Ujjain: बेखौफ बदमाशों ने पुलिस बन सरपंच को धमकाया, नगदी व अन्य सामान लेकर फरार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1336246

Ujjain: बेखौफ बदमाशों ने पुलिस बन सरपंच को धमकाया, नगदी व अन्य सामान लेकर फरार

Ujjain Crime: उज्जैन में बदमाशों के लूट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बदमाश एक बुजूर्ग सरंपच से खुद को पुलिस वाला बोल धमकाने लगे और उसे जेब चेक कराने को कह कर उसके जेब में रखे सामान छीनकर भाग गए.

Ujjain: बेखौफ बदमाशों ने पुलिस बन सरपंच को धमकाया, नगदी व अन्य सामान लेकर फरार

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र से बीती शाम 6 बजे करीब बेखौफ बदमाशों का नया व हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है. बदमाशों ने मोपेड वाहन से जाते हुए एक 60 वर्षीय बुजूर्ग सरपंच को पुलिस वाला बन रोक कर धमकाने लगे. बदमाशों ने कहा कि एक्सीडेंट करके भाग रहे हो, मादक पदार्थ बेचते हो जेब चेक करवाओ जरा. घबराए बुजूर्ग ने सरपंच ने जैसे ही जेब में रखा सामान निकाला, बदमाशों ने मौका देख बुजूर्ग से उसके जेब में रखे सामान सहित 6 हजार नगदी लेकर फरार हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

जानिए पूरा मामला
दरअसल यह घटना कल शाम 6 बजे करीब जिले की ग्राम पंचायत उंडासा के 60 वर्षीय सरपंच रमेश चंद्र शर्मा के साथ घटित हुआ. वे शहर में अपने काम खत्म कर सेठीनगर स्थित निवास पर जा रहे थे. अचानक रास्ते में उनका पीछा करते हुए दो बदमाश आये और उन्हें रोका धमकाया पैसे व चाबी छीने और भाग गए, जिसके बाद उन्होंने अपने पत्रकार बेटे विकास शर्मा और पोते को पूरी घटना बताई.

चौराहे पर नहीं है कोई CCTV
पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह कि सबसे व्यस्ततम चौराहे पर कोई CCTV नहीं है. शहीद पार्क के यहां बेखौफ बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दे जाना हैरान कर देने जैसा है. आम जन की सुरक्षा के प्रति जिम्मेवारों की लापरवाही उजागर करने जैसा है. हालांकि बदमाशों की पहचान कर उन्हें तलाशने में पुलिस अब जुटी हुई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
थाना प्रभारी मनीष लोधा ने कहा कि ग्राम पंचायत उंडासा के सरपंच के साथ जो घटना क्रम हुआ है. उसे गम्भीरता से लिया गया है, मामले में स्मार्ट सिटी के चौराहा पर लगे फुटेज व हुलिए के आधार पर तलाश शुरू कर दी है. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः स‍िंगरौली: अपने गुर्गे के साथ म‍िलकर ASI ले रहा था 40 हजार की र‍िश्‍वत, लोकायुक्‍त ने क‍िया अरेस्‍ट

Trending news