Ujjain Crime: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर तीन बदमाश ऑटो चालकों ने जीआरपी आरक्षक पर ही पांच बार चाकू से हमला कर दिया, जिससे आरक्षक घायल हो गया और आरोपी मौका पाकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है.
Trending Photos
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: रविरात रात ट्रेन गार्ड की ड्यूटी पर रेलवे स्टेशन (railway station) पहुंचे. जीआरपी (GRP) आरक्षक पर 3 बदमाश ऑटो चालकों (auto drivers) ने अचानक "तू थी था ना" कहते हुए पांच बार चाकू से वार किया. स्टेशन परिसर में यात्रियों के बीच हुई इस घटना में आरक्षक कुछ समझ पाता इतने में तीनों आरोपी (accused) आरक्षक (constable) को चाकू (Knife) मार फरार हो चुके थे.
आरोपी की हुई पहचान
इस पूरी घटना की पुष्टि डीएसपी जीआरपी ने की और बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एक का नाम रजत पिता इंदर मालवीय निवासी ढांचा भवन उज्जैन, दूसरा धीरज पिता बापू रघुवंशी निवासी तिरुपति धाम कानीपुर मार्ग उज्जैन, तीसरा राजा पिता जरिष खां निवासी कसाईबाड़ा पहलवान पीर का टेकरा उज्जैन है.
जानिए पूरा मामला
जी.आर.पी - डी.एस.पी - डी.एस धमडोरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि आरक्षक है सुमित पिता स्व. गोपाल सिंह जाटवा, उसकी रात 08:30 से सुबह 08:30 तक ट्रेन गार्ड ड्यूटी थी. जब आरक्षक प्लेटफॉर्म नंबर 1 के यहां पहुंचा, चुकी उसके पैरों में तकलीफ भी थी. उसने प्लेटफार्म के बाहर देखा 3 ऑटो चालक खड़े हैं, जो उसकी और आए और उसको कहने लगे "तू ही था ना" और चाकू से हमला कर दिया. आरक्षक को उपचार दिया जा रहा है. आरोपियों की तलाश कर रहे है.
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिसकर्मी गुंडे बदमाशों को पकड़ते रहते हैं क्या कारण है क्यों हमला किया, ये स्पष्ट नहीं हो पाया. जल्द ही आरोपियों को धर दबोच पूछताछ करेंगे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 294, 506, 353 व 34 में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV में कैद हुई है. लेकिन CCTV पुलिस ने अभी सार्वजनिकन नहीं किये हैं.
ये भी पढ़ेंः Nand Kumar Sai जैसे बड़े आदिवासी नेता का साथ, पर मिली 29 में से सिर्फ 2 सीट! क्यों यहां पढ़िए कई सवालों के जवाब