MP के तामोट में उद्योगपति करेंगे 600 करोड़ का निवेश, सरकार ने इतने लोगों को रोजगार देने का रखा लक्ष्य
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh858094

MP के तामोट में उद्योगपति करेंगे 600 करोड़ का निवेश, सरकार ने इतने लोगों को रोजगार देने का रखा लक्ष्य

तानोट में देशभर के उद्योगपति 600 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

MP के तामोट में उद्योगपति करेंगे 600 करोड़ का निवेश, सरकार ने इतने लोगों को रोजगार देने का रखा लक्ष्य

भोपाल:  मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मौजूद तानोट में देशभर के उद्योगपति 600 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे. इसके लिए सरकार ने 2500 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. बीते सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  उद्योगपतियों से मुलाकात की है. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण की दिशा में पहल करने पर राज्य सरकार उद्योगपतियों की हरसंभव मदद करेगी. प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण टेक्सटाइल सौर ऊर्जा में पर्याप्त संभावनाएं हैं, इससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होगा.'

सीएम शिवराज से मुलाकात के दौरान सागर ग्रुप के चेयरमैन सुधीर कुमार अग्रवाल ने रायसेन जिले के ग्राम तामोट में 600 करोड़ रुपए की लागत से टेक्सटाईल और खाद्य प्र-संस्करण इकाइयां स्थापित करने संबंधी योजना पर चर्चा की है. इसके अलावा गोल्डी सोलर प्राइवेट लिमिटेड के कैप्टन ईश्वर ढोलकिया ने प्रदेश में सोलर पावर प्लांट लगाने संबंधी प्रस्ताव भी रखा. उनकी सौर ऊर्जा उत्पादन में लगने वाली सोलर पैनल के लिये सोलर सेल उत्पादन की योजना है.

प्रतिभा सिंटेक्स के एमडी और नेटलिंक के सीईओ ने भी की मुलाकात

उद्योगपतियों से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्म-निर्भर भारत के निर्माण में निरंतर सक्रिय हैं. यह पहल इसमें सहायक होगी. सीएम शिवराज ने प्रतिभा सिंटेक्स के एमडी श्रेयस्कर चौधरी और नेटलिंक के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव ने भी भेंट की है.

ये भी पढ़ें: MP Budget 2021-22 Live: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का विधानसभा में बजट अभिभाषण शुरू

ये भी पढ़ें: खंडवा से सांसद और पूर्व प्रदेश BJP अध्यक्ष नंदकुमार सिंह का निधन, कई दिनों से थे बीमार

WATCH LIVE TV

Trending news