MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, इन जिलों में बदला स्कूल का समय, जानें अपने शहर का हाल
Advertisement

MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, इन जिलों में बदला स्कूल का समय, जानें अपने शहर का हाल

MP Weather: मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में लगातार ठंड बढ़ रही है. कुछ जगहों पर शीतलहर ( Cold Wave ) जैसे हालात बन रहे हैं. सुबह और शाम को ठिठुरन बढ़ने लगी है. बीते रोज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री रहा. जानिए आज का मौसम कैसा रहेगा.

MP Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, इन जिलों में बदला स्कूल का समय, जानें अपने शहर का हाल

MP Weather: पहाड़ी इलाकों के सर्द हवाए अब पूरे देश में ठंडक का ऐहसास करा रहीं हैं. दिन और रात दोनों का तापमान लगातार गिर रहा है. सर्दियों में लगातार इजाफे से मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. अगले कुछ दिनों में कई इलाकों में शीतलहर ( Cold wave alert ) के असार बन रहे हैं. बीते रोज सबसे कम तापमान नौगांव में 6 डिग्री और अधिकतम तापमान सीधी में 30.2 डिग्री रहा.

कैसा रहेगा आज का मौसम
अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. रात के तापमान के गिरावट के कारण कई इलाकों में शीतलहर के असार बन सकते हैं. आज कुछ इलाकों में बादल और धुंध सुबह से छाए रहे. कुछ ऐसे ही हालात कल देखने को मिल सकते हैं. आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.

VIDEO: राहुल गांधी की यात्रा में कथित विवादित नारे! CM शिवराज ने दिखाई सख्ती

इंदौर में बदला स्कूलों का समय
लगातार मौसम में आ रहे परिवर्तन और बढ़ती ठंड के कारण इंदौर कलेक्टर ने बच्चों के स्कूल का समय बदल दिया है. इस संबंध में उन्होंने एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार, अब जिले में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के समस्त स्कूलों का संचालन सुबह 8.30 बजे से या उसके बाद से किया जाएगा. ये आदेश कलेक्टर द्वारा जारी होने वाले अगले आदेश तक जारी रहेगा.

क्या हैं बड़े शहरों के हाल
बड़े शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल (Bhopal Weather) का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री, इंदौर (Indore Weather) का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री, जबलपुर (Jabalpur Weather) का अधिकतम तापमान 27.0 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, ग्वालियर (Gwalior Weather) का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री रहा.

VIDEO: मध्य प्रदेश में कब होंगे छात्रसंघ चुनाव? उच्च शिक्षा मंत्री का बयान आया सामने

सबसे कम तापमान वाले इलाके
- नौगांव (Nagaon) में 6 डिग्री
- उमरिया (Umaria) में 6.4 डिग्री
- पचमढ़ी (Pachmarhi) में 6.5 डिग्री
- रायसेन (Raisen) में 7.5 डिग्री
- जबलपुर (Jabalpur) में 7.8 डिग्री
- ग्वालियर (Gwalior) में 8.3 डिग्री
- दतिया (Datia) में 8.5 डिग्री
- राजगढ़-छिंदवाड़ा-खजुराहो-मंडला (Khajuraho, Rajgarh, Chhindwara, Mandla) में 9 डिग्री
- रीवा (Rewa) में 9.2 डिग्री
- गुना (Guna) में 9.5 डिग्री
- दमोह-सीधी (Sidhi, Damoh) में 9.8 डिग्री 

Video: हरे सांप को सावर में आया बड़ा मजा! नहाने का वीडियो देख गिल्ल हुए स्नेक लवर

अधिकतम तापमान वाले इलाके
- सीधी में 30.2 डिग्री
- गुना-खरगोन-दमोह में 30 डिग्री
- राजगढ़ में 29.2 डिग्री
- खंडवा में 29.1 डिग्री
- मंडला में 29 डिग्री
- ग्वालियर में 28.8 डिग्री
- खजुराहो में 28.6 डिग्री
- नौगांव-रतलाम-उज्जैन में 28.5 डिग्री
- सागर-नर्मदापुरम में 28.4 डिग्री
- भोपाल में 28.3 डिग्री
- शिवपुरी में 28 डिग्री

VIDEO: शेर सा शिकारी है ये सांप! पलक झपकते ही कर देता है काम तमाम

डॉक्टर दे रहे हैं सलाह
पूरे मध्यप्रदेश में ठंड के असर के कारण लोगों में सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों पनाह ले रही हैं. इस कारण अस्पतालों में भी OPD भरने लगी है. मौसम विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों का आगाह रहने के लिए कहा, जिससे वो मौसमी बीमारियों से बचे रह सकें. आने वाले समय में ठंड का और अधिक प्रकोप देखने को मिल सकते हैं. इस लिए बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े पहन लें और गर्म तासीर वाले भोजन ही करें.

Trending news