Paris Paralympics: पेरिस पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. मध्य प्रदेश की शूटर रुबीना फ्रांसिस ने कांस्य पदक जीता है.
Trending Photos
पेरिस पैरालिंपिक में मध्य प्रदेश की शूटर रुबीना फ्रांसिस ने भारत को मेडल दिलाया है. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता है. मेडल जीतने के बाद से ही उनको बधाईयों का तांता लगा है. पीएम मोदी ने रूबीना की तारीफ की है. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने भी रुबीना फ्रांसिस की तारीफ करते हुए इसे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का छण बताया है. बता दें कि रुबीना फ्रांसिस मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं. पेरिस पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक पांच मेडल जीते हैं.
जबलपुर की रूबीना ने जीता मेडल
पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस मध्य प्रदेश के जबलपुर से आती हैं. शनिवार को उन्होंने शूटिंग में कांस्य पदक जीता है. पीएम मोदी ने कहा यह भारत के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण, जब रूबीना ने पेरिस पैरालिंपिक के P2-महिलाओं की 10M एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. उनके असाधारण ध्यान, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने उन्हें बहुत कुछ दिया है.
सीएम मोहन यादव ने रूबीना की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की बिटिया ने वैश्विक पटल पर बढ़ाया मां भारती का गौरव. अपने असाधारण खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक-2024 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाज एवं जबलपुर की बेटी रूबीना फ्रांसिस ने कांस्य पदक जीतकर समस्त प्रदेशवासियों सहित देशवासियों को गौरवान्वित किया है. उनकी यह विजय न केवल देश अपितु मध्य प्रदेश की समस्त बालिकाओं के लिए महान प्रेरणास्रोत है. यह उपलब्धि निश्चय ही युवा खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करेगी. विजय का यह क्रम अनवरत जारी रहे, स्वर्णिम भविष्य की अनंत शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ेंः पत्नी के लिए पति ने नहीं बनाया पोहा, नवविवाहिता ने उठाया हैरान करने वाला कदम
रुबीना का फाइनल में स्कोर 211.1 रहा
रुबीना ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल मुकाबले में 211.1 स्कोर किया और कांस्य पदक अपने नाम किया. बता दें कि शूटिंग में SH1 वह कैटेगरी होती है, जिसमें हाथ और शरीर के निचले हिस्से प्रभावित होते हैं या फिर उनके अंग नहीं होते हैं. उन्हें इस कैटेगरी में भाग लेने का मौका मिलता है. इससे पहले जब 10 मीटर एयर पिस्टल का क्वालिफिकेशन राउंड हुआ था, तब रुबीना फ्रांसिस छटवें स्थान पर रही थी. लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में मेडल अपने नाम कर लिया.
कौन हैं जबलपुर की रूबीना फ्रांसिस
रूबीना फ्रांसिस पैरालिंपिक से पहले भी कई मेडल जीत चुकी हैं. पैरा स्पोर्टस विश्वकप-2023 में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. 2019 में उन्होंने विश्व पैरा चैपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा उन्होंने 2017 बैंकॉक में आयोजित विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्टस चैंपियनशिप में भी 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहाश रच दिया था.
पेरिस पैरालिंपिक में भारत के पांच मेडल
पेरिस पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक अलग-अलग कैटिगिरी में कुल पांच मेडल जीते हैं. भारत ने अब तक एक गोल्ड मेडल के साथ एक सिल्वर और तीन ब्रांन्ज मेडल जीते हैं.
ये भी पढ़ेंः 1 सितंबर से इंदौर से गुजराना होगा महंगा, Toll Tax के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने पैसे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!