Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में नहीं लग रहा ब्रेक, आज फिर बढ़े दाम, जानें आज का सराफा भाव
Advertisement

Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में नहीं लग रहा ब्रेक, आज फिर बढ़े दाम, जानें आज का सराफा भाव

Gold Price Today: लगातार बढ़ रही खरीदी और ट्रेडिंग के कारण सोने चांदी के भाव में लगातार तेजी आई है. पिछले 10 दिनों लगातार बढ़ रहे सोना चांदी के दामों में आज सबसे ज्यादा तेजी आई है. आप अगर सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले जाम लें आज के भाव.

Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में नहीं लग रहा ब्रेक, आज फिर बढ़े दाम, जानें आज का सराफा भाव

Gold Price Today: इन दिनों सराफा बाजार में जमकर खरीददारी हो रही है. कीमती धातु जैसे सोना चांदी के दामों में हलचल बढ़ गई है. इसपर सभी लोग नजर बनाए हुए हैं. सोने और चांदी की कीमतों में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार, पिछले 10 दिनों में 22 कैरेट 8 ग्राम सोने के दाम करीब 1584 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं चांदी की कीमतों में करीब 3200 रुपये का अंतर आया है.

अगर आप भी आज सोना चांदी या गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बाजार जाने से पहले सोना चांदी के रेट के साथ कुछ जरूरी जानकारी जान लें, जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा.

ये भी पढ़ें: नमक के ये 5 टोटके कर देंगे मालामाल, बस एक चुटकी में हो जाएगा कमाल

भोपाल इंदौर सराफा बाजार
इंदौर और भोपाल सराफा बाजार में लगातार सोने के भाव बढ़ रहे हैं. 1 दिसंबर के मुकाबले देखा जाए तो आज यानी 11 दिसंबर को सोने के भाव करीब 1000 रुपये बढ़ गए हैं. 1 दिसंबर नवंबर को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 41,648 रुपये था जो आज 42,616 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कल के मुकाबले सोना की करीब 200 रुपये महंगा हो गया है.

इंदौर, भोपाल, रायपुर में सोना चांदी के रेट इस तरह हैं

Voter ID Card Update: समय रहते इस तरह से करें ऑनलाइन आवेदन, नहीं हो जाएगी गड़बड़

सोने के रेट
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,073 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 40,584 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,327 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 42,616 रुपये

VIDEO: शेरनी जैसी हरकत कर बदनाम हुई मुन्नी! पल भर के लिए होश खो बैठे लोग

चांदी के रेट
पिछले 10 दिनों में चांदी के भाव में काफी उतार चढ़ाव आया, लेकिन 10 दिसंबर के मुकाबले 11 दिसंबर को चांदी के दाम में 500 रुपये की तेजी आई है. अगर बात पिछले 10 दिन की बात करें तो चांदी करीब 3200 रुपये महंगी हो गई है.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 73 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 73,000 रुपये है

ये भी पढें: चूहों के आतंक से बचाएंगे ये 10 तरीके, न मारने की जरूरत न पिंजरे का काम

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

VIDEO: मोदी-शिवराज ने MP को दी सबसे लंबी टनल, देखें वीडियो

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने
हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है. ये गहनों को रेट नहीं होता. इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Trending news