शिवराज सरकार उठाएगी दिव्यांग कृष्ण कुमार की पढ़ाई का खर्च, पैरों से लिखकर 12वीं में हासिल किए 82 %
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh754587

शिवराज सरकार उठाएगी दिव्यांग कृष्ण कुमार की पढ़ाई का खर्च, पैरों से लिखकर 12वीं में हासिल किए 82 %

सीएम शिवराज ने कृष्ण कुमार की लगन और महनत को देखते हुए ऐलान किया है. दिव्यांग कृष्ण कुमार की आगे की पढ़ाई का सारा खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी. इतना ही नहीं सरकार उसका इलाज करा कर उसके हाथ लगवाने का इंतजाम भी करेगी.

पैरों से लिखकर रीवा के कृष्ण कुमार ने 12वीं में हासिल किए 82 % अंक

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने मेधावी छात्रों के लिए  प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम को दोबारा से शुरू किया है. शुक्रवार को भोपाल के मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MPBSE की 12वीं कक्षा में 80% तक लाने वाले छात्रों के खाते में लैपटॉप के लिए राशि भेजी. साथ ही सीएम ने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद भी किया. 

इस बीच मुख्यमंत्री ने रीवा के दिव्यांग छात्र कृष्ण कुमार से वीडियो कॉल के जरिए बात की. कृष्ण कुमार एक ऐसा छात्र है, जिसके जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं. उसने कभी अपनी इस कमी को अपनी पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया. वह हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहा और अब उसने12वीं में 82 फीसदी अंक हासिल किए हैं. 

ये भी पढ़ें-30 घंटे बाद खत्म हुआ अमित जोगी का आमरण अनशन, मां रेणू जोगी ने जूस पिलाकर तुड़वाया

सीएम शिवराज ने कृष्ण कुमार की लगन और महनत को देखते हुए ऐलान किया है. दिव्यांग कृष्ण कुमार की आगे की पढ़ाई का सारा खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी. इतना ही नहीं सरकार उसका इलाज करा कर उसके हाथ लगवाने का इंतजाम भी करेगी.

fallback

 

बता दें कि इस संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने सतना की दृष्टिबाधित छात्रा कीर्ति से भी बात की. कीर्ति ने 12वीं में 94.04% अंक प्राप्त किये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कीर्ति की पढ़ाई और उसकी आंखों का इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी.

Watch LIVE TV-

Trending news