केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के आग्रह पर केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक राजमार्ग के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है.
Trending Photos
भोपाल: केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को तोहफा दिया है, दमोह सांसद और केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के आग्रह पर केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक राजमार्ग के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है. इस राजमार्ग की पहचान जबलपुर-दमोह-ओरछा नेशनल हाइवे के रूप में होगी.
बेटी की शादी में सरकार देगी 50 हजार रुपए, जानिए आचार संहिता के बाद भी क्यों मिली अनुमति
दरअसल बीते दिनों दमोह सांसद और केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने विभागीय मंत्री नितिन गडकरी को पात्र लिखकर इस राजमार्ग की मांग की थी. जिसे मानते हुए केंद्र सरकार ने इस राजमार्ग को स्वीकृति दे दी है. केंद्रीय जलशक्ति राजयमंत्री पटेल ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री और सड़क परिवहन मंत्री के प्रति आभार जताया है.
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री @prahladspatel जी के अथक प्रयासों से महाकौशल और बुंदेलखंड को मिलेगी नई रफ़्तार।@PMOIndia @JPNadda @nitin_gadkari @BJP4India @BJP4MP pic.twitter.com/NXPiFo9AQP
— Office of Shri Prahlad Singh Patel (@pspoffice) June 3, 2022
ट्वीट कर दी जानकारी
श्री @prahladspatel जी के आग्रह पर 110 किमी लम्बे जबलपुर-दमोह खंड को सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने Entrust कर लिया है। #PragatiKaHighway #GatiShakti @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @BJP4MP
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 3, 2022
इलाके की बदल जाएगी तस्वीर
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पात्र के माध्यम से सूचना दी तो जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह में प्रेस कांफ्रेंस करके इस राजमार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी पत्रकारों को दी. पटेल ने बताया कि जबलपुर से दमोह एक सौ दस किलोमीटर और दमोह से हीरापुर 82 किलोमीटर का राजमार्ग स्वीकृत हुआ है और ओरछा से सीधे ये राजमार्ग उत्तरप्रदेश के झांसी से जुड़ेगा. इस राजमार्ग के बन जाने के बाद इलाके की तस्वीर भी बदलेगी.