MP News Live: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 दिन के दौरे पर, MP में शिवराज कैबिनेट मंत्रिमंडल विस्तार टला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1838805

MP News Live: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 दिन के दौरे पर, MP में शिवराज कैबिनेट मंत्रिमंडल विस्तार टला

MP Live Update 24 August 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

MP News Live: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 दिन के दौरे पर, MP में  शिवराज कैबिनेट मंत्रिमंडल विस्तार टला
LIVE Blog

Live MP News Today 24 August 2023: आज यानी 24 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

24 August 2023
21:25 PM

Bilaspur Double Murder
प्रेम प्रसंग के चलते बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी
अपना गुनाह अपने ही साथी के सिर लेने को मजबूर किया
जब वह नहीं माना तो उसे भी मौत के घाट उतार दिया

 

19:34 PM

IAS Ved Prakash News
पूर्व आईएएस वेदप्रकाश पर लोकायुक्त ने किया मामला दर्ज
पद के दुरूपयोग का किया गया मामला दर्ज,
नियम विरुद्ध शस्त्र लाइसेंस किया था जारी..
7 दिसंबर 2022 को दर्ज की गई थी शिकायत...
नरसिंहपुर कलेक्टर रहते हुए वेदप्रकाश ने किया था पद का दुरूपयोग
आई टी आई एक्टिविष्ठ करेली निवासी रमाकांत कौरव द्वारा दर्ज कराई थी शिकायत

19:32 PM

Maheshwar News
 खरगोन के महेश्वर विधानसभा में राजकुमार मेव को बीजेपी उम्मीदवार घोषित करने के विरोध तेज हो रहा है. करही में भाजपा मंडल की बैठक में बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार मेव और विरोधी गुट के कार्यकर्ता आपस में झूमा झटकी कर भिड़े. महाराष्ट्र के जलगांव के विधायक सुरेश भोले बैठक लेने पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं को काफी समझाइश के बाद शांत किया गया.

17:31 PM

Balwada, katkut tahsil News

विधानसभा चुनाव से पहले खरगोन जिले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बड़ी सौगात
खरगोन जिले के बलवाड़ा और काटकूट को टप्पा तहसील घोषित किया गया
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा आदेश जारी कर लगाई गई मुहर
आज से बलवाड़ा और काटकूट अब टप्पा तहसील के नाम से जाने जायेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 अप्रैल को महेश्वर में अंबेडकर जयंती और महिला कार्यक्रम के दौरान की थी घोषणा.
बलवाड़ा में कुल 63 गांव और काटकूट में 62 गांव शामिल हुए.
बड़ी सौगात से बड़वाह विधानसभा इलाके के लोगों में खुशी की लहर .

17:30 PM

Morena News
मुरैना में अपराधियों की हौसले बुलंद है. यहां दिनदहाड़े एक व्यापारी की गाड़ी से 5 लाख रुपए लूटकर बदमाश रफू चक्कर हो गए. दरअसल यह मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके के पुराना हाउसिंग बोर्ड इलाके का है. जहां उमेश उपाध्याय अपनी गाड़ी से जमीनी काम से ऑनलाइन की दुकान पर पहुंचे थे. इसी दौरान बदमाशों ने पहले गाड़ी के पास कुछ नोट डालकर गाड़ी मालिक को उलझाया उसके बाद गाड़ी के दूसरे गेट से पांच लाख रुपए से भरे बैग को लेकर बदमाश फरार हो गए. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ऑफ सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में छूट गई है.

17:01 PM

Raman singh Attack bhupesh baghel
ईडी और सीडी मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार किया है. ईडी मामले में रमन सिंह ने कहा है कि सट्टे में किसके तार जुड़े हुए है. और मोटी रकम किसे जाती है ये ईडी की कार्रवाई से प्रमाणित हो गया. वहीं सीडी मामले पर रमन सिंह ने कहा कहा कि सीडी किसने लहराया था, वो हाथ किसके थे सभी जानते है.

16:59 PM

Bhopal Crime News
राजधानी भोपाल में अपराधियों के हौसले बुलंद
अपराधियों में पुलिस का खौफ़ नहीं
आदतन बदमाश ने युवक को बेल्ट से पीटा
टीटी नगर के आदतन बदमाश प्रिंस हटे का एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो आया सामने
बदमाश ने एक शख्स के साथ की मारपीट
बेल्ट से मारपीट करने का वीडियो वायरल
बदमाश ने युवक को इलाके में आने से किया मना
बदमाश पर भोपाल जिले में करीब 50 मामले दर्ज.
मारपीट और माफी मंगवाने का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी

15:34 PM

police constable recruitment Scam
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल शुचिता एवं सतर्कतापूर्ण परीक्षा कराने को प्रतिबद्ध परीक्षा लैब में अनुचित साधनों का प्रयोग करने की नियत से प्रवेश करने वाले पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी डोंगरिया बालाघाट के दो कर्मचारियों पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 लेब में प्रवेश करने को लेकर शिकायत हुई पर अंकित पिछोरे पर मामला दर्ज किया है और जांच के लिए पुलिस को ग्वालियर रवाना किया गया है.

15:32 PM

Indore Davv News
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का बड़ा प्रदर्शन
प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा वॉटर कैनन और लाठी चार्ज भी किया गया
कई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर जेल भेजा
एनएसयूआई के कार्यकर्ता 11 सूत्रीय मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी का घेराव करने पहुंचे थे

15:27 PM
Shivraj Cabinet News
मंत्री मंडल विस्तार आज नहीं होगा
मंत्री मंडल विस्तार के लिए बुलाया गए नेताओ का इंतजार बढ़ा
राजेन्द्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन के अलावा अन्य नामों पर नहीं बन पाई अबतक सहमति
सहमति नहीं होने के चलते आज नहीं हो पाया शपथ का समय
विस्तार का इंतजार बरकार
बीजेपी में नहीं बन पाई एक राय
15:25 PM

Jagdalpur News
जगदलपुर से उमरकोट उडीसा जाने वाली गुप्ता ट्रेवल्स में लगी अचानक आग
आग लगने से अफरातफरी का माहौल
उड़ीसा जा रही गुप्ता ट्रेवल्स बस में ओडिशा के बोरिगुमा के पास टायर फटने से लग गई आग
आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ बस रोक सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा बाहर
कुछ ही देर में बस जल कर हुई खाक
आसपास के लोगों ने बस में आग लगता देख फायर ब्रिगेड को दि सूचना
सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया.

15:24 PM

Naxal News
दंतेवाड़ा और सुकमा डीआरजी की टीम को नक्सल अभियान में बड़ी सफलता मिली है. संयुक्त कार्रवाई में डीआरजी की टीम ने सुकमा और दंतेवाड़ा ज़िले के सरहद में दो एकड़ में फैले नक्सल कैंप को किया ध्वस्त. सर्चिंग के दौरान सुकमा और दंतेवाड़ा के सरहद में बसे गोगुंडा, सिमेल गट्टा, पाल परिया के पहाड़ियों के मध्य दो - दो बड़े - बड़े नक्सल कैंप को किया ध्वस्त सुरक्षा बलों के मुताबिक यह ट्रेनिंग कैंप लगभग 2 एकड़ एरिया में बना हुआ था। दो जिलों की सुरक्षा बलों के द्वारा 24 घंटे तक चलाया गया.

15:22 PM

Korba News 
- पाली में आयोजित बीजेपी के महासम्मेलन में बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व CM रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का हुआ आगमन
- मंच में रमन सिंह, नारायण चंदेल, अरुण साव, ननकीराम कंवर, लखन देवांगन, रामदयाल उइके उपस्थित
- दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत
- कार्यक्रम स्थल में हज़ारों कार्यकर्ताओं की जोरदार भीड़
- आज बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों लोग भारतीय जनता पार्टी में करेंगे प्रवेश

 

14:55 PM

MP Politics: सागर, निवाड़ी, दतिया, सतना और शिवपुरी के नेता बीजेपी से कांग्रेस मे शामिल 

- शिवपुरी जिले से एक बार फिर लगा बीजेपी को झटका
- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू कांग्रेस में शामिल
- बीजेपी पूर्व विधायक के भाई है जितेंद्र जैन
- निवाड़ी के जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव और राहतगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा कांग्रेस में शामिल 
- सेकड़ों समर्थको के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ दिलाई सदस्यता
- रैगांव से बीजेपी के पूर्व विधायक जुगल किशोर बागरी बेटे और बहू कांग्रेस में हुए शामिल...
- देवराज बागरी और वंदना बागरी ने ली कांग्रेस की सदस्यता
- दतिया के भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू दांगी कांग्रेस में शामिल होंगे

12:37 PM

डबरा विधायक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल 

- वीडियो में युवक के साथ अश्लील करतूत करते नजर आए
- एमपी की राजनीति में भूचाल मचाने वाला वीडियो लीक
 

 

 

12:36 PM

CG NEWS: गाय के कम दूध देने पर एफआईआर की मांग

राजधानी रायपुर में अनोखा मामला सामने आया है. गाय के कम दूध देने पर थाने मे शिकायत की गई है. इतना ही नहीं बल्कि धोखाधड़ी के तहत एफआईआर की भी मांग की गई है. शिकायतकर्ता बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर के महंत हैं. मंदिर के महंत राजेश ने जी मीडिया को बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले मंदिर के लिए 46 हजार रुपये में एक गाय खरीदी. विक्रेता ने कहा था कि गाय 5 किलो दूध देगी, लेकिन गाय महज डेढ़ किलो ही दूध देर रही है. ऐसे में मंदिर के महंत ने कोतवाली थाना के अलावा पुरानी बस्ती थाना में भी शिकायत की है. 

12:12 PM

CG NEWS: सक्ती में ग्रामीण करेंगे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार

- खराब सड़क को लेकर ग्रामीण नाराज
- कई मूलभूत सुविधा से वंचित हैं ग्रामीण
- मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात में भी सुना चुके हैं समस्या
- कलेक्टर को सुनाई समस्या
- जैजैपुर जनपद के आमाकोनी ग्राम का मामला

11:34 AM

Assembly Election 2023:  भारत निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची रायपुर

- मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और ईसीआई के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचें रायपुर
- विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
- आज से तीन दिन दिवसीय रायपुर दौरे पर रहेगी टीम
- पुलिस और प्रशासन दोनों अलर्ट मोड पर
- राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सभी कलेक्टर-एसपी की भी लेंगे बैठक

10:47 AM

CG NEWS: सुकमा में बड़ी मात्रा में मिली विस्फोटक सामग्री 

- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता 
- नक्सलियों द्वारा डंप करके रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को किया बरामद
- डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व कोबरा 202 बटालियन को मिली सफलता
- कोराजगुड़ा गांव में नक्सलियों ने डंप कर रखा था विस्फोटक सामग्री
- घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन में निकली थी टीम 

10:32 AM

MP Politics: मंत्रीमंडल विस्तार पर नहीं बनी सहमति 

- मंत्री मंडल विस्तार के लिए बुलाया गए नेताओं का इंतजार बढ़ा.
- राजेन्द्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन के अलावा अन्य नामों पर नही बन पाई अबतक सहमति
- सहमति नही होने के चलते आज नहीं हो पाया शपथ का समय
- विस्तार का इंतजार बरकार-
 बीजेपी में नहीं बन पाई एक राय

09:47 AM

CG Election:  धान और किसानों पर भाजपा आज करेगी मंथन

- भाजपा किसान मोर्चा की बड़ी बैठक
- किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर होंगे शामिल
- दोपहर 3 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी बैठक
- बैठक में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ,नितिन नबिन समेत राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी होंगे शामिल
- किसानों से संबधित मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्स होगी
- धान की किसानों को मिल रही कीमत बड़ा चुनावी मुद्दा

09:30 AM
09:29 AM

CG NEWS:  31 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

- इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से आएंगी छत्तीसगढ़
- सुबह 10 बजे पहुंचेंगी राजधानी रायपुर
- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय कार्यक्रम में होंगी शामिल
- एक सितंबर को बिलासपुर भी जाएंगी राष्ट्रपति मुर्मू
- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
- दीक्षांत समारोह के बाद दिल्ली के लिए होंगी रवाना 

09:04 AM

Raipur News:  स्वास्थ्य कर्मचारियों का सीएम हाउस घेराव

- पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल
- एस्मा के आदेश के प्रति जलाकर भी करेंगे विरोध
- पिछले कई दिनों से कर रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल

09:00 AM

MP NEWS:  राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आज

- छिंदवाड़ा में होगा राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम
- 8 लाख 34 हजार से अधिक लोगों को मिलेगी स्वरोजगार की सौगात
- मुख्यमंत्री शिवराज देंगे स्वीकृति पत्र
- 5013 करोड़ की राशि के स्वीकृति पत्र किए जायेंगे वितरित
- प्रदेशभर के सभी जिले से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे हितग्राही

08:45 AM

CG Election: कांग्रेस में टिकट की बंपर दावेदारी

- 90 सीटों पर आए 1800 से ज्यादा आवेदन
- बड़ी विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा आवेदन
- ब्लॉक में आया अवेदन की होगी स्कूटनी
- आज और कल ब्लॉक लेवल पर होगी मीटिंग
- 26 को ब्लॉक से पांच नाम का पैनल भेजा जाएगा जिले को

08:23 AM

MP Election: चुनावी साल में सेवादल को सक्रिय करने में जुटी कांग्रेस

- पीसीसी सचिव कमलनाथ आज सेवादल सम्मेलन में होंगे शामिल
- दोपहर 12 बजे सम्मेलन में शामिल होंगे कमलनाथ
- सेवादल के कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे चुनावी मंथन
- पदाधिकारियों से होगी चर्चा 
- भोपाल के मानस भवन में सम्मेलन का आयोजन

08:11 AM

MP News: मध्यप्रदेश में पटवारी के हड़ताल का दूसरा दिन 

- सामूहिक हड़ताल पर एमपी के पटवारी
- 19 हजार से अधिक पटवारी हड़ताल पर
- वेतनमान को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं पटवारी
- प्रदेशभर से सभी 19 हजार पटवारी 26 को आएंगे भोपाल
- अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक निकालेंगे रैली

08:09 AM

MP Politics: कमलनाथ के गढ़ में आज सीएम शिवराज

- छिंदवाड़ा में कई स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- जामसावली में हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे सीएम
- साथ ही शहर में चार किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे
- मुख्यमंत्री का विभिन्न मंदिरों में जाने का भी प्रोग्राम है

02:30 AM

भर्ती परीक्षाओं में नहीं रुक रहा फर्जीवाड़ा

रीवा के महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में फर्जी प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा में शामिल होने की कोशिश में एक युवती के खिलाफ शहर के विश्वविद्यालय थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की एक परीक्षार्थी मोनिका भूर्तिया जिसका प्रवेश पत्र फर्जी है. वह परीक्षा देने के लिए फर्जी प्रवेश पत्र का इस्तेमाल कर परीक्षा हॉल में शामिल होने की कोशिश में थी दौरान उसे पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच में जुटी गई.

Trending news