ग्रामीणों ने मिल जुलकर निर्विरोध सरपंच का चुना है.
Trending Photos
राजगढ़ः मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का रंग अब चढ़ने लगा है, पहले और दूसरे चरण के नामांकन जमा हो चुके हैं. खास बात यह है सरपंच पद के लिए जमकर जोर अजामाइश चल रही है, प्रत्याशी चुनाव के जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. ऐसे में पंचायत चुनाव में इस बार अनोखे मामले में भी सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजगढ़ जिले से जहां एक गांव में सरपंच पद का फैसला ग्रामीणों ने बिना वोट डाले ही कर लिया है.
ग्रामीणों ने निर्विरोध चुना सरपंच
दरअसल, मामला राजगढ़ जिले के जेतपुरा खुर्द ग्राम पंचायत का बताया जा रहा है, यहां ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्विरोध सरपंच चुना है. गांव वालों ने ऐसा इसलिए किया है ताकि चुनाव में व्यर्थ का पैसा खर्च न हो, गांव वालों का कहना है जो पैसा चुनाव में खर्चा होता वह पैसा अब गांव के विकासकार्यों में खर्चा होगा जबकि गांव में चुनाव में विवाद की स्थिति भी नहीं बनेगी.
पिछला चुनाव हारने वाले प्रत्याशी को बनाया सरपंच
खास बात यह है कि ग्रामीणों ने पिछले पंचायत चुनाव में मामूली अंतर से हारने वाले जेतपुरा खुर्द के जीतमल दांगी इस बार निर्विरोध अपना मुखिया चुना है, हालांकि गांव के कुछ लोगों ने पहले नामांकन जमा किए थे. लेकिन बाद में सभी ने बैठकर और मिलजुलकर जीतमल दांगी के नाम पर मुहर लगा दी, जिसके बाद सभी लोगों ने अपने फॉर्म वापस निकाल लिए ताकि जीतमल दांगी निर्विरोध चुन लिए जाए, अब गांव में न तो एक वोट डलेगा और न ही किसी प्रकार का कोई प्रचार होगा.
जेतपुरा गांव के लोगों ने बताया सरपंच पद के उम्मीदवार अपने प्रचार में लाखों करोड़ों रुपए व्यर्थ में बर्बाद कर देते हैं, ऐसे में इस बार सभी ने इस सहमति से नामांकन वापस किया कि गांव के लोगों का ही पैसा प्रचार में व्यर्थ खर्च पर रोक लगे. यही पैसा गांव विकास कार्यों में लगना चाहिए, इसलिए गांव वालों ने फैसला किया जिसके लिए 3 बार गांव के लोगों ने पंचायत में बैठक की सबकी सहमति से एक सरपंच चुना गया बाकी 4 उम्मीदवारों ने गांव वालों की बात को मानते हुए अपने दावेदारी वापस ले ली. अब गांव में किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं है.
सरपंच पद के लिए एक तरफ जहां लोग पूरी ताकत लगाते हैं वहीं दूसरी तरफ से जेतपुरा खुर्द गांव के लोगों ने इस तरह सरपंच चुनकर एक तरह से अच्छा उदाहरण भी पेश किया है. हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह से सरपंच चुना गया हो इससे पहले भी इस तरह से निर्विरोध सरपंच चुने गए हैं.
ये भी पढ़ेंः शिव'राज' में पावर सेंटर बने महाराज, मंत्रिमंडल-निगम-मंडलों में सेट हुए इतने समर्थक
WATCH LIVE TV