Indian Railway ने ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए पूरे प्रयास करता है. भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में अब वेटिंग की समस्या न हो इसके लिए रेलवे ने एक अच्छा फैसला किया है, जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा.
Trending Photos
Indian Railway: रेलवे ने बढ़ती वेटिंग के चलते एक बड़ा फैसला लिया है. जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा और उन्हें टिकट के लिए वेटिंग नहीं मिलेगी. क्योंकि रेलवे ने जरुरत के हिसाब से ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर और एसी कोच लगाने का फैसला किया है. ताकि यात्रियों को ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिल सके. फिलहाल 10 बड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है. हम आपको बताते हैं किन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगे हैं.
फिलहाल बढ़ती वेटिंग को कम करने के लिए रेलवे ने 10 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है. हालांकि ट्रेनों में जरुरत के हिसाब से कोच लगेंगे. फिलहाल भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में यह सुविधा दी जा रही है.
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
बताया जा रहा है कि बिलासपुर और मक्सी सेक्शन में ट्रेनों के निरस्त होने के चलते दूसरी गाड़ियों में वेटिंग की लिस्ट बढ़ रही है. ऐसे में भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है. ताकि वेटिंग की समस्या न हो और ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सके.