Rahul Gandhi visit MP: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार ही रैलियां कर रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सतना पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
Trending Photos
Rahul Gandhi visit MP: विधानसभा चुनाव (mp chunav 2023) के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार ही रैलियां कर रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सतना पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
भारत जोड़ो यात्रा का किया जिक्र
सतना पहुंचे राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि बारिश गर्मी में हजारों लोग एक साथ यात्रा में चले. युवाओं किसानों से मिला. युवा से मिलता था तो सवाल पूछता क्या पढे हो और क्या कर रहे हो. जवाब मिलता था कि इंजीनियरिंग पढ़ी, मेडिकल पढ़ा. हम तो बेरोजगार है. कुली का उदाहरण देकर भी राहुल ने सुनाई बात.
'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मैं युवाओं से पूछता था कि आपने क्या पढ़ाई की है और क्या कर रहे हो?
वे कहते थे- इंजीनियरिंग की है, मेडिकल किया है, लीगल स्ट्डीज की है, लेकिन बेरोजगार हैं।
जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां युवा बेरोजगार हैं।
―राहुल गांधी pic.twitter.com/StMNlXKTvl
— MP Congress (@INCMP) November 10, 2023
युवाओं को लेकर क्या कहा ?
राहुल गांधी ने युवाओं को लेकर कहा कि लाखों युवाओं में कोई कमी नहीं है. उनमें समझ हैं, उर्जा है, लेकिन रोजगार नहीं है. रोजगार छोटे और लघु उद्योग चलाने वाले लोग देते थे. ये छोटे-छोटे यूनिट वाले लोग देते हैं. बीजेपी ने इन छोटे बिजनेस को खत्म कर दिया है.
ओबीसी का मुद्दा उठाया?
राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी की सरकार चल रही है. एमपी और दिल्ली सरकार आईएएस चलाते हैं. मैंने सवाल पूछा 53 सेकेट्ररी चलाते हैं. ओबीसी की सरकरा अगर चल रही है तो 53 में एक अफसर ओबीसी बस? एमपी का बजट 100 रु. का है तो 33 पैसे लेता है. आबादी 50 फीसदी और पैसा 33. कौन सी ओबीसी की सरकार है? इसलिए पीएम मोदी कहते है यहां एक ही जाति है गरीब. आपकी आबादी 50 फीसदी और भागीदारी.
नरेंद्र मोदी जी अपने भाषण में कहते हैं- भाइयों और बहनों, मैं OBC वर्ग का हूं।
लेकिन वह हजारों करोड़ रुपए के हवाई जहाज में घूमते हैं, 2 करोड़ रुपए का सूट पहनते हैं, फिर भी कहते हैं- मैं OBC हूं।
यही कह-कह कर वह प्रधानमंत्री बन गए।
: मध्य प्रदेश में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/L8vEleLWfN
— Congress (@INCIndia) November 10, 2023
जाति जनगणना करवाई जाएगी
राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में 50 प्रतिशत लोग ओबीसी जाति के हो सकते हैं. ऐसे में उनकी भागीदारी मात्र 0.3% ही है. ये आंकड़े देश के पीएम और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोगों को नहीं बताई जा रहे है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही जातिगत जनगणना करवाई जाएगी. राहुल गांधी ने कहा की जाति गणना देश का एक्स रे है.
नरेंद्र मोदी जी अपने किसी भी भाषण में जाति जनगणना की बात नहीं करते हैं। क्योंकि मोदी जी का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है।
लेकिन जैसे ही मध्य प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी, हम जाति जनगणना कराएंगे।
―राहुल गांधी pic.twitter.com/PzXyBoOioB
— MP Congress (@INCMP) November 10, 2023
किसान आत्महत्या पर कही बड़ी बात
राहुल गांधी ने किसान आत्महत्या को लेकर कहा कि कर्ज के कारण 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है. एमपी में किसानों को असली रेट मिलता ही नहीं है. यहां किसानों को जमीन के दाम ही नहीं मालूम है.