MP News Live Update: राजधानी भोपाल में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, जगदलपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई खत्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2260915

MP News Live Update: राजधानी भोपाल में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, जगदलपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई खत्म

MP News Live Update 24 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: राजधानी भोपाल में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक,  जगदलपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई खत्म
LIVE Blog

MP News Live Update 24 May 2024: आज 24 मई दिन शुक्रवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेता 7 वें चरण में होने वाले मतदान से पहले अपनी पूरी ताकत झोंक दिए है. पार्टी के दिग्गज नेता दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं. आज एमपी और छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

24 May 2024
21:24 PM

Raipur news:  रायपुर एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग कोयला घोटाले में जांच तेज. एसीबी/ईओडब्ल्यू ने जांच की तेज. निलंबित आईएएस रानू साहू और पूर्व अफसर सौम्या चौरसिया को ईओडब्ल्यू रिमांड के बाद जांच हुई तेज. निलंबित आईएएस रानू साहू के भाई पीयूष साहू को ईओडब्ल्यू ने पांडुका से  हिरासत में लिया. ईओडब्ल्यू अफसरों को देख भाग रहा था रानू का भाई.

20:49 PM

MP News: एमपी में चुनाव के बाद एक्शन में सीएम मोहन यादव. सीएम ने की कृषि आदान की समीक्षा बैठक. किसानों को लेकर सीएम मोहन यादव ने की बैठक. ख़रीफ़ के लिए खाद वितरण को लेकर सीएम मोहन ने दिये निर्देश. खाद की कालाबाज़ारी को लेकर सीएम के सख़्त निर्देश.

20:44 PM

Dindori News: डिंडौरी के मेंहदवानी थाना क्षेत्र के सरसी गांव में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा दो नाबालिक बच्चों को अपहरण का प्रयास किया गया. हालांकि, आरोपी अपने मकसद पर कामयाब नहीं हो पाए.

20:16 PM

Kondagaon News: कोंडागांव में तीसरी कक्षा के बच्चे का शव स्कूल के कमरे में लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मैदान पर खेल रहे कुछ बच्चों ने देखा कि स्कूल के अंदर एक स्कूली बच्चा रस्सी से लटका हुआ है. परिवार को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है.

 

18:13 PM

Sagar News: सागर से बड़ी खबर है जहां कोर्ट ने चर्चित चौकीदार सीरियल किलर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साल 2022 में इस हत्यारे ने सागर में तीन और भोपाल के बैरागढ़ में एक चौकीदार की हत्या कर दी थी. साइको किलर के रूप में पूरे इलाके में दहशत फैलाने का यह मामला देशभर में सुर्खियों में रहा था. 

 

17:47 PM

Raisen News: खेत पर बने मकान में रखे कृषि उपकरणों में लगी आग
रायसेन जिले के ग्राम वीरपुर में भी एक मकान में आग लगने के कराण वहां रखी लकड़ी व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई 
नगर पालिका की दमकल ने दोनों ही जगह पहुंचकर आग पर काबू पाया
मकान में कृषि कार्य में आने वाले पाइप, विधुत मोटर, केवल, व अन्य कृषि सामग्री रखी हुई थी

 

17:26 PM

Chhatarpur News: बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर 
बाइक सवार पति -पत्नी हुए घायल
दोनों घायलों को जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती 
बस चालक खाली बस छोड़कर हुआ फरार

17:06 PM

Chhatarpur News: BSP नेता महेंद्र गुप्ता की हत्या मे था मुख्य आरोपी गिरफ्तार
90 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने निकाला 90 हजार के कुख्यात बदमाश रानू राजा का जुलूस
पुलिस लाइन से अदालत तक पैदल लेकर गई पुलिस
बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता की हत्या में मुख्य आरोपी था रानू राजा
इस हत्याकांड मे रानू राजा के परिवार के सदस्य , दो शूटर ,एक महिला सहित दस आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
इनामी बदमाश ने तीन हत्याओं सहित एक और हत्या करने की बात कबूली 

 

17:01 PM

Bhopal News: राजधानी भोपाल में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक
मासूम को कुत्तों ने काटा,शरीर पर गहरे निशान
मासूम पर दो आवारा कुत्तों ने किया हमला
हमले में बुरी तरह जख्मी हुआ मासूम अनय
घर के बाहर ही कुत्तों ने बोला हमला
आसपास राहगीरों ने बच्चे को कुत्तों से बचाया
बच्चे के पिता ने कहा - अगर आसपास लोग ना होते तो बड़ी घटना हो सकती थी

17:00 PM

Chhatarpur News: पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस
पुलिस की लगातार बदमाशों पर हो रही है कारवाई
जफ्फू गैंग का एक सदस्य बस स्टैड पर फायरिंग का था आरोपी
दूसरा काटर गैंग का सदस्य है जो एक महिला को तीस लाख की ब्लेकमेलिंग करने का था आरोपी
दोनों बदमाशों पर थाने में है कई मामले दर्ज 
पुलिस ने कोतवाली से निकाला दोनों बदमाशों का जुलूस

 

16:58 PM

Dhamtari News: रिश्वत लेते पुलिस कर्मचारी का वीडियो वायरल
धमतरी जिले में पुलिस कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ
कोतवाली थाना में पदस्थ ASI एक मारपीट के एक मामले में आरोपी पक्ष से रिश्वत ले रहा था
पीड़ित ने इसकी शिकायत SP से कर कार्रवाई की मांग की है 

16:15 PM

Khairagarh News: यातायात सुधारने व सड़क दुर्घटना रोकने बनी योजना
यातायात व्यवस्था सुधारने व लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर हुई बैठक
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला निर्माण के बाद से जिले में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ी हैं
हाल ही में लगातार दुर्घटनाएं सामने आई हैं, जिसको लेकर SDM की अध्यक्षता और यातायात शाखा प्रभारी व CMO की मौजूदगी में नगर पालिका कार्यालय में बैठक संपन्न हुई
दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं उस पर चर्चा कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यकतानुसार कार्य करने की योजना बनाई गई 
आगे शहर में स्थित अव्यवस्थित ठेले-खोमचे को व्यवस्थित करने,सभी मुख्य मार्गों में स्टॉपर लगाने सहित विभिन्न योजनाओं पर काम होगा

 

15:48 PM

Narayanpur News: नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ खत्म
जवानों की हो रही वापसी
डीआईजी कमलोचन कश्यप ने कहा- अब तक 8 नक्सलियों को किया गया ढेर
शाम तक सभी जवानों की हो जाएगी वापसी, जिसके बाद पुलिस अधिकारी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस बीच मुठभेड़ स्थल से मारे गए नक्सलियों की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं 
फिलहाल तस्वीरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

14:29 PM

छत्तीसगढ़ में जवानों ने पार की नदी

 

13:34 PM

Alirajpur News: दिन दहाड़े हुई लूट 
अलीराजपुर जिले के जोबट में सर्राफा व्यवसायी के यहां लूट की वारदात.
दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात.
7 से 8 किलो चांदी लेकर फरार हुए लुटेरे. 
सीसीटीवी कमरे में कैद हुए आरोपी.
लूटेरों ने दुकान संचालिका के ऊपर धारदार हथियार से हमला. 

13:16 PM

Khargon News: चोरों ने बनाया निशाना 

खरगोन के दामखेड़ा कालोनी में एक मकान में हुई डकैती की घटना. 
आधा दर्जन से अधिक अज्ञात हथियारों से लैस बदमाशो ने करीब 10 लाख की की चोरी. 
घर में सो रही मां बेटी पर हथियार रख कर वारदात को दिया अंजाम. 

12:30 PM

Dantewada News: नक्सलियों ने किया समर्पण
लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 01 महिला सहित 03 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण.
आत्मसमर्पित सभी माओवादी मलांगेर एरिया कमेटी में थे सक्रिय.
आत्मसमर्पित तीनों माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने में थे शामिल.
लोन वर्राटू अभियान के तहत्अब तक 180 ईनामी माओवादी सहित कुल 805 माओवादी कर चुके हैं आत्मसमर्पण.

12:02 PM

पकड़े गए घुसपैठी

 

11:59 AM

Sakti News: महिला की हुई मौत 
सक्ती जिले में हुआ हादसा.
ऋषभ तीर्थ दमाऊ धारा के तालाब में डूबने से हुई महिला की मौत. 
कड़ी मशक्कत के बाद गोता खोंरो ने निकाला शव

11:27 AM

Chhatarpur News: युवक को मारी गोली
छतरपुर में पुरानी रंजिश को लेकर युवक से मारपीट.
मारपीट के बाद युवक को मारी गोली. 
गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती युवक. 
युवक के पैर में लगी है गोली. 
ओरछा रोड़ थाने के रिक्शापुरवा गांव की घटना

 

11:03 AM

चुनाव आयोग को लेकर बोले भूपेश बघेल

 

10:41 AM

Raipur News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राज्य सरकार को चैलेंज. भाजपा सरकार को रोहिंग्या मुसलमानों को ढूंढ निकालने का दिया चैलेंज. कहा भाजपा रोहिंग्या मुसलमानों की बड़ी चर्चा करती थी. अब सरकार में हैं तो सरकार एक भी बता दें मैं चुनौती देता हूं. 

10:21 AM

Balrampur News: मातम में बदली खुशियां
बलरामपुर में मातम में बदली खुशियां. 
नदी में डूबा 8 साल का बच्चा. 
मौसी के घर शादी में शामिल होने आया था बच्चा. 
नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा. 

09:53 AM

Singrauli News: पुलिस को मिली कामयाबी 
सिंगरौली जिले के सरई पुलिस को मिली बड़ी सफलता.
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख रुपए तक का कीमती सामान किया जब्त.

 

09:35 AM

IPL 2024
आज तय होगा आईपीएल का दूसरा फाइनलिस्ट. 
राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा मुकाबला. 

09:19 AM

Narayanpur Encounter Update: फिर शुरू हुई मुठभेड़
नारायणपुर मुठभेड़ में मारे गए सात नक्सलियों के शवों को लेकर लौट रही टीमों के साथ फिर शुरू हुई मुठभेड़.
मुठभेड़ में STF के जवानों ने एक और नक्सली को मार गिराया.
कल इसी इलाक़े में जवानों ने सात नक्सलियों को मार गिराया था.

 

08:53 AM

MP Weather Update
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से झुलसे लोग.
45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान. 
उमरिया, राजगढ़, बड़वानी, अशोक नगर सहित कई जिलों में चलेगी लू. 
बैतूल, सीधी, सिंगरौली, रीवा, में हो सकती है बारिश

 

08:43 AM

Raipur News: CBI ने शुरू की जांच 
पीएससी परीक्षा गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने जांच की शुरू.
ईओडब्ल्यू ने सीबीआई ने को केस हैंडओवर किया.
पीएससी गड़बड़ी की एसीबी/ईओडब्ल्यू में दर्ज की गई थी एफआईआर.
2020-21 भर्ती परीक्षा में अनियमिता का लगा था आरोप.
चयनित उम्मीदवारों की प्रीलिम्स और मेंस की आंसरशीट सीबीआई फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा.

07:54 AM

Chhattisgarh News: इस दिन खुलेंगे स्कूल
छत्तीसगढ़ में 18 जून से खुलेंगे स्कूल.
घर-घर जाकर दिया जाएगा इनविटेशन.
सभी स्कूलों में मनाया जाएगा शाला प्रवेश उत्सव..
प्रदेश के गांव-गांव और शहरों में प्रचार-प्रसार के साथ कराई जाएगी मुनादी.
बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव के दिन दी जाएगी वेलकम पार्टी.
स्कूल शिक्षा सचिव ने दिए निर्देश.

07:27 AM

Raipur News: सलाखों के पीछे कांस्टेबल
रायपुर महादेव सट्टा एप मामला.
बर्खास्त कांस्टेबल अर्जुन यादव की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल.
14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल.
ईओडब्ल्यू की रिमांड खत्म होने के बाद अर्जुन यादव को किया गया था कोर्ट में पेश.

 

07:00 AM

Ujjain News: बैंक कर्मी की हत्या
उज्जैन में 22 वर्षीय बैंक कर्मी की थाना घट्टिया क्षेत्र के गांव बिछड़ोद में पत्थरो से पीटकर हत्या. 
गांव के बाहर गांव सुलिया रोड पर पुलिस को मिला शव . 
यूको बैंक में काम करता था मृतक. 
हत्या की वजह की जांच में जुटी पुलिस. 

06:39 AM

CM Mohan Yadav: तेलंगाना दौरे पर सीएम
7 वें चरण के मतदान से पहले CM डॉ मोहन यादव ने झोंकी पूरी ताकत.
तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव.
तेलंगाना और हनुमाकोंडा में चुनाव प्रचार करेंगे CM. 
तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम. 

06:23 AM

Damoh Accident: दमोह हादसा
दमोह के कुम्हारी में दर्दनाक हादसा.
निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरे बाइक सवार.
हादसे में हुई एक की मौत, एक व्यक्ति हुआ घायल

Trending news