MP News Live Update: मध्य प्रदेश में 13% ओबीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ, कोंडागांव में दर्दनाक सड़क हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2292138

MP News Live Update: मध्य प्रदेश में 13% ओबीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ, कोंडागांव में दर्दनाक सड़क हादसा

MP News Live Update 14 June 2024: आज मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों का दौरा किया.हाईकोर्ट ने एमपी में 27% आरक्षण के खिलाफ याचिका खारिज कर दी. आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल है. इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: मध्य प्रदेश में 13% ओबीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ, कोंडागांव में दर्दनाक सड़क हादसा
LIVE Blog
MP News Live Update 14 June 2024: आज शुक्रवार यानी 14 जून है.आज मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बैतूल जिले के दौरे पर थे.यहां सीएम जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल हुए.इसके अलावा सीएम छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर भी थे. लासपुर में टोल प्लाजा कर्मचारी पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया.मध्य प्रदेश में 27% आरक्षण के खिलाफ याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है.  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
14 June 2024
22:55 PM

CG Breaking News: बिलासपुर-बलौदा बाजार हिंसा के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा ने लिया संज्ञान.एसपी और कलेक्टर कार्यालय में आगजनी और लोगों के साथ मारपीट की हुई थी घटना. घटना में कई लोग हुए थे घायल, कई वाहन और कार्यालय के दस्तावेज हुए थे जल के खाक. पीड़ितों को क्षतिपूर्ति और राहत प्रदान किये जाने के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालौदाबाजार को जारी किए निर्देश. सालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी ने दिए क्षतिपूर्ति प्रदान किए जाने के निर्देश.

22:34 PM

morena news: मुरैना पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा. 2 साल पहले माता बसैया थाने के कुतवार डैम के पास मिली थी. अज्ञात महिला की लाश,पुलिस ने महिला के हत्यारे को पकड़ा,महिला का अपने ही मोहल्ले में रहने वाले अधेड़ व्यक्ति से थे अवैध संबंध.

 

21:46 PM

Betul News: बैतूल जिले में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना में दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है,जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. इस विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है,कि दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो रहा है महिला पुरुष एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए है.

 

20:13 PM

Bilaspur News: टोल प्लाजा के कर्मचारी से जमकर मारपीट
कार सवार युवकों ने की मारपीट, टोल कर्मी घायल
मस्तूरी के पाराघाट टोल प्लाजा का मामला
आरोपी कार सवारों के खिलाफ केस दर्ज

19:29 PM

MP Big News: OBC के 13% अभ्यार्थियों की नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ
कर्मचारी चयन मंडल आयोग द्वारा 2022 में आयोजित संयुक्त परीक्षा का है मामला
उच्च न्यायालय ने 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर दायर याचिका की DISMISS
कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा समूह-3, उपयंत्री, चित्रकार, समयपाल, एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा 2022 आयोजित की गई थी

19:21 PM

Shivpuri News: युवक की हत्या के बाद मिली बॉडी
शिवपुरी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रावत समाज के युवक की हत्या के बाद मिली बॉडी 
परिजनों ने थाने पर आकर पुलिस के साथ की अभद्रता

18:36 PM

Balodabazar News: बलौदाबाजार घटना पर भूपेश का ट्वीट
पूर्व CM भूपेश बघेल ने लिखा- ऐसा मंजर देखकर... हम हैरान रह गए! 
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट परिसर में हुई घटना से छत्तीसगढ़ कलंकित हुआ है.

17:57 PM

kondagaon Accident News: कोंडागांव जिले के NH 30 मांझी आठगांव में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा 
टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर जा घुसी दो दुकानों में
दो की मौके पर मौत, कई यात्री घायल
बस से सवार थे 45 से अधिक यात्री   
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर  फरसगांव पुलिस पहुंची
घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है 
बस राजधानी रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही थी 

17:29 PM

Harda News: हरदा में झमाझम बारिश 
जिले में आज मानसून की शुरुआत 
दोपहर में झमाझम हुई बारिश, किसानों को होगा फायदा
करीब 2 घंटे तक रिमझिम बारिश हुई 
लोगों को गर्मी से मिली राहत
किसानों को होगा फायदा 

 

17:26 PM

Bhopal News: भोपाल में नगर निगम के मकान के प्रोजेक्ट को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा
आधे-अधूरे आवास को लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ निगम ऑफिस में प्रदर्शन
हाथों में बैनर पोस्टर लेकर लगाए नारे
नगर निगम कमिश्नर के ऑफिस के सामने की जमकर नारेबाजी
बागमुगालिया,12 नंबर ,राहुल नगर और गंगानगर प्रोजेक्ट्स में पजेशन न मिलने को लेकर प्रदर्शन

17:25 PM

Raipur News: NEET परीक्षा गड़बड़ी मामले में NSUI का प्रदर्शन
NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन
अंबेडकर चौक के पास केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का किया पुतला दहन
पुतला दहन के दौरान पुलिस और एनएसयूआई के बीच हुई झूमाझटकी
एनएसयूआई ने सीबीआई जांच की मांग
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा- देश मे पहली बार नीट एग्जाम में फर्जीवाड़ा हुआ
हम री नीट कराने की मांग करते हैं
इस बीच बड़ी संख्या में एनएसयूआई पदाधिकारी मौजूद रहे

16:47 PM

Balrampur News: मौसम में आया अचानक बदलाव
तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश
गर्मी और उमस से मिली राहत
तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग थे परेशान
तेज बारिश होने से अब गर्मी से मिलेगी राहत 

16:26 PM

Raigarh News: सड़क पर गिरा बिजली का तार
करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
घरघोड़ा से वापस लौट रहे थे युवक
मौके पर घरघोड़ा पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरकसपाली गांव की घटना
घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित तिवारी ने की पुष्टी

16:10 PM

Betul News:कॉलेज में घुसकर बाहरी युवकों ने प्रोफेसर को बेरहमी पीटा
गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
शासकीय जयवंती हक्सर महाविद्यालय के प्रोफेसर की बेरहमी से पिटाई
चार-पांच युवकों ने प्रोफेसर को कॉलेज के अंदर पीटा
पहले आंखों मे मिर्च पाउडर झोंका और फिर हॉकी सरिया से पिटाई की
प्रोफेसर की चीख सुनकर कॉलेज का प्रबंधन मौके पर पहुंचा
प्रोफेसर को लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया
प्रोफेसर नीरज धाकड़ संस्कृत के प्राध्यापक हैं
पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पूरा पुलिस बल सीएम ड्यूटी पर तैनात था
मारपीट करने वाले युवक घटना के बाद हुए फरार
वारदात में मुख्य रूप से अनिकेत ठाकुर नाम के युवक का नाम सामने आया
अनिकेत का प्रोफेसर नीरज धाकड़ से पुराना विवाद होना बताया जा रहा

15:21 PM

Raipur News: गंगा जल और नींबू मिर्च लेकर DEO कार्यालय पहुंचे NSUI कार्यकर्ता
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को एनएसयूआई ने बिना मान्यता संचालित स्कूल पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने का किया विरोध 
प्राइवेट स्कूल पर लगाम लगाने हेतु एनएसयूआई ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी DEO कार्यालय को घेरा 
गंगा जल का किया छिड़काव
नींबू मिर्च से नजर उतार डीईओ के सद्बुद्धि की कामना की 
एनएसयूआई ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा 
एनएसयूआई का कहना है कि रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी मौन हैं 
प्राथमिक शिक्षा देने वाले गैर-मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों एवं मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है

14:02 PM

Narayanpur News: दो जवान घायल
नक्सलियों के लगाए गए आईडी बम के विस्फोट से दो जवान घायल. 
जिले के अबूझमाड़ इलाके में सर्चिंग में निकले थे आईटीबीपी के जवान
घटना की बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की पुष्टि

 

13:59 PM

Amarwara By-Election: MP की अमरवाड़ा समेत तीन सीटें कांग्रेस जीतेगी, जल्दी अमरवाड़ा केंडिडेट का होगा एलान
पूर्व मंत्री मुकेश नायक का बड़ा बयान
अमरवाड़ा में सियासी आरपार भाजपा ने कमलेश शाह को बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस ने कहा- कमलेश शाह बीजेपी के कहा से है
वो तो कांग्रेस के ही थे, कांग्रेस जल्द ही अपना केंडिडेट के नाम का एलान करेगी
पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने कहा कि कांग्रेस उप चुनाव जीत रही है 
उप चुनाव सीट के प्रभारियों के साथ बातचीत चल रही है

13:53 PM

Mungeli News: CM विष्णुदेव साय पहुंचे मुंगेली के फरहदा
भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं सीएम साय
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव ,जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन, विधायक सुशांत शुक्ला,विधायक अमर अग्रवाल,धर्मजीत सिंह ,पुन्नूलाल मोहले भी मौजूद

13:07 PM

Raipur News: बलौदाबाजार घटना पर बोले पूर्व सीएम
बलौदा बाजार रवाना होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान. 
आज हमारा समस्त विधायक गढ़ बलोदा बाजार जाएगा, वहां जाकर जांच करेंगे. 
उसके बाद अपनी पार्टी को रिपोर्ट सौंपेंगे. 
यह छत्तीसगढ़ नहीं बल्कि पूरे देश का सबसे बड़ा मामला है कि कलेक्टर और एसपी कार्यालय को जलाकर फूंक दिया गया. 
यह सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है . 

 

12:40 PM

सीटों को लेकर बोले सीएम साय
 

12:20 PM

Gwalior News: 
ग्वालियर में GST चोरी का मामला. 
दो कोचिंग गर्ग क्लासेस और बायोलॉजी क्लासेस सील. 
जीएसटी के एंटी इवेजन ब्यूरो ने की सील. 
कल छापेमारी के बाद कोचिंग संचालक नही दे पाए थे फीस का हिसाब. 
बिना रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था संचालन 
एंटी इवेजन ब्यूरो ने जब्त किए दस्तावेज
अब 15 फीसदी वसूली के बाद खुल सकेंगी कोचिंग. 

11:19 AM

Sukma News
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों के डम्प से विस्फोटक सामाग्री बरामद.
स्नाईपर जैकेट सेट पहली बार किया गया बरामद.
नक्सल अभियान के दौरान ग्राम कंगालतोंग के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर नक्सली डम्प सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए.
नक्सल अभियान को डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा एवं 206, 207, 208 कोबरा वाहिनी की टीम ने बनाया सफल

11:18 AM

Bhopal News: हथिनी पर हथकड़ी
राजधानी भोपाल में पुलिस ने हथिनी पर लगाई हथकड़ी. 
छोला मंदिर के अंतर्गत भानपुर ब्रिज के पास का मामला. 
हथिनी के कुचलने से हुई थी महावत की मौत. 

 

10:48 AM

Raipur News

बृजमोहन अग्रवाल आज निकालेंगे विजय आभार रैली.
रायपुर के नव निर्वाचित सांसद हैं बृजमोहन अग्रवाल.
रिकॉर्ड मतो से मिली ऐतिहासिक जीत के लिए जनता के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रगट करेंगे.
मां बंजारी माता मंदिर मे पूजा अर्चना कर विजय आभार रैली की होगी शुरुआत.

10:28 AM
09:51 AM

Raipur News
बृजमोहन अग्रवाल आज निकालेंगे विजय आभार रैली.
रायपुर के नव निर्वाचित सांसद हैं बृजमोहन अग्रवाल.
रिकॉर्ड मतो से मिली ऐतिहासिक जीत के लिए जनता के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रगट करेंगे.
मां बंजारी माता मंदिर मे पूजा अर्चना कर विजय आभार रैली की होगी शुरुआत.

 

09:21 AM

Raigarh News: 
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार. 
आरोपी को दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में  गिरफ्तार कर खरसिया पुलिस ने भेजा जेल. 
सितंबर माह में  खरसिया थाना में नाबालिक के परिजानों  ने लिखाई थी रिपोर्ट. 

09:16 AM

korba News
कोरबा में विवाहित महिला से गैंग रेप. 
पति के बाहर जाने के बाद घर में घुसकर 6 युवकों ने दिया दुष्कर्म को अंजाम. 
पीड़ित महिला की शिकायत पर सभी 6 आरोपी गिरफ्तार. 
सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र के अटल आवास खरमोरा की घटना

09:14 AM

Balrampur News: राशन वितरण में गड़बड़ी
सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला. 
शंकरगढ़ ब्लाक के भूनेश्वरपुर में अगस्त 2023 के राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला.
जांच के बाद खाद्य अधिकारी ने दर्ज कराई एफ. आई. आर.
सरपंच,सचिव व राशन दुकान संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज.
शंकरगढ़ थाने में किया गया राशन गबन करने का मामला हुआ दर्ज. 

08:35 AM

सीएम साय ने की समीक्षा बैठक
 

07:47 AM

Kanker News 
कांकेर में हुआ सड़क हादसा 
अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो
हादसे में 13 ग्रामीण हुए घायल. 
5 की हालत बताई जा रही है गंभीर

07:47 AM

दिल्ली में पानी की समस्या
 

07:31 AM

Datia News: दतिया में दर्दनाक हादसा

दतिया में दर्दनाक हादसा.
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से गई 4 श्रद्धालुओं की जान
हादसे में 25 श्रद्धालु हुए घायल. 
रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे थे श्रद्धालु

06:36 AM

Balodabazar News: 
बलौदाबाजार मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी जाएगी घटना स्थल.
पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कांग्रेस के सभी विधायक और दिग्गज नेता जाएंगे बलौदाबाजार.
सुबह 11 बजे राजीव भवन से होंगे रवाना.

 

06:36 AM

Raipur News
सीएम विष्णु साय का मुंगेली और रायपुर दौरा.
मुख्यमंत्री 11.05 बजे मुंगेली जिले के लिए रवाना होंगे.
11.45 को भारत माता कर्मा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.
12.50 बजे मुंगेली से नवा रायपुर अटल नगर के लिए रवाना होंगे.
1.30 बजे महानदी भवन, मंत्रालय नया रायपुर पहुचेंगे.
मंत्रालय में लेंगे विभागों की समीक्षा बैठक.
आज स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा औषधि प्रशासन की होगी समीक्षा बैठक.
 विभागों के काम में कसावट लाने के लिए सीएम कर रहे बैठक हैं.

06:29 AM

CM Mohan Yadav News: 
मुख्यमंत्री मोहन यादव का बैतूल दौरा.
बैतूल के मुलताई में जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होंगे सीएम.  
347 करोड़ रुपये के विकास कार्यो की सौगात देंगे.
इसके बाद छिंदवाड़ा जाएंगे सीएम मोहन यादव
शहीद कबीर दास उइके के घर जाएंगे परिजनों से मुलाकात करेंगे.
दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा में जल गंगा संवर्धन में शामिल होंगे सीएम.
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीत को लेकर आभार यात्रा में होंगे शामिल. 
शाम 5 बजे भोपाल में करेंगे बैठक

Trending news