Vastu Tips: दुकान में हो रहा है बहुत घाटा तो आजमाएं ये वास्‍तु टिप्स, होगी खूब बरकत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1183450

Vastu Tips: दुकान में हो रहा है बहुत घाटा तो आजमाएं ये वास्‍तु टिप्स, होगी खूब बरकत

बिजनेस को अच्‍छा करने के लिए वास्‍तु शास्‍त्र की कुछ टिप्स बहुत फायदेमंद हो सकती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Vastu Tips: कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. अगर आप भी एक दुकानदार हैं और आपका बिजनेस लंबे समय से ठीक से नहीं चल रहा है तो हो सकता है कि आपकी दुकान में कोई वास्तु दोष आ गया हो और इसीलिए आपका व्यवसाय फीका पड़ गया है. हालांकि अपने बिजनेस को पहले की तरह करने के लिए वास्‍तु शास्‍त्र की कुछ टिप्स आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती हैं.

दुकान में ये वास्तु टिप्स आजमाने से नहीं होगा नुकसान
-दुकान का ईशान कोण खाली होना चाहिए. साथ ही इसमें सफाई भी होनी चाहिए.
-पानी पीने के लिए मटका या बाल्टी दुकान में पूर्वोत्तर, उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
-दुकान में भारी सामान रखने की दिशा दक्षिण या पश्चिम में होनी चाहिए.
-पूजा-स्‍थल की दिशा दुकान में उत्तर-पूर्व, उत्तर या पूर्व में होनी चाहिए.
-यदि आपका बिजनेस सब्जी, किराना और अन्‍न से संबंधित है तो आपको तराजू की आवश्यकता पड़ती होगी. बता दें कि दुकान में तराजू पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखें.
-दुकान में अलमारी, शोकेस, फर्नीचर आदि रखने की दिशा दक्षिण-पश्चिम होनी चाहिए.
-बनारस के ज्‍योतिषाचार्य सच्चिदानंद त्रिपाठी कहते हैं कि दुकान का माल दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.
-इलेक्ट्रिक मीटर, स्विच बोर्ड, इनवर्टर आदि को आग्नेय कोण यानी दक्षिण और पूर्व के मध्य में लगवाना चाहिए.
-वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान के सामने बिजली का खंभा, फोन का खंभा या पेड़ का होना अच्छा नहीं माना जाता.

Trending news