खंडवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नंदकुमार सिंह का आज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन.
Trending Photos
खंडवा: खंडवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नंदकुमार सिंह का आज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. नंदकुमार सिंह पिछले 1 महीने से गुड़गाव में भर्ती थे. 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल में उन्हें भर्ती किया गया था. लेकिन ज्यादा तबीयत सीरियस होने की वजह से उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.
MP Budget: आर्थिक सर्वेक्षण में हुआ खुलासा, जीडीपी में आई गिरावट, इन सेक्टर्स को हुआ नुकसान
प्रधानमंत्री व गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि-
Saddened by the demise of Lok Sabha MP from Khandwa Shri Nandkumar Singh Chauhan Ji. He will be remembered for his contributions to Parliamentary proceedings, organisational skills and efforts to strengthen the BJP across Madhya Pradesh. Condolences to his family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2021
.@BJP4MP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका सम्पूर्ण जीवन जनसेवा को समर्पित रहा। उन्होंने मध्यप्रदेश में संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाई। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) March 2, 2021
सीएम शिवराज हाल जानने पहुंचे थे चिरायु अस्पताल
पिछले महीने 5 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उनका हाल जानने भोपाल के चिरायु अस्पताल पहुंचे थे. जहां लगातार इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं आ पाया था. इसी को देखते हुए उन्हें एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया शोक-
लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये। हमारे सब प्रयास विफल हुए।
नंदू भैया के रूप में @BJP4India ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया। मैं व्यथित हूं।
नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। pic.twitter.com/ZldBui0I71
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 2, 2021
मध्य प्रदेश उपचुनाव में रहे थे सक्रिय
मध्य प्रदेश में बीते साल नवंबर में हुए उपचुनाव में नंदकुमार सिंह चौहान निमाड़ क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे थे. उन्हें नेपानगर और मांधाता सीटों की जिम्मेदारी पार्टी की ओर से मिली थी. उनके प्रयासों से ही दोनों सीटों पर भाजपा की जीत हुई. नेपानगर से सुमित्रा कासडेकर, मांधाता से पटेल नारायण उपचुनाव में जीते थे.
शिवराज सिंह के पड़ोसी हैं नंदू भैया
नंद कुमार सिंह चौहान 17वीं लोक सभा के सदस्य थे. वह मध्य प्रदेश के खंडवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह भोपाल के 74 बंगला स्थित आवास में रहते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सरकारी आवास भी यहीं है. इस तरह नंदू भैया सीएम शिवराज के पड़ोसी हैं.