MP News Headlines: मध्य प्रदेश में 11 अप्रैल को बड़ा सियासी घमासान हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी दौरे पर रहे. सीएम मोहन यादव ने 4 जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इन सबके अलावा जानिए एमपी में दिनभर क्या रही हलचल-
Trending Photos
MP Top News 11 April 2024: मध्य प्रदेश में गुरुवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. सीएम मोहन यादव ने जबलपुर, मंडला, शहडोल और सीधी का दौरा किया. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी एमपी दौरे पर रहे. इसके साथ ही कई खबरें सुर्खियों में रहीं. आइए आपको कम शब्दों में बताते हैं आज की बड़ी खबरें.
मध्यप्रदेश के मंडला में बोले अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अप्रैल को मंडला में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सीएम मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद थे. अमित शाह ने मंडला में इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है. उनको खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर और रहने के लिए आवास दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर
बम की तरह फटा गैस सिलेंडर!
देवास के मोती बंगले में स्थित झुग्गी बस्ती में आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 10-12 झुग्गियों को अपने चपेट में ले लिया. आग में दो गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे बड़ी तबाही हु. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. देखें वीडियो
MP में राजनाथ सिंह ने सुनाया BJP के 'घोषणापत्र का किस्सा
2014 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जो घोषणा पत्र तैयार किया था, उसके पहले राजनाथ सिंह और पीएम मोदी के बीच अहम बातचीत हुई थी, जिसका किस्सा उन्होंने मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक चुनावी सभा में बताया. राजनाथ सिंह गुरुवार को रीवा के मऊगंज में बीजेपी प्रत्याशी जर्नादन मिश्रा के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि बीजेपी जो कहती है वह करती है, हम सोझ-समझकर और नापतोल कर घोषणापत्र तैयार करते हैं. पढ़ें पूरी खबर
MP के किसानों के लिए बड़ी खबर
मध्यप्रदेश में मौसम के बदलता मिजाज किसानों पर भारी पड़ रहा है. प्रदेश के कई स्थानों पर हुई जे बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी क्षति हुई है. खेतों में किसानों की गेहूं की फसल कटी हुई रखी है. इसमें पानी लगने से किसानों को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है. वहीं सीएम CM यादव ने ओलावृष्टि और गेहूं खरीदी को लेकर प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए है. पढ़ें पूरी खबर
छात्रा ने 16वीं मंजिल से कूदकर दी जान!
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में 22 साल के छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इंदौर की हाईप्रोफाइल सोसायटी पिनेकल ड्रीम में 22 साल की छात्रा की लाश मिली. पुलिस जांच में प्रारंभिक जानकारी मिली है कि छात्रा ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है. पढ़ें पूरी खबर
नरोत्तम मिश्रा से मिलीं पूर्व विधायक पारुल साहू
सागर जिले के सुरखी से विधायक रहीं पारुल साहू केशरी ने कल ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अब पारुल साहू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि पारुल साहू कल यानी 12 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मुलाकात की. पढ़ें पूरी खबर