अभी तक मध्य प्रदेश में विवादित बयानों के लिए चर्चित ओवैसी कोई खास रूचि नहीं दिखा रहे थे लेकिन इस बार के नगरीय निकाय के चुनावों में वह दमखम के साथ अपनी पार्टी की किस्मत आजमा रहे हैं. अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए ओवैसी सोमवार से एमपी के दौरे पर हैं.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों के चुनाव इस बार रोचक होने वाले हैं. प्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों में असादुदीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन हाथ आजमा रही है. ओवैसी की एंट्री पर प्रदेश के होम मिनिस्टर ने तीखा कमेंट किया है.
मध्यप्रदेश में @asadowaisi जी का स्वागत है। ओवैसी जी किस तरह विभाजन की राजनीति करते हैं इसको प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है।
ओवैसी आए या फिर केजरीवाल जनता भाजपा को जिताने का मन बना चुकी है। pic.twitter.com/xctZPUp1km
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 27, 2022
दिग्विजय से की ओवैसी की तुलना
इस बारे में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और ओवैसी का एक ही काम है कि फूट डालो.
ओवैसी जहां जाते हैं, चुनाव हारते हैं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओवैसी से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वो हर जगह जाते हैं और चुनाव हारते हैं.
एमपी के दौरे पर हैं ओवैसी
बता दें कि ओवैसी सोमवार से एमपी के दौरे पर हैं. ओवैसी की पार्टी एमपी में कई निकाय पर चुनाव लड़ रही है. ओवैसी की एंट्री से से भाजपा और कांग्रेस पर वोट पर संकट आ गया है.
पंचायत चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, आज निर्वाचन आयोग जाएगी कांग्रेस
गौरतलब है कि एमपी में नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. पहले चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी. जबकि दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा और मतगणना और रिजल्ट 18 जुलाई को आएगा.