News Highlights 15 March 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़ा DA; छतरपुर में मासूम पर जानलेवा हमला, बिलासपुर कलेक्टर का एक्शन; पढ़ें दिनभर की क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2157067

News Highlights 15 March 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़ा DA; छतरपुर में मासूम पर जानलेवा हमला, बिलासपुर कलेक्टर का एक्शन; पढ़ें दिनभर की क्या हुआ?

News Highlights 15 March 2024आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रही इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

News Highlights 15 March 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़ा DA; छतरपुर में मासूम पर जानलेवा हमला, बिलासपुर कलेक्टर का एक्शन; पढ़ें दिनभर की क्या हुआ?
LIVE Blog

News Highlights 15 March 2024: आज 15 मार्च दिन शुक्रवार को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया. इसे लेकर राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकारों ने DA बढ़ा दिया है. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

15 March 2024
21:29 PM

Chhatarpur News: मासूम बच्चे पर चाकू से हमला
लहूलुहान हालात में घर के भीतर मिला 11 वर्षीय मासूम
गले और सीने सहित हाथ पैर को हमलावर ने चाकुओं से गोदा
अज्ञात आरोपी ने घर के भीतर घुसकर दिया बारदात को अंजाम
मासूम गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
एडिशनल एसपी सहित थाना पुलिस पहुंची अस्पताल

21:13 PM

Ratlam News: सरेआम रेत दिया गला
शुक्रवार को जावरा में शाम सरे आम धारदार हथियार से जानलेवा हमले की घटना से हड़कंप मच गया. नमाज पढ़ कर घर लौट रहे पिता और पुत्र पर धार धार हथियार से जानलेवा हमला हो गया. हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल बताये जा रहै है इस घटना का गला रेतते 1 फोटो भी वायरल हो रहा है.

20:49 PM

बावाघाट में केंद्रीय मंत्री
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने प्रदेश और केंद्र के वरिष्ठ नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय बालाघाट पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रबुद्धजीवियों को संबोधित किया.

20:37 PM

बुरहानपुर का कुंडी भंडारा विश्व धरोहर घोषित
जल संरक्षण और भूजल संचालन की भू-गर्भीय तकनीक पर कार्यरत बुरहानपुर का कुंडी भंडारा विश्व प्रसिद्ध है
बुरहानपुर के कुंडी भंडारे को यूनेस्को विश्व हेरिटेज सेंटर द्वारा भारत की अस्थायी सूची में शामिल किया

20:29 PM

MP News: चंद्र प्रभाष शेखर का निधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्र प्रभाष शेखर का निधन
चंद्र प्रभाष शेखर कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे
कांग्रेस सरकारों में कई विभागों में मंत्री थे शेखर
शेखर संगठन में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे
अंत्येष्टि शनिवार को इंदौर के रीजनल पार्क मुक्तिधाम में

20:18 PM

छत्तीसगढ़ में होगा विमान सुविधाओं का विस्तार 

छत्तीसगढ़ में अब विमान सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर यह शुरुआत होगी. बिलासपुर एयरपोर्ट से दिल्ली एवं कोलकाता, तथा जगदलपुर एयरपोर्ट से जबलपुर (दिल्ली की कनेक्टिविटी के लिये) के नियमित कमर्शियल विमान सेवा मार्च माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी, विमानन कंपनी अलायंस एयर एवं राज्य शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षरित हो गया है. 

20:17 PM

सरगुजा हवाई सेवा को मिली मंजूरी 

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लिए अच्छी खबर है. सरगुजा से हवाई सेवा के लिए मंजूरी मिल गई है. मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा को लाइसेंस मिल गया है, सालों से सरगुजा जिला वासियों की हवाई सेवा की मांग चल रही थी. ऐसे में सरगुजा से भी सीधी हवाई सेवा शुरू होगी. 

19:35 PM

Indore News
इंदौर में एक युवक ने सैलून का काम करने वाले तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया
इस हमले में दो युवक तो बच गए। लेकिन एक के सीने में चाकू जा लगा
आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है

 

19:02 PM

Bilaspur News
कलेक्टर अवनीश शरण लगातार एक्शन मोड़ में हैं. 
आज पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में संचालित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. 
उन्होंने उपस्थिति पंजी जब्त कर सबकी हाजिरी लगाई. 
दफ्तर शुरू होने के समय से लगभग एक घण्टे बाद भी 21 अधिकारी -कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे थे.

 

18:40 PM

Raipur News
राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन की मियाद 30 अप्रैल 2024 तक बढ़ाई गई. 
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बढ़ाई गई मियाद. 
खाद्य विभाग के संचालक की ओर से सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देश

 

18:09 PM

MP की मुख्य सचिव वीरा राणा को मिला एक्सटेंशन

मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को एक्सटेंशन मिला है, वीरा राणा को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है. जिसके बाद अब वीरा राणा 30 सितंबर 2024 तक मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव बनी रहेंगी. वीरा राणा 1988 बैच की IAS अफसर हैं. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश में पहली बार महिला मुख्य सचिव को एक्सटेंशन दिया है. मिनिस्ट्री आफ पर्सनल पब्लिक ग्रीवेंस और पेंशन डिपार्टमेंट की तरफ से यह आदेश जारी किया है. 

18:06 PM

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को बड़ी सौगात 

छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है, प्रदेश में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है, जिसका लाभ प्रदेश के 4 लाख कर्मचारी और 1 लाख पेंशनर्स को होगा. सीएम साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. 

17:25 PM

Vidisha News
3 लाख रुपए की ब्राउन शुगर जप्त
सिरोंज पुलिस ने ब्राउन शुगर बिक्री करते हुए एक आरोपी को पकड़ा
2,93,500 रुपए की 29.30 ग्राम ब्राउन शुगर मोके से हुई जप्त
मौके पर 77415 रुपए नगद भी मिले

 

17:03 PM

MP IPS Transfer 
मध्यप्रदेश में 9 IAS अफसरों के ट्रांसफर
उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गोयल को तकनीकी शिक्षा कौशल एवं रोजगार विभाग में सचिव बनाया गया
श्रम आयुक्त संजय गुप्ता को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया
रेखा राठौर अपर कलेक्टर जिला खरगोन
स्वतंत्र कुमार सिंह को श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

 

16:33 PM

Petrol Price: पेट्रोल के दाम घटने पर खुशी का माहौल

मध्य प्रदेश के मंदसौर में आज से पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम घटने पर आम उपभोक्ता खुश हैं. इन रेट्स के गिरने से खास करके कमर्शियल वाहन वालों में खुशी दिखाई दे रही है. वही मध्यम वर्ग की उपभोक्ताओं को भी थोड़ी राहत मिली है. अधिकतर लोग सरकार के इस फैसले पर कुछ दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग यह मांग कर रहे हैं कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम और कम होने चाहिए. मंदसौर में आज से पेट्रोल 107.06 प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.4 प्रति लीटर गए हैं.

16:12 PM

Satna News: बिजली विभाग के कर्मचारी और उपभोक्ता के बीच विवाद, जमकर मारपीट

सतना में विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी और उपभोक्ता के बीच विवाद हुआ. इस दौरान मारपीट भी हुई. सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस चौक स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में आज उपभोक्ता और विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी के बीच जमकर मारपीट हुई है. इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है. विद्युत विभाग के कर्मचारी मजीद और उपभोक्ता दादू लाल यादव के बीच बिजली काटने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों के शरीर में छोटे आई हैं. 

15:37 PM

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 47 IPS अफसरों के तबादले

15:31 PM

Transfer: राजगढ़ एसपी बदले गए आदित्य मिश्रा होंगे राजगढ़ एसपी

- लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लगने से पहले एसपी के हुए तबादले
- राजगढ़ एसपी बदले गए आदित्य मिश्रा होंगे राजगढ़ एसपी
- राजगढ़ एसपी धर्मराज मीना को खरगोन जिले का एसपी बनाया गया

15:30 PM

Chhindwara News: छिंदवाड़ा नगर निगम का 282 करोड़ 94 लाख का बजट पेश पास 

छिन्दवाड़ा-नगर निगम ने शुक्रवार को विकास कार्यों के लिए बजट पास किया. बैठक में नगर निगम कमिश्नर और महापौर नगर निगम अध्यक्ष सभापति और पार्षदों की उपस्थिति में 282 करोड 94 लाख का बजट पास किया गया, जिसमें नगर विकास हेतु जैसे लाइट, जल, सुविधाएं, रोड, नाली निर्माण विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाएंगे. नगर निगम परिषद की बैठक निगम सभाकक्ष में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.

15:11 PM

MP News: भोपाल में गोलघर स्मारक का लोकार्पण
 सीएम मोहन यादव ने भोपाल के शाहजहांनाबाद में गोलघर स्मारक का लोकार्पण किया. गोलघर स्मारक भोपाल रियासत की मूल परंपराओं, शिल्प, कला, संगीत एवं व्यंजनों पर आधारित कला केंद्र है. सीएम ने मंच से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. 

 

14:20 PM

MP News
आचार संहिता लगने से पहले मोहन सरकार की कर्मचारियों को बड़ी सौगात.
एमपी सरकार ने कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता.
4 प्रतिशत बढ़ाया गया महंगाई भत्ता.
महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब 46% की दर से होगा भुगतान. 
अब 42 फ़ीसदी की जगह 46 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता.
बढ़ा हुआ 1 मार्च 2024 से माना जाएगा अप्रैल महीने में होगा भुगतान.
महंगाई भत्ता नहीं बढ़ने से कर्मचारी थे नाराज. 

13:38 PM

MP News
एमपी को मालवा क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका.
हजारों समर्थकों सहित महू से पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार पहुंचे बीजेपी दफ्तर.
हजारों समर्थकों सहित महू से पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार ने ली बीजेपी सदस्यता. 

13:24 PM

Ratlam News: सरेआम रेत दिया गला
शुक्रवार को जावरा में शाम सरे आम धारदार हथियार से जानलेवा हमले की घटना से हड़कंप मच गया. नमाज पढ़ कर घर लौट रहे पिता और पुत्र पर धार धार हथियार से जानलेवा हमला हो गया. हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल बताये जा रहै है इस घटना का गला रेतते 1 फोटो भी वायरल हो रहा है.

13:08 PM

Lok Sabha Elections 2024
लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल यानी शनिवार को ऐलान होगा. 
चुनाव आयोग शनिवार को दोपहर 3 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. 

 

13:07 PM

Baloda Bazar News
बलौदाबाजार से 5 किमी दूर स्थित रिसदा गांव के 65 वर्षीय वृद्ध की हत्या.
मृतक चिंताराम वर्मा के शव पर हैं चोट के निशान.
धारदार हथियार हत्या करने की है आशंका.
मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस मौजूद.
जांच में जुटी पुलिस की फोरेंसिक टीम.

12:39 PM

Raipur News
राजधानी से लगे माना बस्ती इलाके में लाखों की डकैती. 
नकाबपोश बदमाशों ने रात तीन बजे घर के सदस्यों को बंधक बनाकर की डकैती. 
घर में रखें लाखों के जेवरात, नगदी समेत 10 लाख रुपए का माल लेकर फरार. 
नक़ाबपोश 4 बदमाशों ने घर के सदस्यों का हाथ पैर बांधकर की मारपीट

12:23 PM

Indore News
खाद्य विभाग की मिलावटी आइस कैंडी के कारखाने पर कारवाई. 
कैंडी बनाने में हो रहा था आर्टिफिशियल मिठास का उपयोग. 
12 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिए हानिकारक होती है आर्टिफिशियल मिठास. 
टीम ने 105 लीटर आइस कैंडी को किया जप्त

 

12:19 PM

Sakti News
नए कलेक्टर ने की प्रशासनिक सर्जरी
संयुक्त कलेक्टर्स के प्रभार में किया बदलाव,.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम बनाए डभरा एसडीएम. 
के एस पैंकरा बनाए गए सक्ती एसडीएम. 
संयुक्त कलेक्टर पंकज डाहिरे एवम रूपेंद्र पटेल की जिला मुख्यालय में वापसी. 

11:32 AM

Raipur News
सीएम विष्णुदेव साय आज लेंगे अधिकारियों की बैठक.
मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल चलेगा बैठकों का दौर. 

11:32 AM

Raipur News
सीएम विष्णुदेव साय आज लेंगे अधिकारियों की बैठक.
मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल चलेगा बैठकों का दौर. 

11:21 AM

Bhopal News
भोपाल एम्स में शराब के नशे में धुत युवकों ने किया हंगामा.
एम्स के गार्ड के साथ जमकर की मारपीट.
आरोपियों ने गार्ड पर चढ़ाई ऑटो.
इलाज करने को लेकर हुआ था विवाद.
इलाज कराने एम्स के ओपीडी में पहुंचे थे युवक.

 

10:59 AM

Bhopal Fire
भोपाल के बागसेवनिया इलाके में बड़ा हादसा
आनंद विहार में गैस सिलेंडर की गोदाम में लगी आग
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी
काफी दूर से भी दिखाई दे रहा है आग का धुआं

10:57 AM

Chhatarpur News
अपराध घटित करने के पहले दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े.
अवैध कट्टा और आठ कारतूस जब्त.
 बस स्टैड के पास अपराध करने की बना रहे थे योजना.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार. 
गढ़ीमलहरा थाना पुलिस की कार्रवाई.

10:41 AM

Indore News
इंदौर नगर निगम को मिले नये निगम आयुक्त. 
2013 बैच के आईएएस शिवम वर्मा नए नगर निगम आयुक्त बनाए गए. 
वर्मा अब तक नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल में अपर आयुक्त के पद पर थे.
निगमायुक्त हर्षिका सिंह अब मध्यप्रदेश कौशल विकास का संचालक बनाया गया है. 

10:22 AM

Petrol Diesel Price
अलीराजपुर पेट्रोल 108.08 डीजल 93.33
डिंडोरी-  पेट्रोल -108.04, डीजल-93.30
पेंड्रा 101.3 रुपए पेट्रोल, 86.01 डीजल
मुंगेली - पेट्रोल 2 रुपये कम होने पर 101.35 पैसे डीजल 2 रुपये कम होने पर 94. 29 पैसे

10:06 AM

Raipur News
राज्य सरकार ने 12 IAS अफसरों के प्रभार में किए बदलाव. 
ज्यादातर आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई. 
IAS रेणु पिल्ले को व्यापमं और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
IAS मनोज कुमार पिंगुआ को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग का मिला अतिरिक्त प्रभार
भुवनेश यादव को आयुक्त निः शक्त जन का अतिरिक्त प्रभार
केडी कुंजाम को वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी
सारांश मित्तर को कृषि संचालक का मिला अतिरिक्त प्रभार
चंदन कुमार को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
तारण प्रकाश सिन्हा को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग का सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
पुष्पेंद्र मीणा को पंजीयन और मुद्रांक का महानिरीक्षक बनाया गया
सुधाकर खलको को माटीकला बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया
विनीत नंदनवार को बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया
चंदन संजय त्रिपाठी को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का संचालक बनाया गया
रोक्तिमा यादव को संचालक योजना बनाया गया

09:39 AM

Jashpur News
जशपुर जिले को मिली 3 और संजीवनी 108 एम्बुलेंस. 
सीएम हॉउस बगिया से 3 संजीवनी 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना. 

 

09:16 AM
Durg News
कांग्रेस नेता और भिलाई नगर निगम जोन 3 के अध्यक्ष जालंधर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा.
भारतीय जनता पार्टी में किया प्रवेश,
विजय बघेल की मौजूदगी में किया भाजपा प्रवेश.
08:59 AM

CM Mohan Yadav 

सीएम मोहन यादव आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निवेश संवर्धन पर कैबिनेट कमिटी (CCIP) की बैठक लेंगे.
 दोपहर 2 बजे भोपाल में गोलघर स्मारक गुलशन-ए-आलम का शुभारंभ करेंगे. 
स्मारक में भोपाल रियासत की मूल परंपराओं, शिल्प, कला, संगीत और व्यंजनों पर आधारित बहुउद्देश्यीय कलाकेन्द्र है स्थापित. 

08:51 AM

Sagar News
धर्मांतरण का दबाव बनाने के मामले में क्रिस्चियन दम्पत्ति को दो - दो साल की सज़ा.
साथ ही साथ लगाया 25 हजार का जुर्माना. 

 

08:45 AM

Raipur News 
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में. 
छत्तीसगढ़ के बाकी बचे 5 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर बन सकती है सहमति.
आज अंतिम पांच नामों पर मुहर लगने के हैं आसार 

 

08:32 AM

MP News
एमपी के राइजिंग स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू.
प्रदेश के 275 CM राइजिंग स्कूलों में होगा प्रवेश.

08:03 AM

Bhopal News

भोपाल के 15 से अधिक इलाकों में होगी 3 से 7 घंटे तक बिजली होगी कटौती.
मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी. 

08:00 AM

Panna News
पन्ना में यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत.
आधा दर्जन यात्री हुए घायल
अजयगढ थाना क्षेत्र के विश्रामगंज घाटी में हुआ हादसा

 

07:22 AM

Chhindwara News
छिंदवाड़ा में बाइक में लगी आग 
आग लगने से मची अफरा- तफरी 
आग लगने से जलकर राख हुई बाइक 

07:18 AM

Bhopal News
सीएस वीरा राणा को मिला एक्सटेंशन
अगले तीन महीने बनी रहेंगी पद पर
1 से 2 दिन में हो सकता है आदेश जारी
केंद्र और राज्य सरकार के बीच बनी सैद्धांतिक सहमति 
31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाली थीं सीएस 

06:58 AM

Raipur News

राज्य सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं और मागों को लेकर गंभीरता दिखायी है. 
राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों की मांगों पर विचार और उनकी समस्‍याओं के समाधान के लिए कमेटी बनाने का ऐलान किया है. 
यह कमेटी प्रमुख सचिव निहारिका की अध्‍यक्षता में बनाई गई है. 
जीएडी सचिव को इस 4 सदस्‍यीय कमेटी का सदस्‍य सचिव बनाया गया है. 
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है.

06:47 AM

Chhattisgarh News
छत्तीसगढ़ - विजन 2047 पर आज कॉन्फ्रेंस का आयोजन.
 वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी करेंगे कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन. 
पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास के लिए 25 वर्षों के रोडमेप पर होगी चर्चा. 
पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास की परिकल्पना को सार्थक करने के लिये ’छत्तीसगढ़ विजन 2047’ पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन. 

 

06:29 AM

Bhopal News
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस आज.
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन.
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत होंगे मुख्य अतिथि

 

Trending news