छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह और सोशल मीडिया पर दी जानकारी, आज लगातार होगी बैठकें, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2396046

छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह और सोशल मीडिया पर दी जानकारी, आज लगातार होगी बैठकें, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Union Minister Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच चुके हैं. शुक्रवार रात को रायपुर पहुंचने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X पर एक पोस्ट किया. जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल- 

amit shah chhattisgarh visit

Amit Shah Chhattisgarh Visit Minute To Minute Program Schedule: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार रात को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. शाह का तीन दिवसीय दौरा काफी अहम है क्योंकि इस दौरान वे लगातार मीटिंग करने वाले हैं. इस दौरान उनका फोकस नक्सल प्रभावित राज्यों में शांति स्थापित करने के लिए प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक कर फैसला लेने पर रहेगा.  रायपुर पहुंचने के बाद शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट भी की. जानिए उनके दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम- 

अमित शाह ने किया पोस्ट
रायपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर पहुंचा. कल यहां वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा और विकास कार्यों की समीक्षा करूंगा. मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार नक्सलवाद के समूल नाश के लिए संकल्पबद्ध है.'

जानें तीन दिवसीय दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 24 अगस्त को सुबह 10:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से गृहमंत्री चंपारण जाएंगे
- सुबह 10:50 बजे से 11:10 बजे तक वल्लभाचार्य आश्रम में रहेंगे
- इसके बाद दोपहर 12:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक रायपुर में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग लेंगे
- दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक छत्तीसगढ़ पुलिस की रिव्यू मीटिंग लेंगे
- दोपहर 3:00 बजे से लेकर 4:30 बजे तक विशेष आमंत्रित लोगों से गृह मंत्री मुलाकात करेंगे
- इसके बाद शाम 4:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक डेवलपमेंट के कामों को रिव्यू करेंगे
- रात 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक अलग-अलग राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ चर्चा करेंगे
- 25 अगस्त की सुबह 11 बजे NCB ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन करेंगे
- इसके बाद नारकोटिक्स विभाग का रिव्यू भी करेंगे
- दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक छत्तीसगढ़ सरकार के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे
- दोपहर 3:50 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे केंद्रीय गृहमंत्री 

नक्सलवाद के खिलाफ बनाएंगे रणनीति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा कई मायनों में काफी अहम है.  इस दौरान वे नक्सलवाद के खिलाफ फूल प्रूफ रणनीति के मसले पर  छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जैसे नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे. 

पढ़ें पूरी खबर- नक्सलियों का बीपी बढ़ाएगा शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, मील का पत्थर बनेगा कल का फैसला

इनपुट- रायपुर से राजेश निषाद की रिपोर्ट, ZEE मीडिया 

ये भी पढ़ें- कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी और किस दिन रखा जाएगा व्रत? दूर करें कंफ्यूजन, जानें सही डेट, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news