MP News Live Update: CSIR-UGC NET की परीक्षा स्थगित, छत्तीसगढ़ में 3 IAS के प्रभार में फेरबदल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2301391

MP News Live Update: CSIR-UGC NET की परीक्षा स्थगित, छत्तीसगढ़ में 3 IAS के प्रभार में फेरबदल

MP News Live Update 21 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update: CSIR-UGC NET की परीक्षा स्थगित, छत्तीसगढ़ में 3 IAS के प्रभार में फेरबदल
LIVE Blog

MP News Live Update 21 June 2024: आज 21 जून दिन शुक्रवार है. आज देश भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.  इसके अलावा एमपी-छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

21 June 2024
23:23 PM

Indore News: भगवान परशुराम की जन्मस्थली में लैंडस्लाइड
भगवान परशुराम की जन्मस्थली जाना पाव की पहाड़ी.
पहाड़ी पर हो रही तेज बारिश.
बारिश के चलते पहाड़ों से लैंडस्लाइड हुई.

 

19:20 PM

Raipur News: 3 आईएएस के प्रभार में फेरबदल
रजत बंसल को आयुक्त मनरेगा का अतरिक्त प्रभार
कुलदीप शर्मा को रजिस्ट्रार, कॉपरेटिव सोसायटी का अतरिक्त प्रभार मिला
नम्रता जैन को सुकमा जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया

 

18:12 PM

Amarwara By-Election: अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

17:59 PM

Raipur News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की कवायद तेज 
हटाए जा सकते हैं PCC चीफ दीपक बैज
पार्टी को नया कलेवर देने की कवायद
छत्तीसगढ़ में शुरू हुई नए प्रदेश अध्यक्ष की खोज
कमेटी भी बन चुकी
सूत्रों की मानें तो पार्टी के बड़े नेताओं ने अपने संपर्कों से हर संभावनाओं पर चर्चा भी शुरू कर दी

 

17:39 PM

Khairagarh News: खैरागढ़ यूनिवर्सिटी की कुलपति हटाई गईं
ममता चंद्राकर को हटाया गया

 

16:59 PM

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली HC ने अरविंद केजरीवाल की जमानत देने का आदेश रखा सुरक्षित
दिल्ली HC ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने की मांग पर आदेश सुरक्षित रखा

16:50 PM

Chhattisgarh News: मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान
छत्तीसगढ के CM विष्णुदेव साय एक दिन के प्रवास पर धमतरी पहुंचे
धमतरी के मेनोनाइट स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शामिल हुए
CM साय ने सबसे पहले करीब 55 करोड़ के 122 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
बता दें कि धमतरी जिले में कक्षा 10वीं-12वीं में 85% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया

15:52 PM

Big News:बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर
सीएम की सलाह पर राज्यपाल ने मंजूर किया मंत्री पद से इस्तीफा
19 जून को ही इस्तीफा मंजूर करने की अधिसूचना
राजभवन सचिवालय से जारी हुई अधिसूचना

15:51 PM

Raipur Breaking News: अजय सिंह बनाए गए राज्य निर्वाचन आयुक्त
सेवानिवृत आईएएस हैं अजय सिंह

 

15:31 PM

Balodabazar News:पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या
घटना के बाद आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्थर से कुचलकर पति ने की पत्नी की हत्या
इधर सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची
लवन थाने के ग्राम तिल्दा का मामला
लवन पुलिस जांच में जुटी

14:16 PM

Khargone News: सड़कों पर उतरी कांग्रेस पार्टी
खरगोन नीट परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी उतरी सड़कों पर कांग्रेस.
कार्यकर्ता रैली निकालकर पहुंचे SDM ऑफिस.
 राष्ट्रपति के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन के माध्यम से शिक्षा माफियाओं और दोषियों के खिलाफ कारवाई कर उच्च स्तरीय जांच की मांग. 

 

13:54 PM

दिल्ली में बारिश 
 

12:37 PM

Janjgir Champa News
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही से करेंट की चपेट में आने से 5 मवेशी की मौत. 
निजी घर में लगा था बिजली कनेक्शन. 
कल शाम आए आंधी तूफान से टूट कर गिरा था तार. 
सूचना के 14 घंटे बाद पहुंचे विद्युत कर्मचारी.
वार्ड क्रमांक 12 शिवरीनारायण नगर पंचायत का मामला. 

 

12:37 PM

Jashpur News: मनचले की पिटाई

दो सगी बहनों ने की मनचले युवक की चप्पल से जमकर पिटाई. 
युवक नशे की हालत में दोनों बहनों से करता था छेड़छाड़. 
मनचले युवक के घर पहुंचकर दोनों सगी बहनों ने की चप्पल से पिटाई. 

12:09 PM

पूर्व सीएम ने दी बधाई
 

12:09 PM

पूर्व सीएम ने दी बधाई
 

11:55 AM

Raipur News

कांकेर लोकसभा सीट के 4 बूथ पर ईवीएम की होगी चेकिंग.
कांग्रेस उम्मीदवार बीरेश ठाकुर की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने जांच के दिये निर्देश.
कांकेर लोकसभा के संजारी बालोद की 2 और गुंडरदेही व सिहावा की 1-1 बूथ के ईवीएम के माइक्रो कंट्रोलर की होगी जांच.
कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के भोजराज नाग हुए हैं विजयी.
ठाकुर 1884 वोटों से हुए थे पराजित.

11:15 AM

Gwalior News: युवक को मारी गोली
ग्वालियर में युवक की गोली मारकर हत्या. 
माधौगंज थाना क्षेत्र के पान पत्ते के गोठ की घटना.
मामले की जांच करने में जुटी पुलिस. 

10:45 AM

कुत्तों के साथ मनाया योग दिवस
 

10:25 AM

Earthquake in MP
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 आंकी गई है. 
भूकंप का केंद्र खंडवा से 10-11 किमी दूर बताया गया है. 

09:39 AM

सीएम मोहन यादव ने किया योगाभ्यास
 

08:57 AM

Durg News: आज होगी समीक्षा बैठक
डिप्टी सीएम और दुर्ग के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा आज लेंगे समीक्षा बैठक में हिस्सा.
कलेक्ट्रेट के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी बैठक.
जिले के तमाम आला अधिकारी होंगे शामिल.
सरकार की तमाम फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की लेंगे जानकारी.

08:40 AM

सीएम साय ने किया योग
 

08:25 AM

पीएम मोदी ने किया योगाभ्यास

07:51 AM

Ratlam News

रतलाम में सुबह 5 बजे से हो रही रुक रुक कर तेज बारिश.
गरज के साथ चमक रही बिजलियां.
जिले के सैलाना में भी हुई तेज बारिश

07:34 AM

Bhopal News: यहां नहीं होगी पानी सप्लाई

राजधानी भोपाल में आज और कल 2 दिन नहीं होगी वाटर सप्लाई. 
कोलार लाइन से जुड़े 90 इलाकों पर पड़ेगा असर.
फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के चलते रहेगा शट डाउन. 
आज 21 जून और कल 22 जून को नहीं होगी वाटर सप्लाई. 

07:16 AM

जवानों ने किया योग
 

07:00 AM

Bhopal News
मध्यप्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी है. 
भोपाल में हुई झमाझम बारिश. 
दतिया में बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई. 
मौसम विभाग ने प्रदेश में तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. 
गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश. 

06:38 AM

Bhopal News
भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सीएम हाउस में शुरू. 
योग का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज सीएम हाउस में जारी.
कार्यक्रम में सीएम डॉक्टर मोहन यादव शामिल.
बारिश के चलते लाल परेड की जगह सीएम हाउस में हो रहा कार्यक्रम.
 सीएम ने श्री अन्न संवर्धन अभियान का किया शुभारंभ 

Trending news