MP Weather Triple Alert: लौट आई भीषण ठंड! मध्य प्रदेश में एक साथ तीन अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सतर्क
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1530285

MP Weather Triple Alert: लौट आई भीषण ठंड! मध्य प्रदेश में एक साथ तीन अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सतर्क

Weather Triple Alert in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में ठंड से मिली राहत अगले 48 घंटे में खत्म हो सकती है. प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर (Sheetlahar) की दूसरा दौर शुरू हो गाय है. मौसम विभाग ने अगले एक दो दिन के लिए कई जिलों में कोहरा (Fog), शीतलहर (Cold Wave) और पाले (Frost) का अलर्ट जारी किया है.

MP Weather Triple Alert: लौट आई भीषण ठंड! मध्य प्रदेश में एक साथ तीन अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सतर्क

MP Weather Triple Alert: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोगों को पिछले 4-5 दिनों से मिली ठंड की राहत खत्म हो गई है. एक बार भिर से पारा डाउन जाने लगा है. अगले 48 घंटों में इससे और ज्यादा कम होने की आशंका है. मकर संक्रांति बीतते ही मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए ट्रिपल अलर्ट जारी किया है. यानी कुछ जिलों में कोहरा (Fog) तो कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) वहीं कुछ जिलों में पाला (Frost) पड़ने की आशंका जताई गई है.

एक साथ तीन अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में एक साथ घने कोहरे, शीतलहर क सात पाले का अलर्ट जारी किया है. इसे में दो दिन से ठंड में राहत का ऐहसास कर रहे लोग परेशान होने लगे हैं. वहीं किसानों का समस्या बढ़ गए है. अब उन्हें फसल के खराब होने की चिंता सता रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिन इसी तरह का मौसम बना रह सकता है.

ये भी पढ़ें: सोने में 2 तो चांदी में 4 दिन की मंदी टूटी, अचानक इतने बढ़ गए दाम; यहां जाने कीमत

कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने चंबल संभाग के जिलों के साथ सागर छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी रीवा सतना गुना ग्वालियर और दतिया जिले में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.

शीतलहर का अलर्ट
चंबल संभाग के जिले भोपाल रायसेन राजगढ़ सागर छतरपुर टीकमगढ़ निमाड़ी, ग्वालियर दतिया जिला में शीत लहर का मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है.

पाले का अलर्ट
गुना, भिंड, दतिया जिला में किसानों की फसल पाले की मार झेलनी पद सकती है मौसम विभाग ने पाला का अलर्ट किया जारी है.

G-20 Meeting: भोपाल पर रहेगी दुनिया की नजर, ऐसा रहेगा जी-20 की बैठकों का खाका

बरतें ये सावधानियां
- चूंकी कई इलाकों में कोहरा घना है इसलिए गाड़ी चलाते समय हेड लाइट जलाकर रखें
- किसी दुर्घटना से बचने के लिए वाहन की रफ्तार पर कंट्रोल बेहद जरूरी है
- ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने में आसल न करें
- सबसे खास बात की इस सीजन में अपने डाइट का विशेष ध्यान रखें
- अगर बहुत जरूरी न हो तो अल सुबह और देर शाम घर से न निकले
- बारिश के अलर्ट को देखते हुए पहले से तैयारी कर लें, भींग जानें पर पहले खुद को सुखाएं

VIDEO: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने कांग्रेस को दी गाली, वीडियो वायरल होने पर बोले- अनौपचारिक चर्चा

क्यों वापस आई सर्दी?
पाकिस्तान से होते हुए एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत के इलाके में प्रवेश कर चुका है. इसके असर से उत्तरी राज्यों में बर्फवारी, बारिश, कोहरे के बीच ठंड में इजाफा हो रहा है. पूर्वानुमान के अनुसार अब वहां हुई बर्फवारी और बारिश के कारण उत्तरी ठंडी हवाए तेजी से चलने लगी है. इसी का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है. जो अगले एक दो दिन ऐसे ही जारी रहेहा.

King Cobra Brain: ऐसे काम करता है किंग कोबरा का दिमाग! सांप के पास रखा नकली हाथ तो देखें क्या हुआ

Trending news