BJP को बुंदेलखंड में लगा बड़ा झटका, उमा भारती की करीबी पूर्व MLA ने छोड़ी पार्टी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1929198

BJP को बुंदेलखंड में लगा बड़ा झटका, उमा भारती की करीबी पूर्व MLA ने छोड़ी पार्टी

MP Elections: बुंदेलखंड में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है. बिजावर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद उमा भारती की करीबी नेता ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. 

बुंदेलखंड में बीजेपी को लगा झटका

MP Elections: मध्य प्रदेश में टिकट वितरण के बाद बीजेपी बगावत के दौर से गुजर रही है. बुंदेलखंड अंचल में भी पार्टी को कई झटके लग चुके हैं, अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की करीबी रही एक विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा सीट से दावेदारी कर रही थी, लेकिन बीजेपी ने यहां से समाजवादी पार्टी से आए विधायक को टिकट दिया है. जिससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया. 

रेखा यादव ने दिया इस्तीफा 

दो बार की बीजेपी विधायक रेखा यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. जिससे माना जा रहा है कि सपा बिजावर में प्रत्याशी बदलकर उन्हें चुनाव लड़ा सकती है. रेखा यादव बिजावर सीट से टिकट की दावेदारी कर रही थी. लेकिन बीजेपी ने यहां से राजेश शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है, जो समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. टिकट वितरण के बाद से ही रेखा यादव नाराज बताई जा रही थी. 

उमा भारती की करीबी मानी जाती हैं रेखा यादव 

रेखा यादव छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी है, वह बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की करीबी मानी जाती हैं.  लेकिन पिछले चुनाव में उन्हें छतरपुर सीट से लड़ाया गया था, जहां उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार रेखा यादव बिजावर सीट से दावेदारी कर रही थी. लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने बागी तेवर अपना लिए. वह तीन दिन से लगातार समाजवादी पार्टी के संपर्क में थी, जिसके बाद उन्होंने सपा का दामन थाम लिया हैं. 

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में बगावत का दौर जारी, BJP प्रत्याशी के खिलाफ दो नेताओं ने खोला मोर्चा

त्रिकोणीय हो सकता है बिजावर में मुकाबला

बिजावर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का अच्छा प्रभाव माना जाता है, ऐसे में अगर रेखा यादव इस सीट पर सपा से प्रत्याशी बनती है तो बिजावर में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस पहले ही प्रत्याशी उतार चुकी है, जबकि बीजेपी ने राजेश शुक्ला को टिकट दिया है, ऐसे में रेखा यादव के मैदान में आने से त्रिकोणीय समीकरण बनने के पूरे आसार हैं. 

2018 में बिजावर में सपा को मिली थी जीत 

बिजावर विधानसभा सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी. यह प्रदेश में सपा की एकमात्र जीतने वाली सीट थी. लेकिन समाजवादी पार्टी से जीते राजेश शुक्ला ने पहले कमलनाथ सरकार को समर्थन किया था. लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. 

ये भी पढ़ेंः चंबल में सिंधिया ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, पंजे में सेंधमारी से बदलेंगे समीकरण

Trending news