MP News, Asia Cup 2023 Final: मोहम्मद सिराज ने तोड़ी श्रीलंका की कमर, भारत चैंपियन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1875183

MP News, Asia Cup 2023 Final: मोहम्मद सिराज ने तोड़ी श्रीलंका की कमर, भारत चैंपियन

MP Live Update 17 september 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

MP News,  Asia Cup 2023 Final: मोहम्मद सिराज ने तोड़ी श्रीलंका की कमर, भारत चैंपियन
LIVE Blog

Live MP News Today 17 september 2023: आज यानी 17 सितंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें. 

 

17 September 2023
22:37 PM

MP News: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान कल आएंगे रीवा.

 

17:31 PM

Kamal nath tweet on india win
- टीम इंडिया की जीत पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का ट्वीट...
भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए बहुत-बहुत बधाई. इस तरह का विलक्षण प्रदर्शन खेल प्रेमियों को नई ऊर्जा देता है तथा खेल और खिलाड़ी दोनों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाता है.

17:28 PM

एशिया कप फाइनल के मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी
0,0,0,0,0,0 - पहला ओवर
W,0,W,W,4,W - दूसरा ओवर
0,0,0,W,0,1 - तीसरा ओवर
1,0,0,0,0,0 - चौथा ओवर
0,1,0,0,0,0 - 5वां ओवर
0,W,Wd,0,4,1,0 - 6वां ओवर

 

17:28 PM

India vs Sri Lanka: महज 15 ओवर खेलने के बाद श्रीलंका की टीम 50 रन पर सिमट गई. अब एशिया का चैंपियन बनने के लिए भारत को केवल 51 रन बनाने हैं.

17:04 PM

CG News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे के लगे पोस्टर.

 

16:17 PM

Asia Cup 2023 Final Match: खेल अभी 6 ओवर का भी नहीं हुआ है कि श्रीलंका के एक के बाद एक कुल 6 विकेट गिर चुके हैं. इनमें एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाया है, तो 5 विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके है. 

 

15:57 PM

Bhopal News: आबकारी विभाग ने 6 हज़ार 562 पेटी बियर पर चलाई रोड रोलर
-6 महीने से अधिक पुरानी बियर पर चलाया गया रोड रोलर

 

15:56 PM

CG News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीण बैठे भूख हड़ताल पर.

 

13:51 PM

उज्जैन स्कूलों की छुट्टी

उज्जैन जिले में बाढ़ की स्तिथि देखते हुए 18 सितम्बर सोमवार को जिले के सभी शासकीय एवम अशासकीय स्कूलों में 12 वीं तक के छात्र- छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया. जिला जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में राहत व बचाव के कार्य जारी है, जिले में 17 सितम्बर की सुबह तक 24 घण्टों में औसत 78.4 मी.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. जिले में 1 जून से आज दिनांक तक की कुल वर्षा 908.8 मी.मी. है.

12:29 PM

धरमपुरी में चली नाव, तालाब बन गई निचली बस्तियां

धार जिले में लगातार हो रही भारी बारिस ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया.... जिले में महज 12 घंटे में ही लगभग 12 इंच बारिश दर्ज की गई जो रिकॉर्ड है.... धार जिले के धरमपुरी में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है वही नर्मदा का भी जलस्तर लगातार तेजी से बड़ रहा है जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है और निचली बस्ती खाली करवाई जा रही है.

11:58 AM

श्योपुर में चीता प्रोजेक्ट को एक साल पूरा 

देश की धरती पर 75 सालों के बाद एक बार फिर से दौड़ रहे रफ्तार के शहंशाह कहे जाने वाले चीतों को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में आए हुए आज पूरा एक साल बीत गया है. 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जन्म दिन पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचकर शुरू किए गए. चीता प्रोजेक्ट को सफल हुए साल भर हो गया है. 

11:07 AM

उज्जैन के बडनगर में बाढ़ के हालात

-गांव सेमलिया में फंसे 3 ग्रामीणों का हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू
-रात भर से फंसे है ग्रामीण
-जल भराव के कारण गांव सेमलिया बना टापू जिले भर में लगातार रुक-रुक कर हो रही है बारिश 
- बड़नगर के ग्राम रुंडी जो कि चम्बल नदी किनारे है वहां 30 से 40 लोग फंसे

10:46 AM

रायपुर में G20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल होने पहुंच रहे विदेशी मेहमान

- रेड कार्पेट बिछाकर डेलीगेट्स का हो रहा स्वागत
- डेलीगेट्स को पहनाया गया छत्तीसगढ़िया गमझा
- राऊत नाचा से डेलीगेट्स हो रहा स्वागत
- अलग-अलग कंट्री से डेलीगेट्स आ रहे छत्तीसगढ़,
- आज दिनभर डेलीगेट्स का लगा रहेगा आना जाना
- नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी समेत कई कंट्री के डेलीगेट्स आ रहे छत्तीसगढ़

10:30 AM

नहर फूटी खेतों में घुसा पानी
बड़वानी ग्राम सजवानी में इंदिरा सागर परियोजना की नहर फूटी खेत बने तालाब सड़क पर आया पानी स्टेट हाईवे पर जाम

10:13 AM

नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान

नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान. इंडिया गठबंधन की भोपाल में होने वाली पहली रैली फिलहाल रद्द होने के सवाल पर गोविंद सिंह ने दी सफाई. उन्होंने स्वीकारा की रैली को लेकर दिल्ली में चर्चा हुई थी. गठबन्धन के नेताओं ने अंतिम डेट तय नहीं की है. आपस में विचार विमर्श करके अगर भोपाल में करना है, तो उसकी घोषणा की जाएगी. 

09:44 AM

एमपी पर कर्ज का बोझ और बढ़ा 

- एमपी सरकार ने 1 हजार करोड़ का कर्ज लिया...
- 16 साल के टेन्योर पर कर्ज लिया...
- कर्ज नोटिफिकेशन जारी ...
- 12 सितंबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लिया कर्ज...
- तीन लाख करोड़ के लोन के बावजूद हर दिन नई घोषणाएं कर रही शिवराज सरकार
- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पहले ही आर्थिक संकट से गुजर रही है ...

08:45 AM

आफत की बारिश जारी

- खरगोन में 9 इंच बारिश महेश्वर में 12 इंच बारिश से बिगड़े हालात..
- नर्मदा नदी के ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट खोलने से 42000 क्यूमेक पानी छोड़ने से भी बिगड़े हालात
- नर्मदा पट्टी के महेश्वर,मंडलेश्वर,बड़वाह और कसरावद इलाके की निचली बस्ती के 30 से अधिक गावों के एक हजार लोगो को सुरक्षित स्थानों पर भेजा..
- खरगोन की बड़ी नदी कुंदा नदी, वेदा नदी में भी बाढ़ 

08:31 AM

CG NEWS: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हैदराबाद दौरे का दूसरा दिन आज

- CWC के दूसरे दिन की बैठक में होंगे शामिल
- बैठक के पहले दिन तीन प्रस्ताव किए गए पारित
- छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

08:27 AM

ऑरेंज अलर्ट
एमपी के कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. इनमें नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर  और आगर-मालवा जिले शामिल हैं.

08:21 AM

MP में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के तीन अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं. 17 सितंबर को खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर ,हरदा ,बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम ,उज्जैन और देवास में  अप्रत्याशित बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

 

08:20 AM

नाले में बहे मां-बेटी 

अलीराजपुर जिले के जोबट थाने में अनियंत्रित आईसर की चपेट मैं आने से मां बेटी नाले में बहे थे, भारी बारिश के बीच प्रशासन की एसडीआरएफ की टीम आज सुबह से ऑपरेशन रेस्क्यू शुरू किया, मृतक लालबाई पति ठाकुर उम्र 45 साल निवासी रामपुर की डेड बॉडी प्रशासन ने निकाल ली , वही नाबालिक लड़की बबली को निकालने के लिए ऑपरेशन रेस्क्यू चालू

08:19 AM

Crime: दमोह में स्पा पार्लर पर रेड 

मध्य प्रदेश के दमोह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को राज्य बाल अधिकार आयोग की टीम दमोह जिले के दौरे पर थी और दिन भर अलग-अलग स्कूल्स को चेक करने के बाद देर रात अचानक दमोह शहर के स्टेशन चौराहे पर स्थित ओसीन स्पा सेंटर में पहुंच गई. टीम के साथ इलाके की पुलिस भी थी. 

Trending news