ऑक्सीजन की कमी से परेशान लोग, नेता चमका रहे नेतागिरी! फोटो खिंचवाने के लिए 2 घंटे तक रोके रखा ऑक्सीजन टैंकर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh886483

ऑक्सीजन की कमी से परेशान लोग, नेता चमका रहे नेतागिरी! फोटो खिंचवाने के लिए 2 घंटे तक रोके रखा ऑक्सीजन टैंकर

टैंकर के ड्राइवर को इस संकट के समय में ऑक्सीजन की अहमियत पता थी, तभी उसने 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी महज 3 घंटे सोकर पूरी की है.

ऑक्सीजन की कमी से परेशान लोग, नेता चमका रहे नेतागिरी! फोटो खिंचवाने के लिए 2 घंटे तक रोके रखा ऑक्सीजन टैंकर

इंदौरः मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी कई मरीजों की जान ले चुकी हैं. ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग आए दिन अस्पतालों से मरीजों के दम तोड़ने की खबरें आ रही हैं. लेकिन इस सब के बावजूद कुछ नेता अपनी नेतागिरी चमकाने में जुटे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है, जहां गुजरात के जामनगर से इंदौर पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर दो घंटे तक नेताओं ने रास्ते में रोककर रखा.

फोटो खिंचवाने में लगे रहे नेता
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जामनगर से इंदौर पहुंचे ऑक्सीजन टैंकर को इंदौर में ही नेताओं ने दो जगह दो घंटे से ज्यादा समय तक रोके रखा. इस दौरान नेताओं ने टैंकर के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाएं और भाषण दिए. गौर करने वाली बात ये है कि टैंकर के ड्राइवर को इस संकट के समय में ऑक्सीजन की अहमियत पता थी, तभी उसने 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी महज 3 घंटे सोकर पूरी की है. साथ ही उसने खाना खाने के लिए ही एक बार टैंकर को रोका था. लेकिन नेता इस बात से बेखबर प्रचार में जुटे रहे. 

इन जगहों पर रोका गया टैंकर
पहले टैंकर को चंदन नगर स्कवायर पर और फिर एमआर-10 इलाके में रोका गया. चंदन नगर स्कवायर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर टैंकर को वहां से निकलवाया. इसके बाद एमआर 10 इलाके में फिर से नेताओं ने इस टैंकर को रोक लिया और इसका स्वागत किया. इतना ही नहीं इसकी पूजा भी कराई गई. दोनों ही जगह टैंकर को निकलने में कुल 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. कोरोना के इस संकटकाल में इन दो घंटों की कीमत का आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं. 

इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज
बता दें कि मध्य प्रदेश के जिन शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उनमें इंदौर प्रमुख है. इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती हैं. इनमें से कई ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.  

Trending news