MP News: रीवा की लाल गांव चौकी से एक अंधविश्वास की आंधी घटना सामने आई है. यहां युवक के साथ झाड़ फूंक के नाम पर बर्बरता की गई. युवक के शरीर पर नुकीली चीज से कई बार हमला किया गया. इतना ही नहीं युवक का सर कई बार जमीन पर पटका गया.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल गांव चौकी से एक अंधविश्वास के नाम पर अंधा कारनामा सामने आया है. यहां युवक के साथ झाड़ फूंक के नाम पर बर्बरता की गई. कई बार युवक का सिर जमीन पर पटका फिर नुकीली चीज से युवक के शरीर पर हमला किया गया. इस बचाव करने पहुंचे परिजनों के साथ भी मारपीट और धक्का मुक्की की गई. मामला थाने पहुंचा अब पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.
झाड़ फूंक करने वाला पंडा यह दावा कर रहा था कि युवक पर कोई प्रेत बाधा है. इसी बात को लेकर उसकी झाड़ फूंक की जा रही थी. परिजनों ने इस पूरी घटना की शिकायत लालगांव चौकी में दर्ज कराई है. पुलिस शिकायत पत्र प्राप्त करने के बाद पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तत्व सामने आएंगे उसे आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- MP के चाय वाले का गजब शौक: 20 हजार में मोपेड फाइनेंस, घर लाने में खर्च कर दिए 60 हजार
पीड़ित के परिजन ने बताई पूरी बात
पीड़ित ने बताया कि 11 तारीक को बाबा को झड़वाने के लिए लेकर गए थे. तांत्रिक ने सभी लोगों को बाहर कर दिया था. इस दौरान तांत्रिक ने बाबा को पीड़ित को कमरे में बंद कर बहुत पीटा. गर्म सलाखों से भी दाग दिया. इस जवह से उनके शरीर पर गंभीर चोट आ गई. जब उनको बचाने की कोशिश की गई तो मारपीट की गई. जिससे मेरे शरीर पर भी चोट आई है. अब यहां चौकी में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है. बार-बार टाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हेड-कॉन्स्टेबल की पत्नी-बेटी की हत्या, 5 किलोमीटर दूर फेंका शव
क्या बोली पुलिस
रीवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि झाड़ फूंक के नाम पर मारपीट का मामला सामने आाय है. संबंधित थाने को केस दर्ज कर जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है. पीड़ित के पक्ष में उचित कार्रवाई करें.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!