MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में महिला उद्यमी सम्मेलन, रायपुर में 15 अगस्त की तैयारियां जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2381111

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में महिला उद्यमी सम्मेलन, रायपुर में 15 अगस्त की तैयारियां जारी

MP News Live Updates: मध्य प्रदेश में तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा पहुंचाए जाएंगे. एमपी-छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP Chhattisgarh News Live
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 13 August 2024 LIVE: आज की तारीख 13 अगस्त और दिन मंगलवार है. आज CM डॉ. मोहन यादव महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज सागर जिला में बाजार बंद रहेगा. MP PCC चीफ जीतू पटवारी दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को पढ़ने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

13 August 2024
19:05 PM

MP News: बड़वानी में करंट की चपेट में आए युवक की मौत के 11 महीने बाद भी परिवार को कोई सहायता नहीं मिली है. पिता ने कहा कि हर जगह गए लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं हुई.

 

15:10 PM

Janjgir Champa News: सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा, 5 बच्चे हुए घायल
घायल बच्चों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
सभी छात्र कक्षा छठवीं में पढ़ने वाले छात्र
हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी गुस्सा
जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण यह हुआ बड़ा हादसा
जर्जर भवन में बच्चों की हो रही थी पढ़ाई

 

14:30 PM

सारंगढ़ ब्रेकिंग- तालाब में लाश मिलने से गांव में मचा हड़कंप
सहसपानी वनांचल ग्राम का है मामला
नेतराम बरीहा के नाम से मृतक की पहचान हुई
कल शाम घर से अंधेरे में तलाब में नहाने के दौरान डूबने का अंदाजा लगाया जा रहा
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सारंगढ़ जिले के केडार थाना का मामला

14:02 PM

Alirajpur News:बुलेट पर कैबिनेट मंत्री और पत्नी
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान और उनकी पत्नी सांसद अनीता नागर सिंह चौहान तिरंगा यात्रा में बुलेट पर नजर आए

13:43 PM

Congress Meet: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक
- आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिवों, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की महत्वपूर्ण बैठक
- बैठक AICC मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित
- पीसीसी जीतू पटवारी कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में हुए शामिल
- माना जा रहा है कि संगठन के काम, अलग-अलग विंग के काम और विभागों के कामों की रिपोर्ट इस बैठक में हाईकमान को सौंपी जा सकती है
- बैठक पूरी होते ही देखने को मिल सकते हैं विभागों में बड़े बदलाव
- सोशल मीडिया, मीडिया, किसान कांग्रेस व फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन जैसे विभागों में बड़े बदलाव की संभावना मानी जा रही है

13:27 PM

Seoni News: हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन
सिवनी में हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन
फुटबॉल स्टेडियम से सर्किट हाउस चौराहे और कचहरी चौक होते हुए वापस फुटबॉल ग्राउंड पहुंची यात्रा
बालाघाट सांसद भारती पारधी और विधायक दिनेश राय मुनमुन भी हुए शामिल
करीब 2 KM लंबा तिरंगा निकाला गया

13:20 PM

Balodabazar News: 20 से अधिक गौवंशों का मिला शव
गातापारा–कोसमंदी मार्ग में मिला शव
बाहर गांव से लाकर फेंके गए हैं गौवंश
भूख–प्यास से मौत होने की आशंका
शवों का पोस्टमार्टम कर दफनाया गया
जांच में जुटी पुलिस

12:37 PM

Narsinghpur Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत
मां का इलाज कराकर लौटते समय हुआ हादसा
नरसिंहपुर जिले की करेली थाना अंतर्गत कृष्णा होटल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी
हादसे में मां-बेटे की मौत

12:18 PM

Sakti News: तीन पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बूचड़ खाना ले जाते चंद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पशु तस्करों से 13 नग गाय और बछिया बरामद
बरामद पशुओं को बिलाईगढ़ गोठान में रखा गया
पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

11:50 AM

Raipur News: रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 15 अगस्त की तैयारियां जारी
फाइनल रिहर्सल आज
CM विष्णुदेव साय लेंगे परेड की सलामी
अलग-अलग टुकड़ियां कर रही हैं परेड की तैयारी
इस बार 18 टुकड़ियां रहेंगी परेड में

11:17 AM

Morena News: मुरैना जिले के सबलगढ़ इलाके में टोंगा तालाब की दीवार टूटी
देर शाम दीवार में होल होने के बाद अधिक प्रेशर के चलते ज्यादा पानी निकलने लगा 
देखते ही देखते पूरे इलाके में पानी भर गया 

10:43 AM

Panna News: पन्ना में 23 लाख की ठगी
पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर 23 लाख की ठगी
डीआईजी से शिकायत के बाद फिर खुला बंद बस्ते में डला मामला 
2021 में हुई लेन-देन की ठगी मामले में FIR दर्ज
3 लोगों पर ठगी के आरोप

 

10:10 AM

Raipur News: रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में 15 अगस्त की तैयारियां जारी
फाइनल रिहर्सल आज
सीएम विष्णुदेव साय लेंगे परेड की सलामी
अलग-अलग टुकड़ियां कर रही हैं परेड की तैयारी
इस बार 18 टुकड़ियां रहेंगी परेड में
ओडिशा घुड़सवार और पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियां 15 अगस्त को देंगे प्रस्तुति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों से लेकर अन्य अतिथियों के स्थान किए जा रहे तय
स्कूली बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर कर रहे हैं प्रैक्टिस

09:41 AM
09:40 AM

Bhopal News: कुछ देर में भोपाल में  के बोट क्लब में आजदी का महोत्सव 
राजधानी भोपाल के बोट क्लब में लहराया जाएगा तिरंगा
बोट में बैठ छात्र, खिलाड़ी शान से लहराएंगे तिरंगा
आजादी के इस जश्न की गौरवता का मान बढ़ाएंगे
देश भक्ति के गीतों से बोट क्लब एरिया गुंजायमान 
CM डॉ. मोहन यादव भी क्रूज में बैठ तिरंगा लहराएंगे
सांसद वीडी शर्मा पहुंचे बोट क्लब

09:18 AM

Kanker Breaking: अवधपुर जलाशय बांध का गेट टूटा
परलकोट क्षेत्र के ग्राम अवधपुर के जलाशय के बांध का गेट टूटा 
9 अगस्त को जलाशय के बांध में आई थी दरार
चार दिन बाद भी विभाग दरार को भरने में नाकाम 
पानी के तेज बहाव से टूटा बांध का गेट 
आसपास के गांव के लोगों में डर का माहौल

09:10 AM

Gwalior News: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी युवक को गोली
गोली लगने से युवक हुआ घायल
अस्पताल में कराया भर्ती
गोली मारने का कारण अज्ञात
पड़ाव थाना क्षेत्र के फूल बाग चौराहे की घटना

08:51 AM

Bhind News: 11kv करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत
परिजनों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
टूटी पड़ी 11 केवी बिजली की लाइन की चपेट में आने से खेत पर जा रहे दो चचेरे भाइयों की मौत
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना इलाके के हिम्मतपुरा गांव में बीती शाम दो चचेरे भाइयों की मौत 
खेत में काम करने जा रहे तभी रास्ते में टूटी पड़ी 11 केवी लाइन तार की चपेट में आए भाई 

08:47 AM

Deepak Baij Delhi Visit: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की आज दिल्ली में बैठक
दिल्ली में आयोजित होगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों की बैठक
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्ज़ुन खड़गे लेंगे बैठक
बैठक में राहुल गांधी भी होंगे शामिल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी होंगे शामिल
आगामी कार्ययोजना को लेकर होगी चर्चा
राज्यों में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर बनाया जा सकता है रोडमैप

08:09 AM

Raipur News: AS डॉ. सी आर प्रसन्ना को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सचिव गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

07:52 AM

Jitu Patwari Delhi Visit: आज दिल्ली में MP PCC चीफ जीतू पटवारी
- पीसीसी जीतू पटवारी का आज दिल्ली दौरा
- कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक में होंगे शामिल
- बैठक में प्रदेश स्तरीय प्रभारी और महासचिव भी शामिल होंगे
- माना जा रहा है कि संगठन के काम, अलग-अलग विंग के काम और विभागों के कामों की रिपोर्ट इस बैठक में हाईकमान को सौंपी जाएगी
- मल्लिकार्जुन खड़गे इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे 
- साथ ही के.सी वेणुगोपाल भी शामिल होंगे
-  इस बैठक में राहुल गांधी के शामिल होने की भी संभावना
- बैठक के बाद देखने को मिल सकते है विभागों में बड़े बदलाव
- सोशल मीडिया, मीडिया, किसान कांग्रेस व फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन जैसे विभागों में बड़े बदलाव की संभावना मानी जा रही है

07:33 AM

Damoh News: दमोह में दांव पर लगी मासूमों की जिंदगी 
जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हुए मासूम 
स्कूल की छतों से टपक रहा पानी 
पथरिया ब्लॉक के शाहपुर सोनकिया का मामला

07:16 AM

Raipur News: 14 अगस्त को रायपुर पश्चिम में निकलेगी BJP की तिरंगा यात्रा
विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में हो रही यात्रा की तैयारी
भारी संख्या में युवा बाइक में निकालेंगे तिरंगा यात्रा
लगभग डेढ़ किलोमीटर का तिरंगा लेकर बाइक पर जाएंगे युवा

06:48 AM

Raipur News: NSUI कार्यकारिणी की बैठक आज
छात्र संघ चुनाव को लेकर बन सकती है रणनीति
बैठक में कांग्रेस के नेता भी रहेंगे मौजूद
NSUI प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में होगी बैठक

06:40 AM

MP Weather News: मध्य प्रदेश में जानिए मौसम का हाल
- एमपी में बारिश के आगामी 24 घंटों के लिए दो अलर्ट 
- मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट
- मुरैना और श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट
- सीहोर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडौरी में यलो अलर्ट
- साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, उज्जैन, देवास सहित 35 करीब जिले जहां बिजली गरज चमक व आंधी तूफान की चेतावनी

06:36 AM

Sagar News: आज सागर बंद
पुराने बस स्टैंड को फिर से चालू करने की मांग को लेकर बंद का आयोजन
विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन, बस ऑपरेटर्स, ऑटो यूनियन ने संयुक्त रूप से किया बंद का आह्वान

06:24 AM

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
09:15 बजे भोपाल के बोट क्लब से तिरंगा यात्रा में शामिल
09:30 बजे IISER CAMPUS 11वां दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे
11:30 बजे कुशाभव ठाकरे हॉल प्रदेश की महिला उद्द्मियों से संवाद, रक्षा बंधन/श्रावण उत्सव कार्यक्रम राशि का अंतरण व अन्य
01:10 बजे हर घर तिरंगा रैली में शामिल पुलिस कमिश्नर ऑफीस से
03:30 बजे इंदौर में ब्रिलिएंट कंवेंशन सेंटर में न्यू कॉग्निजेंट डिलेवरी सेंटर का उदघाटन करेंगे
04:55 बजे राउ में मुम्बई-आगरा नेशनल हाइवे चौराहा में दिल्ली पब्लिक स्कूल से चतुर्थ शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ करेंगे
07:25 भोपाल लौटेंगे

06:16 AM

CM Mohan Yadav: आज महिला उद्यमियों से बात करेंगे CM मोहन
- महिला उद्यमी सम्मेलन सह रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 850 से अधिक MSME इकाइयों को ट्रांसफर करेंगे सिंगल क्लिक से 275 करोड़ प्रोत्साहन राशि
- अंतरित महिलाओं द्वारा संचालित 100 उद्योगों का होगा भूमि-पूजन और लोकार्पण 
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव महिला उद्यमियों से करेंगे संवाद
- कार्यक्रम में महिला उद्यमियों की सफलता और स्टार्टअप पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रसारण किया जाएगा
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्यमियों को प्रतीकात्मक रूप से ऋण वितरित करेंगे
- महिला सशक्तिकरण के राज्य सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिये यह आयोजन किया जा रहा है

Trending news