कटनी के युवक को बेंगलुरु में बनाया बंधक, बिना पैसे के कराते थे काम, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh985423

कटनी के युवक को बेंगलुरु में बनाया बंधक, बिना पैसे के कराते थे काम, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया

कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के रहने वाला युवक जो रोजी रोटी की तलाश में बैंगलोर गया था. लेकिन यहां कंपनी के ठेकेदार ने उसे बंधक बना लिया.

पुलिस ने युवक को छुड़ाया

कटनीः रोजी रोटी के लिए मध्य प्रदेश का एक युवा बैंगलोर गया था. जहां उसे एक कंपनी के ठेकेदार ने बंधक बना लिया. जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने तत्पराता दिखाते युवक की खोज शुरू की और पुलिस उसे बैंगलोर से वापस ले आई. मामला कटनी जिले का है. 

नोकरी करने बैंगलोर गए युवक को बंधक बनाया
दरअसल, कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के रहने वाला युवक जो रोजी रोटी की तलाश में बैंगलोर गया था. लेकिन यहां कंपनी के ठेकेदार ने उसे बंधक बना लिया. जहां उसे बिना मेहनताना दिए उससे बधुआ मजदूर की तरह काम कराया जा रहा था. कुठला पुलिस को सूचना मिलते ही युवक को बैंगलोर पुलिस की सहायता से युवक को मुक्त कराया और कटनी लेकर आए. 

कटनी पुलिस सकुशल घर लेकर आई
कटनी जिले कुठला थाना क्षेत्र मदनपुर से रामकुमार पटेल बैंगलोर गया हुआ था जिसे वह बंधक बना लिया गया. इसकी शिकायत परिजनों द्वारा कुठला थाने में किए जाने के बाद कुठला पुलिस ने सक्रियता दिखाई और वहां की स्थानीय पुलिस की सहायता से युवक को मुक्त कराया. मामले को लेकर कुठला पुलिस ने बताया कि रामकुमार को बैंगलोर में बंधक बनाया गया था, जहां उससे कंपनी में मजदूरी तो कराई जा रही थी. लेकिन पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा था. युवक को बाहर निकलने की आजादी भी नहीं थी. 

इस तरह चला पता 
बंधक युवक राजकुमार को जब कोई उपाय नहीं सूझा तो उसने परेशान हो कर अपने सहकर्मी के फोन से परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी. कुठला टीआई विपिन सिंह ने मामले से एसपी सुनील कुमार जैन को अवगत कराया और दिशा निर्देश प्राप्त कर एएस आई विजेंद्र तिवारी और गौरव सेन को बंधक युवक की सहायता के लिए निर्देश दिए.

बैंगलोर पुलिस से किया संपर्क 
एमपी पुलिस ने बैंगलोर की स्थानीय पुलिस की सहायता ली और युवक रामकुमार पटेल को आजाद कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को कंपनी से छुड़ाया. जिसके बाद बैंगलोर पुलिस ने उसे ट्रेन के माध्यम से उसे तड़के सुबह वापस कटनी बुलाया. कुठला थाना के पुलिस कर्मी विजेंद्र तिवारी युवक को लेकर उसके घर पहुंचे और परिवार से मिलाया. 

ये भी पढ़ेंः UPSC की तैयारी कर रहा युवक गांजे की तस्करी में गिरफ्तार! खुद फोन करके दी थी जानकारी

WATCH LIVE TV

Trending news