Shivraj Government Loan: शिवराज सरकार ने एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक से लोन लिया है. चुनाव से पहले लिए गए इस लोन को सेंक्शन कर दिया गया है, जिसकी राशि मंगलवार को राज्य सरकार के खाते में आ जाएगी. साल 2023 के इन पांच महीनों में मध्य प्रदेश सरकार (MP Government Loan) अब तक 25 हजार करोड़ रुपए का लोन ले चुकी है.
Trending Photos
MP Government Loan: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government Loan) ने एक बार फिर बड़ा लोन लिया है. अप्रैल में नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से 2000 करोड़ रुपए का लोन लिया है. इस लोन की अवधि 10 साल की है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. मध्य प्रदेश सरकार इस साल यानी 2023 में अब तक 25 हजार करोड़ रुपए का लोन ले चुकी है.
5 महीने में शिवराज सरकार पर 25 हजार करोड़ का लोन
शिवराज सरकार ने साल 2023 के इन पांच महीनों में अब तक अलग-अलग तारीखों पर 10 बार कर्ज ले चुकी है. जनवरी, फरवरी, मार्च और मई में सरकार ने लोन लिया है. हालांकि, 2023-24 का वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद सरकार ने हाल ही में पहला लोन लिया है. देखें सरकार ने कब और कितना लिया लोन-
तारीखों से हिसाब से लोन
बता दें कि राज्य सरकार के खाते में 30 मई को 2000 करोड़ की राशि आ जाएगी. वहीं, 30 मई 2023 तक शिवराज सरकार पर तीन लाख 31 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है, जो वर्ष 2023-24 के बजट तीन लाख 14 हजार करोड़ रुपए से कई गुना ज्यादा है.