Gym छोड़ने के बाद हो गए हैं मोटे, तो यहां पढ़ें फिट रहने के टिप्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh801287

Gym छोड़ने के बाद हो गए हैं मोटे, तो यहां पढ़ें फिट रहने के टिप्स

वजन बढ़ने पर हम खाना छोड़ देते ऐसा करने की बजाय कुछ चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. जिन्हें खाने से आप फिट भी रहें और हेल्दी भी.

Gym छोड़ने के बाद हो गए हैं मोटे, तो यहां पढ़ें फिट रहने के टिप्स

गुंजन शर्मा/नई दिल्ली: लोग फिट रहने के लिए जिम ज्वाइन कर लेते हैं, और फिट होते ही जिम छोड़ देते हैं. जिसके बाद हमारा वजन तेजी से बढ़ जाता है. ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए हम खाना-पीना छोड़ देते हैं. जो शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक है. हमें खाना छोड़ने की बजाय कुछ चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें खाने से आप फिट भी रहेंगे और हेल्दी भी.

ये भी पढ़ें-15 फायदेः `ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल, खून की कमी भी होगी दूर`, जानिए सर्दियों में कितना गुड-गुड है गुड़

पालक 

fallback

पालक में भरपूर पोषक तत्व होते हैं, इसमें मौजूद फाइबर पाचन में मदद करता है. पालक खाने से हमारा पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है. इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और हम फालतू चीजें खाने से बचते हैं.

अंडा

fallback

अंडे में पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक तत्व होते हैं. इसे नाश्ते में खाने से काफी देर तक भूख नहीं लगती. साथ ही अंडा हमारी कैलोरी को भी बर्न करता है.

सेब

fallback

कहा जाता है कि रोज एक सेब खाने से बीमार नहीं पड़ते. इसमें कई पोषक तत्व होते हैं. इसका रोज सेवन करना हमारे शरीर को फिट रखता है और हमारा वजन भी नियंत्रण में रहता है.

खीरा

fallback

खीरे के एक दो टुकड़ों को सिर्फ खाने में सलाद के तौर पर खाने के बजाय इसे अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए. इसमें भारी मात्रा में फाइबर और विटामिन होते हैं. जो शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करते हैं.

एवोकैडो

fallback

एवोकैडो महंगा फ्रूट होने के कारण इसे हर कोई नहीं खाता है. पर अगर आप इसे अफॉर्ड कर सकते हैं तो इसे जरूर खाएं. इसमें मौजूद अमीनो एसिड पेट के आसपास जमा फैट्स को बैंलेस करने में मदद करता है.

Trending news