मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव का दौर चल रहा है. इस बीच जानकारी आई है पुलिस ने प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अवैध और वैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश निकाय और पंचायत चुनाव की वोटिंग के लिए तारीख करीब आ रही है. चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से समंपन्न हो जाए इसके लिए मध्य प्रदेश पुलिस और प्रशास सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचा जारी होने से लेकर अभी तक 1 लाख 36 हजार 521 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं भारी मात्रा में अवैध हथियारों के जब्त कराने के साथ ही वैध अधियारों को जमा कराया गया है.
ये हैं कार्रवाई के आंकड़े
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में पुलिस ने अभी तक कुल 1062 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त किए हैं. इसके अलावा 2 लाख 56 हजार लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए हैं. वहीं प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी में एक लाख 36 हजार 521 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने अब तक हुई कार्रवाईयों में 15 हजार 907 गैर जमानती वारंट की तामीली की है.
ये भी पढ़ें: हमीदिया अस्पताल में मीडिया की नो एंट्री, अधीक्षक पर नर्सों ने लगाए थे संगीन आरोप
चुनावी दौर में पुलिस सख्त
बता दें प्रदेश में चुनाव का समय आते ही अवैध हथियारों की मांग बढ़ जाती है. कई बार इन्हीं हथियारों के जरिए फसाद भी होता है. इस साल साथ-साथ चल रहे पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर पुलिस एक्टिव रही और इतनी बड़ी संख्या में हथियार जब्त कराए. हालांकि इतनी कार्रवाईयों के बाद भी रह-रह कर हथियारों के इस्तेमाल की कुछ खबरें आती रही. उन पर स्थानीय प्रशासन ने कड़ाई से कार्रवाई की.
हाथ-पैर बांधे फिर भी नहीं माना शराबी, महाकाल की नगरी में मचाया उत्पात