Madhya Pradesh Maher New District: मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) राज्य के होने वाले विधानसभा चुनाव (State Assembly Election) से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chauhan) ने मैहर ( Maher) को नया जिला ( new District) बनाने की घोषणा की है. उन्होंने वर्चुअल संबोधन में मैहर को जिला बनाने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने ये साफ कर दिया कि वो मैहर को जिला बनाने की घोषणा नहीं कर रहे बल्कि आज से जिला बनाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी जाएगी. इसके पहले भी सीएम मउगंज ( Mauganj) को जिला बनाने की घोषणा कर चुके है.
जानते है सभी 55 जिलों के नाम-
1. आगर मालवा
2. अलीराजपुर
3. अनूपपुर
4. अशोकनगर
5. बालाघाट
6. बड़वानी
7. बैतूल
8. भिंड
9. भोपाल
10. बुरहानपुर
11. छत्तरपुर
12. छिंदवाड़ा
13. दमोह
14. दतिया
15. देवास
16. धार
17. डिंडौरी
18. गुना
19. ग्वालियर
20. हरदा
21. इंदौर
22. जबलपुर
23. झाबुआ
24. कटनी
25. खंडवा
26. खरगौन
27. मंडला
28. मंदसौर
29. मुरैना
30. नर्मदापुरम
31. नरसिंहपुर
32. नीमच
33. निवाड़ी
34. पन्ना
35. रायसेन
36. राजगढ़
37. रतलाम
38. रीवा
39. सागर
40. सतना
41. सीहोर
42. सिवनी
43. शहडोल
44. शाजापुर
45. श्योपुर
46. शिवपुरी
47. सीधी
48. सिंगरौली
49. टीकमगढ़
50. उज्जैन
51. उमरिया
52. विदिशा
53. मउगंज
54. पंडुरना / पांढुरना
55. मैहर
मैहर को जिला बनाने से पहले 15 अगस्त के रोज रीवा से अलग होकर मऊगंज 53वें जिले के रूप में सामने आया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा के पांढुरना को जिला बनाया जो प्रदेश का 54वां जिला हुआ. अब मैहर के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है ऐसे में ये 55वां जिला होगा. वहीं इससे पहले नागादा और पिछोर की घोषणा हो चुकी है. यानी प्रदेश में चुनाव से पहले कुल 57 जिले होंगे.