मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पत्रकार, IAS के बाद अब पुलिस पर भी कोरोना का साया छाया हुआ है. राजधानी भोपाल में कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
Trending Photos
संदीप भम्मरकर, भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पत्रकार, IAS के बाद अब पुलिस पर भी कोरोना का साया छाया हुआ है. राजधानी भोपाल में कोरोना ड्यूटी में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9 से बढ़कर 14 हो गई है.
CMHO डॉ.सुधीर डेहरिया ने कहा कि आईएएस ऑफिसर जे.विजय कुमार और हेड कांस्टेबल के क्लोज कॉन्टेक्ट में आए लोगों की लिस्ट बनाकर क्वॉरेंटाइन करने का काम शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें : IAS अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि, CM शिवराज की बैठक में हुए थे शामिल
आपको बता दें कि स्वास्थ्य संचालक और 2011 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वे आयुष्मान भारत निरामय सोसाइटी के सीईओ और मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ कारपोरेशन के महाप्रबंधक भी हैं
आपको बता दें कि कोरोना के कारण प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में दवाएं और उपकरणों की मांग बढ़ी है. जे विजय कुमार इनकी आपूर्ति के लिए ड्रग और कंज्यूमेबल आइटम्स बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे थे, इस दौरान किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर खुद संक्रमण का शिकार हो गए.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अब तक 150 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. कोविड-19 का केंद्र इंदौर बना हुआ है. जहां 91 मामलों की पुष्टि हुई है. दूसरे नंबर पर मुरैना है.
WATCH LIVE TV: