Cyclone Yaas Impact: रायपुर से होकर पुरी जाने वाली ट्रेनें कैंसिल, देखें List
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh907064

Cyclone Yaas Impact: रायपुर से होकर पुरी जाने वाली ट्रेनें कैंसिल, देखें List

उड़ीसा एवं बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात यास के तट से टकराने की चेतावनी के कारण रायपुर से होकर चार दिनों तक न तो पुरी की तरफ ट्रेनें जाएगी और न ही वहां से आएगी. 

सांकेतिक तस्वीर

बिलासपुर: उड़ीसा एवं बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात यास के तट से टकराने की चेतावनी के कारण रायपुर से होकर चार दिनों तक न तो पुरी की तरफ ट्रेनें जाएगी और न ही वहां से आएगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक लगभग 18 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. इनमें से दर्जनभर ट्रेनें रायपुर और बिलासपुर के रास्ते से पुरी जाती और आती है. इन सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, ताकि कोई ट्रेन तूफान में न फंस जाएं.

कम हुई संक्रमण की रफ्तारः राजधानी भोपाल को कुछ इस तरह किया जाएगा अनलॉक

ये ट्रेनें की गई रद्द
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 02037 पुरी-अजमेर 24 मई को पुरी से, 02145 एलटीटी-पुरी 23 मई को, 02844 अहमदाबाद-पुरी 23 एवं 24 मई को, 02146 पुरी-एलटीटी 25 मई, 02828 सूरत-पुरी 25 मई को, 02843 पुरी-अहमदाबाद 25 एवं 27 मई को पुरी से रद्द रहेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 02038 अजमेर-पुरी 25 मई को अजमेर से, 02093 पुरी-जोधपुर 29 मई को पुरी से, 08405 पुरी-अहमदाबाद 26 मई पुरी से नहीं चलेगी. वहीं 30 मई 2021 को पूरी से सूरत के लिए छूटने वाली गाड़ी संख्या 02827 पूरी-सूरत स्पेशल रद्द रहेगी.

लापरवाहीः नकली इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी को बाइक पर ले गई पुलिस, ट्रैफिक नियम भी तोड़ा

अगले 24 घंटे तूफान गंभीर हो सकता है
बता दें कि ताउ-ते तूफान के बाद आ रहे यास चक्रवात से निपटने की तैयारियों की पीएम नरेन्द्र मोदी  सरकार ने समीक्षा की है. वहीं इस यास चक्रवाती तूफान (Yaas Cyclone) का छत्तीसगढ़ में आंशिक असर रहेगा. छत्तीसगढ़ के ओडिशा और झारखंड से लगे हुए जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा (Heavy Rain) तेज हवा और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा और झारखंड से सटे जिलों में बादल छाए रहने, तेज हवा और हल्की से मध्यम वर्षा 26 से 29 मई तक होने की संभावना है.

WATCH LIVE TV

Trending news