Trending Photos
श्योपुरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में आई बाढ़ के बाद अब नुकसान की भरपाई का काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बाढ़ प्रभावित जिले श्योपुर पहुंचकर बाढ़ पीड़ित को राहत राशि जारी की. इस दौरान सीएम शिवराज ने श्योपुर में आई बाढ़ से हुए नुकसान पर दुख जताते हुए कहा कि बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन इस मुश्किल वक्त में सरकार आम लोगों के साथ है.
सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए 23 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर पहुंचकर सिंगल क्लिक के माध्यम से 23 करोड़ रुपए बाढ़ प्रभावित लोगों के खातों में ट्रांसफर किए. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार की 3 प्राथमिकताएं पहले हैं, सबसे पहले बाढ़ ग्रस्त इलाको में पीड़ित परिवारों के लिए राहत, पुनर्वास और पुन निर्माण का काम सबसे पहले सरकार करना चाहती है.
मैं सभी बाढ़ प्रभावित भाई-बहनों को आश्वस्त करता हूं कि चिंता न करें, हम आपको संकट के पार निकालकर ले जायेंगे।
श्री @nstomar जी के साथ श्योपुर से वी.सी. से ग्वालियर-चंबल संभाग व विदिशा के 20,481 बाढ़ प्रभावितों के खातों में 23.19 करोड़ राशि ट्रांसफर की। https://t.co/R37UEWdNEM https://t.co/Az5qifJ6lH pic.twitter.com/KNlUfhC1mT
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 19, 2021
ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा विदिशा जिले के लोगों को भी राहत
मुख्यमंत्री ने श्योपुर कलेक्ट्रेड के NIC सभा कक्ष से सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर-चंबल संभाग सहित विदिशा जिले के बाढ़ पीड़ितों को तकरीबन 23 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी की है. इस दौरान सीएम शिवराज ने बाढ़ पीड़ितों के नुकसान के सर्वे को लेकर कहा कि अब तीन विभाग के लोग जिनमें राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिलकर सर्वे करेंगे. श्योपुर में बाढ़ से किसानों के खेतों को होने बाले नुकसान के लिए सरकार सहायता करेंगी. श्योपुर में किसानों के खेतों में बाढ़ के पानी से आयी मिट्टी को अब खेतों से सरकारी खर्चे और सरकार की मदद से हटवाने का काम किया जाएगा.
मकान बनाने दिए जाएंगे 1 लाख 20
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाढ़ से जिन लोगों के मकान गिरे हैं और मकानों को नुकसान पहुंचा है. ऐसे लोगों को मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाएंगे. ताकि उनके मकान फिर से बन सके. इस दौरान बाढ़ पीड़ित सरोदा गांव पहुचे सीएम ने कहा कि नदी किनारे बसे हुए गावों के लोग अगर दूसरी ऊंची जगह पर बसना चाहेंगे तो उन्हें वहीं बसाया जाएगा, ताकि भविष्य में इन लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. लोगों के राहत के लिए सरकार अपना खजाना खोल चुकी है.
पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सरकार पैसे की कमी नहीं होने देगी. क्योंकि सरकार सभी व्यवस्था बनाने में जुटी हैं. जनता के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी, सीएम ने कहा कि जहां से भी पैसा लाना होगा तुम्हारा शिवराज पैसा लाएगा.
बता दें कि पिछले दिनों भारी बारिश के बाद ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में भारी बाढ़ आई थी. जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. केंद्रीय दल ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. ऐसे में अब बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि देने का काम शुरू हो गया है. जिसकी शुरूआत सीएम शिवराज ने श्योपुर जिले से कर दी है.
ये भी पढ़ेंः खंडवा उपचुनाव: नंदू भैया के नाम के सहारे लड़ेगी भाजपा, कांग्रेस बोली- उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया
WATCH LIVE TV