक चतुर्थी पर पंचक और भद्रा का साया, जानिए गणपति पूजन का शुभ मुहुर्त

Magh Vinayak Chaturthi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह दोनों पक्षों में पड़ने वाली चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है. इसलिए इसे गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) के नाम से जानते हैं. वहीं माघ माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी जयंती मनाई जाती है. इसे माघी विनायक चतुर्थी, तिलकुंड चतुर्थी के नाम से जानते हैं. इस बार गणेश चतुर्थी के दिन पंचक (panchak) शुरू हो रहा है. साथ ही इस दिन भ्रदा (bhadra kaal) की भी साया रहेगी. इन दोनों मुहूर्त को शास्त्रों में बहुत अशुभ बताया गया है. आइए जानते हैं गणेश जयंती पर कब शुरू हो रहा पंचक, कब तक रहेगी भद्रा की साय और कब है गणपति पूजन का शुभ मुहूर्त?

कब है गणेश जयंती 
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 24 जनवरी मंगलवार को दोपहर 03 बजकर 22 मिनट से शुरू हो रही. चतुर्थी तिथि का समापन 25 जनवरी बुधवार दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य होती है. इसलिए गणेश जयंती 25 जनवरी को मनाई जाएगी.

गणेश जयंती पर राज पंचक योग
हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2023 का पहला राज पंचक योग 23 जनवरी 2023 को शुरू हो रहा है. जिसका समापन 27 जनवरी 2023 को होगा. पंचक योग को अशुभ माना जाता है. लेकिन ज्योतिष के अनुसार राज पंचक योग को सुख प्रदान करने वाला योग बताया गया है. राज पंचक योग में भवन निर्माण, चल-अचल संपत्ति की खरीददारी करना शुभ होता है.

विनायक चतुर्थी पर भद्रा का साया
माघ माह के शुक्ल पक्ष की पड़ने वाली विनायक चतुर्ती यानी गणेश जयंती के दिन 25 जनवरी को सुबह (तड़के) 01 बजकर 53 मिनट से भद्रा शुरू हो रही है. जिसका समापन 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर होगा. ज्योतिष की मानें तो भद्राकाल में पूजा पाठ किया जाता है. हालांकि मांगलिक कार्य और नए कार्य की शुरुआत करने की मनाही है. 

गणपति पूजा शुभ मुहूर्त
गणेश जयंती पर गणपति की पूजा का शुभ मुहूर्त 25 जनवरी की सुबह 11 बजकर 34 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. ऐसी मान्यता है कि जो लोग नियमित रूप से विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा करते हैं उनके नौकरी, कारोबार, सेहत में कभी परेशानी नहीं आती है. 

ये भी पढ़ेंः Dreams Meaning: यदि आपको भी आते हैं ऐसे सपने तो हो सकते हैं मालामाल, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news