MP में ओवैसी की एंट्री पर स‍ियासी हलचल, गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1234852

MP में ओवैसी की एंट्री पर स‍ियासी हलचल, गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कह दी ये बड़ी बात

अभी तक मध्‍य प्रदेश में व‍िवाद‍ित बयानों के ल‍िए चर्चित ओवैसी कोई खास रूच‍ि नहीं द‍िखा रहे थे लेक‍िन इस बार के नगरीय न‍िकाय के चुनावों में वह दमखम के साथ अपनी पार्टी की क‍िस्‍मत आजमा रहे हैं. अपनी पार्टी के उम्‍मीदवारों को जीत द‍िलाने के ल‍िए ओवैसी सोमवार से एमपी के दौरे पर हैं. 

MP में ओवैसी की एंट्री पर स‍ियासी हलचल, गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कह दी ये बड़ी बात

भोपाल: मध्‍य प्रदेश के नगरीय न‍िकायों के चुनाव इस बार रोचक होने वाले हैं. प्रदेश के मुस्‍ल‍िम बहुल इलाकों में असादुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन हाथ आजमा रही है. ओवैसी की एंट्री पर प्रदेश के होम म‍िन‍िस्‍टर ने तीखा कमेंट क‍िया है.  

द‍िग्‍व‍िजय से की ओवैसी की तुलना 
इस बारे में मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम म‍िश्रा ने कहा क‍ि द‍िग्‍व‍िजय स‍िंह और ओवैसी का एक ही काम है क‍ि फूट डालो. 
ओवैसी जहां जाते हैं, चुनाव हारते हैं  नरोत्तम मिश्रा ने कहा क‍ि ओवैसी से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वो हर जगह जाते हैं और चुनाव हारते हैं. 

एमपी के दौरे पर हैं ओवैसी 
बता दें क‍ि ओवैसी सोमवार से एमपी के दौरे पर हैं. ओवैसी की पार्टी एमपी में कई निकाय पर चुनाव लड़ रही है. ओवैसी की एंट्री से से भाजपा और कांग्रेस पर वोट पर संकट आ गया है. 

पंचायत चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, आज निर्वाचन आयोग जाएगी कांग्रेस

गौरतलब है कि एमपी में नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. पहले चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी. जबकि दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा और मतगणना और रिजल्ट 18  जुलाई को आएगा.

Trending news