अगले जन्मदिन तक शिवराज बना देंगे ऐसा अनोखा रिकॉर्ड, जहां तक नहीं पहुंच सका कोई BJP नेता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh860133

अगले जन्मदिन तक शिवराज बना देंगे ऐसा अनोखा रिकॉर्ड, जहां तक नहीं पहुंच सका कोई BJP नेता

नवंबर 2018 से मार्च 2020 तक कांग्रेस की सरकार रही. कांग्रेस सरकार पार्टी की आंतरिक गुटबाजी व नेताओं के असंतोष के कारण टूट गई थी. जिसके बाद 23 मार्च 2020 को बीजेपी ने फिर से शिवराज पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुना.

शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो)

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (5 मार्च) अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच वह एक अनोखा रिकॉर्ड हासिल करने की ओर अग्रसर हैं, जिसको भाजपा का कोई दूसरा नेता आज तक हासिल नहीं कर सका है. शिवराज अगले जन्मदिन यानी 5 मार्च 2022 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए बीजेपी की ओर से सबसे ज्यादा समय तक सीएम बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. फिलहाल भाजपा नेता के तौर पर यह रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नाम दर्ज है.

यह भी पढ़ेंः- नरोत्तम मिश्रा ने CM को ब्लॉग लिख दी जन्मदिन की बधाई, बोले- जिद...जज्बे...जुनून का नाम है शिवराज

15 वर्ष 8 दिनों तक कार्यकाल पूरा करने पर बनेगा रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 7 दिसंबर 2003 से 17 दिसंबर 2018 तक कुल 15 साल, 7 दिन तक सीएम रहे. नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत से उनकी सत्ता चली गई. रमन सिंह के बाद एमपी के सीएम शिवराज सिंह का नंबर आता है. नवंबर 2018 में ही मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चुनाव जीतकर अपनी सरकार बना ली थी. शिवराज लगातार चौथी बार सीएम नहीं बन सके थे.

मार्च 2020 में शिवराज फिर बने सीएम
मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता जाने से पहले शिवराज सिंह ने सीएम पद पर 13 साल 14 दिनों का कार्यकाल पूरा किया था. फिर नवंबर 2018 से मार्च 2020 तक कांग्रेस की सरकार रही. कांग्रेस सरकार पार्टी की आंतरिक गुटबाजी व नेताओं के असंतोष के चलते 15 महीने में गिर गई. शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च 2020 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपना चौथा कार्यकाल शुरू किया. नवंबर 2020 में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने 19 सीटें जीतकर विधानसभा में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. शिवराज सरकार के पास फिलहाल पूर्ण बहुमत है.

यह भी पढ़ेंः- अपने 62वें जन्मदिन पर CM शिवराज चौहान का जनता के नाम पत्र, दिया ये खास संदेश

मार्च 2022 में तोड़ेंगे रिकॉर्ड
शिवराज सिंह अपने चौथे कार्यकाल का एक साल इसी महीने की 23 तारीख को पूरा कर लेंगे. सब-कुछ ठीक रहा और अगले साल मार्च 2022 तक वह मध्य प्रदेश के सीएम रहे तो बीजेपी की ओर से सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को वह पीछे छोड़ देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री के रूप में मध्य प्रदेश की सबसे लंबे समय तक सेवा करने का रिकॉर्ड वह पहले ही हासिल कर चुके हैं.

शिवराज चार बार रहे MP के CM, ऐसा करने वाले वह पहले नेता
मध्य प्रदेश के नेताओं में शिवराज इकलौते हैं, जिन्होंने चार बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली. उनके अलावा स्वर्गीय श्यामाचरण शुक्ल और स्वर्गीय अर्जुन सिंह 3-3 बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 1993 से 2003 तक 2 बार अपना कार्यकाल पूरा किया था.

यह भी पढ़ेंः-  खूंखार बाघ को सुधारने MP के वन मंत्री कराएंगे उसकी शादी, बांधवगढ़ से आएंगी 2 बाघिन

देश के इन नेताओं के नाम है सबसे लंबे समय तक CM रहने का रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री राज्य  साल  कार्यकाल

पवन चामलिंग  

 सिक्किम 25 1994-2019
ज्योति बसु   पश्चिम बंगाल  23 1977-2000
गेगांग अपांग   अरुणाचल प्रदेश 19  1980-1999
वीरभद्र सिंह   हिमाचल प्रदेश 22  4 कार्यकाल में
नवीन पटनायक  ओडिशा   21 2000 से जारी
मणिक सरकार  त्रिपुरा  19  1998-2018
एम करुणानिधि  तमिलनाडु  18  6 कार्यकाल में

प्रकाश सिंह बादल 

पंजाब  17  5 कार्यकाल

*देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम पद पर 12 सालों का कार्यकाल पूरा किया. मई 2014 में उन्होंने सीएम पद छोड़ प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

यह भी पढ़ेंः- ''शिवराज स्कूल में जैसे थे CM बनकर भी वैसे ही हैं'', उनके टीचर से सुनें अनसुनी कहानी''

WATCH LIVE TV

Trending news