MP News Live Update: पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी को मिली Y-कैटेगरी की सिक्योरिटी, एमपी में CM की सख्ती का असर, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ा तापमान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2265304

MP News Live Update: पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी को मिली Y-कैटेगरी की सिक्योरिटी, एमपी में CM की सख्ती का असर, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ा तापमान

MP News Live Update 27 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी को मिली Y-कैटेगरी की सिक्योरिटी, एमपी में CM की सख्ती का असर, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ा तापमान
LIVE Blog

MP News Live Update 27 May 2024: आज 27 मई दिन सोमवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर दिखना शुरू हो गया है. दोनों प्रदेशों में भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में आज भी लू का रेड अलर्ट घोषित किया गया है. दोनों राज्यों के दिग्गज नेता सातवें चरण के मतदान से पहले हुंकार भर रहे हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

27 May 2024
22:18 PM

Bijapur News: बीजापुर नक्सलियों की पश्चिम एरिया कमेटी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति नक्सलियों ने स्वीकारा परसा निल्का और ताती विज्जे मारे गए 25 मई को बीजापुर के कामकानार में हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों मौत हुई. गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य परसा निल्का और जनताना सरकार अध्यक्ष ताती विज्जे के रूप में पहचान बताई. शनिवार को बीजापुर के कामकानार में सीआरपीएफ और डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी.

22:00 PM

CG News: साइकिलिंग में विश्व रिकॉर्ड बना चुके एथेलिस्ट और पर्वतारोही बंशीलाल नेताम का आज निधन हो गया. बंशीलाल नेताम छत्तीसगढ़ पुलिस में कमांडो ट्रेनर के रूप में कांकेर में पदस्त थे. बंशीलाल नेताम माउंट एवरेस्ट शिखर की चढ़ाई के दौरान हुए हादसे का शिकार हो गए.

 

21:31 PM

MP Vyapam News: व्यापमं मामले में 11 आरोपी दोषी करार. 11 आरोपियों को सुनाई गई सजा सभी पर लगाया गया 10-10 हजार का आर्थिक दंड. 2012 पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला मामला. अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे ने दी थी परीक्षा. आर्थिक दण्ड के साथ 7-7 साल की सजा सुनाई गई. सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश नीतिराज सिंह सिसोदिया ने सुनाई सजा.

 

21:07 PM

Anuppur News: अनूपपुर जिले के कोतमा खंड अंतर्गत अवैध क्लिनिक पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. वेदांत हेल्थ चिकित्सालय के नाम पर बिना पंजीयन बिना रजिस्ट्रेशन किया ही अवैध तरीके से क्लीनिक खोलकर इलाज किया जा रहा था. जिस पर कार्रवाई कर सोमवार की शाम क्लिनिक को सील किया गया है.

 

21:05 PM

Khandwa News: लाउडस्पीकर मामले में हाईकोर्ट ने खंडवा कलेक्टर और संभाग आयुक्त को जारी किए निर्देश.

21:03 PM

Korea News: कोरिया जिले के ग्राम सोंस से मजदूरों को भरकर आ रही पिकअप वाहन ग्राम चेर में धौराटिकरा मोड़ के पास पलट गई. पिकअप में 25 से 30 महिला-पुरूष सवार थे. इनमें कुछ लोगों को चोट भी आई है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला.

20:00 PM

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या सैकड़े पर पहुंचने वाली है.अनेक क्षेत्रों में यहां के बाघ विचरण करते रहते है. वर्तमान में भीषण गर्मी होने से बाघों को भी पानी में डूबना अच्छा लग रहा है. बाघ परिवार के पानी में अटखेलिया करने का एक वीडियो आमने आया है. जिसे देखकर लोग खुश हो रहे हैं. सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल है.

 

19:30 PM

MP Politics: एमपी में लाउडस्पीकर पर सियासी पारा हाई. कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने साधा निशाना. बीजेपी ने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है कांग्रेस. ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार प्रशासन कर रहा कार्रवाई. धर्म की राजनीति कर वर्ग विशेष को खुश करने की कर रहे कोशिश.

 

19:12 PM

Indore News: गर्मी को देखते हुए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का बड़ा आदेश. इंदौर जिले दोपहर 12:00 बजे से 3:00 के बीच में पशुओं की सहायता से चलने वाले साधन जिनसे वजन या सवारी ढोने के लिए कार्य किए जाते हैं उनके उपयोग नहीं होंगे. गर्मी को देखते हुए 30 मई तक के लिए आदेश जारी रहेगा. कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश में साफ जिक्र है तपिश इंदौर जिले की सीमा परिधि में रिकॉर्ड तोड़ है. लिहाजा पशुओं पर सामग्री भर रखकर या सवारी का उपयोग करने वाले और तांगे, बैलगाड़ी-गाड़ी/ भैंस-गाड़ी/ ऊंट-गाड़ी/खच्चर-गाड़ी/टट्टू गाड़ी और गधे पर वजन ढोने में उपयोग करने से बीमार या मृत्यु हो सकती है पशुओं की इसीलिए दोपहर में इनका संचालन पूरी तरीके से बंद रहेगा.

17:39 PM

MP News: विदिशा में टला बड़ा हादसा

- औद्योगिक क्षेत्र और वाइन शॉप के सामने की खाली जगह पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई आग...
- आसपास ही कई केमिकल फैक्ट्रियां हैं मौजूद... 
- शहर के बीचों-बीच बसा है यह ओद्योगिक केंद्र..
- वाइन शॉप से शराब खरीद कर एक खाली स्थान पर आकर लोग पीते हैं दारू.. 
- इसी मलबे में लगी आग .. 
- किसी ने बीड़ी माचिस के जरिए लगाई आग..

17:27 PM

MP NEWS: चलती कर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

- चलती कार में लगी आग
- खिलचीपुर में छोटा मेला ग्राउंड के पास चलती कर में लगी आग
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कर जलकर खाक हो चुकी थी
- आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई
-कार में आग लगने कारण साफ नहीं हो पाया अधिक तापमान भी आग लगने का कारण माना जा रहा है

17:12 PM

MP News: एमपी में लाउड स्पीकर पर सियासत. कांग्रेस विधायक बोले मस्जिदों को किया जा रहा टारगेट. सीएम को लिखा पत्र सुनवाई नही हुई तो जाएंगे कोर्ट.

 

16:37 PM

MP NEWS: अलमारी बनाने बाला नौकर ही ले उड़ा पचास लाख 

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई पचास लाख की चोरी का पुलिस ने पता लगाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है. फर्नीचर व्यवसाई के यहां अलमारी बनाने वाला नौकर ही अलमारी में रखे 50 लाख का माल उड़ा दिया. आरोपी उनके यहां 12 साल से काम करता था. उसने अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ भागने के लिए मालिक के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया. 

14:25 PM

Ratlam News: सख्त हुआ प्रशासन
रतलाम में सीएम के आदेश पर प्रशासन हुआ सख्त.
धार्मिक स्थलों पर से हटाए गए लाउड स्पीकर

 

13:35 PM

बेमेतरा हादसे पर बोले डिप्टी सीएम अरुण साय

 

12:20 PM

Balrampur News: जंगल में मिली लाश
बलरामपुर जिला मुख्यालय लगे जंगल में मिली युवक युवती की लाश. 
हत्या की जताई जा रही है आशंका. 
लाश मिलने की जानकारी लगते ही मचा हड़कंप. 
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस. 
बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के डूमरखी के समीप जंगल मिली है लाश. 

 

12:08 PM

Delhi News

 

11:30 AM

स्वाती मालीवाल केस

 

11:04 AM

Narmadapuram News: किसान हुआ घायल 
नर्मदापुरम में लकड़बग्घे के हमले से किसान हुआ घायल 
सिवनीमालवा तहसील के ग्राम धमासा का है मामला 
घायल के दोस्त ने पेड़ पर चढ़कर खुद को बचाया. 

 

10:43 AM

Pune Car Accident: गिरफ्तार हुए डॅाक्टर

 

10:19 AM

Bhopal News: प्रशासनिक सर्जरी की उम्मीद
मध्यप्रदेश में जल्द होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी.
विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सरकार कर सकती है बड़ी प्रशासनिक सर्जरी.
चुनाव के कारण लगा है तबादलों पर प्रतिबंध.
8 जून के बाद हो सकेंगे अधिकारी कर्मचारियों के तबादले.
मंत्रालय से मैदानी स्तर तक के अफसरों की बदलेगी जिम्मेदारी. 

09:58 AM

Rajnandgaon News: भीषण गर्मी का प्रकोप
राजनादगांव में प्रचंड गर्मी.
उत्तर से आ रही गर्म हवाओं ने बढ़ाया तापमान.
43 डिग्री पार हुआ पारा. 
29 मई तक हीट वेव का अलर्ट 

 

09:31 AM

Raipur News: लगा जुर्माना
रायपुर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली ठेका कंपनी पर 7 लाख का जुर्माना.
नगर निगम प्रशासन ने ठेका कंपनी पर लगाई पैनल्टी.
आपातकाल की स्थिति में 100 ड्राइवर तैयार रखने को कंपनी को दी हिदायत.
 नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने किया था शो कॉज नोटिस जारी.
2 दिन तक राजधानी में कचरा कलेक्शन था बाधित.
सफ़ाई कर्मचारी से मारपीट और वेतन वृद्धि को लेकर सफ़ाई कर्मचारी और ड्राइवर थे हड़ताल पर.
1 महीने में माँग पूरी करने का रामकी कंपनी के हेड ने दिया था आश्वासन.

09:08 AM

Raigarh News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई 
रायगढ़ में डीजल के अवैध भंडारण पर खरसिया पुलिस की कार्रवाई
अवैध भंडारण कर ब्रिकी की सूचना पर पुलिस ने मारी रेड. 
जब्त किया 250 लीटर अवैध डीजल. 
जिले के छोटे देवगांव का मामला

 

08:53 AM

Mahasamund News: गांजा किया गया जब्त 
महासमुंद गांजा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में 11 किलो गांजा जब्त.
थाना सिंघोड़ा क्षेत्र के एक तस्कर से 8 किलो गांजा तो थाना क्षेत्र कोमाखान से एक महिला और नाबालिक से 3 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है.
दोनों ही मामलों में एक नाबालिक के साथ एक महिला, और एक आरोपी तस्कर को पुलिस ने पकड़ा है.
जब्त किए गए गांज की कीमत 1 लाख 65 हजार रूपये बताई जा रही है. 

 

08:39 AM

Guna News: सड़क हादसा 
गुना में हुआ भीषण सड़क हादसा. 
हादसे में गई चार लोगों की जान 
चार घायलों का हो रहा है इलाज 
म्याना चौकी के पास की घटना 

08:29 AM

Surajpur News: पिता ने की हत्या
मामूली विवाद पर पिता ने की अपने ही बेटे की हत्या. 
पेड़ से लटकाकर की बेरहमी से की पिटाई. 
पुलिस ने पिता सहित दो आरोपी को लिया हिरासत में.
कोतवाली थाना क्षेत्र के पर्री इलाके की घटना. 

08:11 AM

Raipur News: नौतपा का असर 

रायपुर नौतपा का आज तीसरा दिन.
देशवासियों को भीषण गर्मी का करना होगा सामना.
प्रदेश में अधिकतम तापमान 44℃ के पार.
रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कुछ स्थानों में ग्रीष्म लहर की चेतावनी.
बेमेतरा में अधिकतम तापमान 44.1℃ किया गया दर्ज.
अंबिकापुर में 24.2℃ रहा न्यूनतम तापमान.
राजधानी में अधिकतम तापमान 43.7℃ वहीं 32.1 रहा न्यूनतम तापमान

07:32 AM

Narayanpur News: बौखलाए नक्सली 

लगातार की जा रही कार्रवाई से बौखलाए नक्सली. 
नारायणपुर में कायराना करतूत को दिया अंजाम. 
BSNL टावर को किया आग के हवाले. 
कई जगहों पर लगाए पोस्टर बैनर 

07:12 AM

Raipur News: अरुण साव का दौरा 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज तीन जिलों का करेंगे दौरा.
दुर्ग, कबीरधाम और बिलासपुर जिले का करेंगे दौरा.
दोपहर 12.30 बजे अम्लेश्वर जाएंगे उप मुख्यमंत्री साव.
प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा में होंगे शामिल.
1.30 बजे अम्लेश्वर से कबीरधाम जाएंगे साव.
कबीरधाम में भोरमदेव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे साव.
शाम 5.30 बजे बिलासपुर जिले के लिए होंगे रवाना.
स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत कर रात्रि विश्राम करेंगे साव. 

07:00 AM

CM Mohan Yadav: बिहार दौरे पर सीएम
आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे
बिहार के पाटलिपुत्रऔर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे.
सुबह 9.20 बजे वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम मलहिया मठ गढ़वा घाट पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
 दोपहर 12.30 बजे बिहार के पटना जिले के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के गांधी मैदान मानेर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर 2 बजे पटना साहित लोकसभा क्षेत्र के काला दियारा का मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर 3.40 बजे पटना साहित लोकसभा क्षेत्र में बख्तियारपुर के टेका बीघा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
शाम 4.50 बजे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

06:28 AM

Chhatarpur News: हटवाए गए लाउडस्पीकर

छतरपुर में भी CM के आदेश का दिखा असर.
दो दिन में पुलिस प्रशासन ने 120 धार्मिक स्थलो से हटवाये गए लाउडस्पीकर.
कहीं- कही पुलिस की कारवाई का हुआ विरोध.
कहीं- कहीं पर समझाईस के बाद उतरे लाउडस्पीकर.
धार्मिक स्थल के बाहर लगे टेंटो को भी सख्ती से हटवाया गया.
लगातार प्रशासन की जिले मे चल रही है कारवाई

Trending news