MP News Live Update: राजगढ़ हादसे पर CM ने जताया दुख, एमपी में आज मिल सकती है गर्मी से राहत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2275382

MP News Live Update: राजगढ़ हादसे पर CM ने जताया दुख, एमपी में आज मिल सकती है गर्मी से राहत

MP News Live Update 3 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: राजगढ़ हादसे पर CM ने जताया दुख, एमपी में आज मिल सकती है गर्मी से राहत
LIVE Blog

MP News Live Update 3 June 2024: आज 3 जून दिन सोमवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ आए देश भर में एग्जिट पोल के रूझान के मुताबिक एक बार फिर बीजेपी सत्ता में भारी बहुमत से वापसी करती दिख रही है. आज एमपी के सीएम मोहन यादव धार्मिक यात्रा से वापस प्रदेश आएंगे. इसके अलावा बीती रात राजगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. कल होने वाली मतगणना को लेकर आज निर्वाचन आयोग पीसी करेगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

03 June 2024
13:53 PM

Bilaspur News: आकाशीय बिजली का कहर
बिलासपुर में दिखा बदले मौसम का कहर 
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत.
बिजली गिरने से चार लोग हुए घायल

 

12:40 PM

Indore News: डिवाइडर में घुसी कार 
इंदौर में पार्टी कर घर जा रहे नशे में धुत कार सवार ने सिग्नल पर खड़ी कार को मारी टक्कर.
अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी कार 
कार सवार दो युवक और युवतियां हुई घायल 
मामले की जांच में जुटी विजयनगर थाना पुलिस 

11:52 AM

मतगणना को लेकर बोले पूर्व सीएम

 

10:46 AM

Ambikapur News: लगी आग 
अंबिकापुर शहर के रिहायसी इलाके में लगी आग 
स्पोर्ट्स सेंटर में लगी भीषण आग 
आग की लपटों ने बगल के घरों को लिया कब्जे में
अंबिकापुर के चोपड़ापारा की घटना 

 

10:20 AM

Raigarh News: शराब के साथ महिला गिरफ्तार
रायगढ़ में 85 पाव देशी प्लेन मदिरा के साथ महिला गिरफ्तार. 
ग्राम छोटे देवगांव में खरसिया पुलिस की कार्रवाई. 
महिला अपने घर और दुकान में बिक्री के लिए छुपा कर रखी थी शराब. 
आबकारी अधिनियम तहत की गई कार्रवाई. 

 

09:32 AM

Raipur News: जारी हुई महतारी वंदन योजना की किश्त

महतारी वंदन योजना की किश्त जारी.
महिलाओं के खातों में एक- एक हजार रुपए का इस माह का पहुंचा किश्त.
प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में डाली गई राशि.

09:15 AM

राजगढ़ हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दुख

 

09:04 AM

जीतू पटवारी ने जताया दुख
 

08:48 AM

Jagdalpur News: कुत्तो का आतंक
जगदलपुर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है.
आवारा कुत्तो के झुंड ने 2 वर्षीय मासूम पर हमला कर दिया.
कुत्ते बच्चे को 15 से 20 मीटर तक घसीट कर ले गए.
जिसकी वजह से मासूम बुरी तरह घायल हुआ है.
बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
दलपत सागर वार्ड की है घटना. 

08:28 AM

Sakuma News: सुकमा में मिला शव
गादीरास में अस्पताल के पीछे जवान का मिला शव. 
मेला के दौरान देर रात जवान की गला रेतकर की गई हत्या. 
जवान का नाम लक्ष्मण सोढ़ी बताया जा रहा. 
जवान के शव को बरामद कर पुलिस मामले की कर रही विवेचना. 
पुलिस ने की घटना की पुष्टि. 

 

07:55 AM

Raipur News: मौसम में हुआ बदलाव
रायपुर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच हुआ मौसम में बदलाव.
कई जिलों में हुई हल्की बारिश, आम जनता को मिली राहत.
जगदलपुर, सरगुजा और कोरिया जिले में हल्की बारिश.
 अन्य जिलों में लू जैसे हालात, तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा.
 मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में तापमान में हो सकती है गिरावट. 

07:38 AM

Ujjain News: दो पक्षों में विवाद
उज्जैन में दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद. 
विवाद में तीन लोग हुए घायलों
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 
लड़ाई का वीडियो भी आया सामने

 

07:23 AM

Rajgarh Accident update
राजगढ़ एक्सीडेंट अपडेट 
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से अब तक 13 लोगों की मौत. 
नशे के हालत में था ट्रक ड्राइवर. 
चश्मदीद ने दी जानकारी.
ट्रॅाली में सवार थे लगभग 45 लोग. 

06:53 AM

Raipur News: भाजपा का महायज्ञ
भाजपा का महायज्ञ आज.
 मतगणना से पहले भाजपा करेगी धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ.
400 सीट की प्राप्ति के लिए होगा महायज्ञ.
नेता व कार्यकर्ता मांगेंगे ईश्वर से आशीर्वाद.
आज सुबह 10 बजे प्राचीन काली मंदिर में होगा महा यज्ञ.
बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता होंगे शामिल. 

 

06:42 AM

Raipur News: निर्वाचन आयोग की पीसी
निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज.
मतगणना की तैयारियों पर निर्वाचन आयोग देगा जानकारी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले करेंगी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित.
दोपहर 12 बजे निर्वाचन कार्यालय में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

06:28 AM

CM ने जताया दुख

 

Trending news